Latest and Breaking News Today Live: उमेश पाल किडनैपिंग मामले में अतीक की 28 मार्च को प्रयागराज कोर्ट में पेशी है, जिसके लिए उसे गुजरात के साबरमती जेल से कड़ी सुरक्षा के बीच प्रयागराज लाया जा रहा है. देश में पांच महीने में पहली बार कोरोना मामलों में 10 गुना बढ़ोतरी देखी गई है. आंकड़ों पर गौर करें तो 149 दिन बाद 1,890 नए मामले सामने आए हैं.
राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द होने को लेकर सियासी हलचल तेज है. अब कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने राहुल गांधी की अयोग्यता पर चर्चा के लिए लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया है.
कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण आज शाम #COVID19 की तैयारियों की समीक्षा के लिए राज्यों के स्वास्थ्य सचिवों और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए एक बैठक करेंगे.
देश में पांच महीने में पहली बार कोरोना मामलों में 10 गुना बढ़ोतरी देखी गई है. आंकड़ों पर गौर करें तो 149 दिन बाद 1,890 नए मामले सामने आए हैं जो चिंता का सबब बने हैं.
उमेश पाल किडनैपिंग केस में माफिया और बाहुबली अतीक अहमद को गुजरात की साबरमती जेल से यूपी के प्रयागराज ले जाया जा रहा है. कड़ी सुरक्षा के बीच रविवार को 45 पुलिसकर्मियों की टीम अतीक को साबरमती जेल से सड़क के रास्ते निकली है. सोमवार शाम तक अतीक के प्रयागराज पहुंचने की संभावना है. अतीक की 28 मार्च को प्रयागराज कोर्ट में पेशी है.