Latest and Breaking News Today Live: पीएम मोदी कर्नाटक के अपने दौरे में सोमवार को बेंगलुरु में इंडिया एनर्जी वीक 2023 का उद्घाटन करेंगे. बीजेपी के स्टार प्रचारक और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सोमवार को त्रिपुरा दो चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. दिल्ली नगर निगम के नए मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव के लिए सोमवार को सदन की बैठक होने जा रही है. यूपी में रामचरितमानस को लेकर जारी विवाद के बीच एसपी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि रामचरितमानस से किसी को शिकायत नहीं है, लेकिन जो गलत है वह गलत है. असम में बाल विवाह को लेकर जारी राज्यव्यापी कार्रवाई के तहत पुलिस ने पिछले दो दिनों में 2,250 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया है. इस मामले में अब तक 4 हजार से ज्यादा मामले दर्ज किए जा चुके हैं. अडाणी समूह के खिलाफ धोखाधड़ी और शेयरों में हेराफेरी के आरोपों को लेकर विपक्ष ने मोदी सरकार पर हमला बोला है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) के नाम पर उनकी सरकार के खिलाफ आरोप लगाए गए और लोगों को भड़काने की साजिश रची गई. कर्नाटक में HAL की फैक्ट्री का उद्घाटन करने के बाद PM मोदी ने कहा कि आज एचएएल की हेलीकॉप्टर फैक्ट्री एक गवाही के रूप में खड़ी है, जिसने एचएएल के बारे में फैलाए गए झूठ और गलत सूचना का पर्दाफाश किया है.
उत्तर प्रदेश में सोमवार से रोडवेज बसों का किराया बढ़ा दिया गया. बसों के किराये में लगभग 24 प्रतिशत की वृद्धि करने का फैसला लिया गया है. नई दरें सोमवार यानी 6 फरवरी से लागू हैं. किराया बढ़ाने का फैसला राज्य परिवहन प्राधिकरण ने लिया है.
केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने शाहरुख खान के साथ अपने रिश्ते को लेकर बड़ा खुलासा किया. TV Today के साथ बातचीत में BJP नेता ने कहा कि लोगों को शायद ये नहीं पता है कि मेरी बड़ी बेटी का नाम शाहरुख खान ने रखा है. स्मृति ईरानी ने कहा कि मेरे पति और शाहरुख खान के बीच 30 साल पुरानी दोस्ती है.
थाइलैंड के फुकेत से मॉस्को जा रही रूस की अज़ूर एयर फ्लाइट के इंजन और टायर में टेकऑफ के दौरान आग लग गई. जिसके बाद आनन फानन में टेकऑफ को रद्द कर दिया गया. इस बोइंग 767-300 ईआर विमान में 300 से अधिक यात्री और क्रू मेंबर्स के 12 सदस्य सवार थे. हादसे में किसी के घायल होने की कोई खबर नहीं है.
कर्नाटक के कुलबुर्गी से एक हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है. यहां भरे बाजार में पुलिस ने एक शख्स के पैरों पर गोली चला दी. दरअसल यहां एक सिरफिरे ने भीड़भाड़ वाले बाजार में आतंक मचाना शुरू कर दिया. हाथ में चाकू लेकर वो लोगों को डरा रहा था. तभी मौके पर पहुंची पुलिस ने उस शख्स को चाक़ू फेक कर सरेंडर करने को कहा, जब शख्स नहीं माना तो पुलिस ने उसके पैरो पर लगातार दो गोली चला दी. इस पूरी घटना का वीडियो अब इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.
BJP पर हमला बोलते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि हमारी पार्टी को एक बार किसी ने नुकसान किया जिसके साथ हम वर्ष 2017 में दोबारा साथ आए थे. लेकिन वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव के बाद जब हम लोगों ने कहा कि हमारे लोगों को तीन-चार सीट मंत्रिमंडल में दीजिएगा, इस पर उन्होंने कहा कि हमने तो कहा नहीं. विधानसभा चुनाव में भी हम लोगों के उम्मीदवारों के खिलाफ अभियान चलता रहा, लेकिन हम लोगों ने उनका समर्थन किया.
अडानी ग्रुप के खिलाफ लगे धोखाधड़ी के आरोपों पर केंद्र सरकार बैकफुट पर है और विपक्ष हमलावर है. इस बीच लोकसभा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि मोदी सरकार पूरी कोशिश करेगी कि संसद में अडानी मुद्दे पर कोई चर्चा न हो. सरकार नहीं चाहती कि अडानी के मामले पर संसद में चर्चा हो, वह डरी हुई है.
मिडिल ईस्ट के चार देश तुर्किये (पुराना नाम तुर्की), सीरिया, लेबनान और इजराइल सोमवार सुबह भूकंप से हिल गए. तुर्किये में अब तक 912 लोगों की जान चली गई है. 5385 लोगों के घायल होने की खबर है. सीरिया में 386 लोग मारे गए और 639 जख्मी हैं.
दिल्ली नगर निगम के नए मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव के लिए सोमवार को सदन की बैठक होने जा रही है. इससे पहले दो बैठकों में हंगामा हो गया, जिसके चलते चुनाव नहीं हो सका.
बीजेपी के स्टार प्रचारक और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सोमवार को त्रिपुरा के खोवाई और दक्षिण त्रिपुरा जिले के संतिर बाजार में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. इसके अलावा शाह अगरतला में एक रोड शो में शामिल होंगे.
पीएम मोदी कर्नाटक के अपने दौरे में सोमवार को बेंगलुरु में इंडिया एनर्जी वीक 2023 का उद्घाटन करेंगे. 6-8 फरवरी तक होने वाले इस आयोजन का मकसद भारत के ऊर्जा ढांचे की बढ़ती ताकत को दिखाना है.
दक्षिणपूर्वी तुर्की और सीरिया में 7.8 तीव्रता के भूकंप के झटके से कई इमारतें ढह गईं और कई लोगों के हताहत होने की भी आशंका है. शुआती खबरों में तुर्की में करीब पांच लोगों की मौत की सूचना मिली है. उत्तर पश्चिम सीरिया में विपक्ष के 'सीरियन सिविल डिफेंस' ने विद्रोहियों के कब्जे वाले क्षेत्र में स्थिति को 'विनाशकारी' बताते हुए कहा कि इमारतें ढहने से कई लोग मलबे में दब गए हैं.