Latest and Breaking News Today Live: दिल्ली के पश्चिम विहार इलाके में सरेराह एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई. पीएम करेंगे दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे का उद्घाटन, बलात्कार मामले में आसाराम दोषी, आज सजा का ऐलान...
पिछले साल 26 नवंबर को न्यूयॉर्क से नई दिल्ली जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट में एक बुजुर्ग महिला पर पेशाब करने के आरोपी शंकर मिश्रा को मंगलवार को पटियाला हाउस कोर्ट से जमानत मिल गई.
गुजरात के मोरबी पुल हादसा मामले में आरोपी ओरेवा ग्रुप के प्रबंध निदेशक जयसुख पटेल ने आखिरकार कोर्ट ने सामने सरेंडर कर दिया. बता दें कि सीजेएम कोर्ट ने जयसुख पटेल के खिलाफ वारंट जारी किया था.
बलात्कार केस में आसाराम बापू को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है. गांधीनगर सेशन कोर्ट ने सोमवार को आसाराम को दोषी पाया था और मंगलवार को सजा का ऐलान कर दिया गया.
हैदराबाद के बाद आंध्र प्रदेश की राजधानी अब अमरावती नहीं बल्कि विशाखापत्तनम होगी. दरअसल 2024 तक आंध्र को हैदराबाद छोड़ना था. पहले अमरावती को आंध्र प्रदेश की राजधानी बनाने की चर्चा थी.
आम बजट से एक दिन पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में आर्थिक सर्वेक्षण पेश कर दिया. तीन वित्त वर्ष में इस बार सबसे कम विकास दर की संभावना है.
भारतीय अर्थव्यवस्था को साल 2023 में हल्की मंदी का सामना करना पड़ सकता है. अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष यानी IMF ने मंगलवार को अनुमान जताया कि अगले वित्त वर्ष में भारतीय अर्थव्यवस्था की वृद्धि में कुछ नरमी आ सकती है और यह 6.1 फीसदी रह सकती है. यह 31 मार्च को खत्म होने जा रहे चालू वित्त वर्ष की 6.8 फीसदी की वृद्धि के मुकाबले कम है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चार फरवरी को दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के सोहना-दौसा खंड का उद्घाटन करेंगे. इसके साथ ही दिल्ली से जयपुर पहुंचने में महज दो घंटे लगेंगे.
दिल्ली के पश्चिम विहार इलाके में सरेराह एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई. यह वारदात शाम 7.30 बजे उस समय हुई, जब महिला ऑफिस से घर लौट रही थी. इलाके के सीसीटीवी भी खंगाले जा रहे हैं.