Latest and Breaking News Today Live: तवांग में चीन और भारतीय सैनिकों में झड़प के बीच भारतीय वायु सेना चीन सीमा के पास आज से दो दिवसीय युद्धाभ्यास करेगी. युद्धाभ्यास में राफेल और सुखोई-30 जैसे फाइटर जेट आसमान में गरजेंगे. UNSC में एस जयशंकर चीन और पाकिस्तान पर परोक्ष रूप से हमला किया है. UN हेडक्वार्टर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की मूर्ति का अनावरण किया गया. पश्चिम बंगाल के आसनसोल में बुधवार को बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी के कंबल वितरण कार्यक्रम में भगदड़ मच गई. हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए. फीफा वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल में फ्रांस ने मोरक्को को 2-0 से हरा कर लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंच गया है. फाइनल में फ्रांस का मुकाबला अर्जेंटीना से होगा.
पश्चिम बंगाल के कोलकाता में गुरुवार को 28वें कोलकाता अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अमिताभ बच्चन को भारत रत्न (Bharat Ratna) देने की मांग की.
भारत ने परमाणु-सक्षम अग्नि V बैलिस्टिक मिसाइल का रात में सफल परीक्षण किया. ये मिसाइल 5000 किमी से अधिक की दूरी के लक्ष्य को भेद सकती है.
नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने एक बार फिर कश्मीर फाइल्स फिल्म पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया में कश्मीरियों को अपमानित करने की कोशिश की जा रही है.
भगौड़े नीरव मोदी की मुश्किलें बढ़ गई हैं. अब वह भारत में अपने प्रत्यर्पण के खिलाफ ब्रिटेन की सुप्रीम कोर्ट नहीं जा सकेगा. गुरुवार को लंदन हाईकोर्ट ने नीरव मोदी को सुप्रीम कोर्ट में अपील की राहत देने से इनकार कर दिया.
दिल्ली की आबकारी नीति सुर्ख़ियों में है, बुधवार को शराब नीति में मामले नामजद सातों आरोपियों को CBI कोर्ट ने समन भेजा गया है. इस मामले में 3 जनवरी को अगली सुनवाई होगी.
भारत-बांग्लादेश टेस्ट के दूसरे दिन के अंत में बांग्लादेश का स्कोर 133/8 रहा. कुलदीप ने 4 तो सिराज ने 3 विकेट चटकाए. पहली पारी में भारत ने 404 रन बनाए हैं.
उत्तर प्रदेश के बांदा जेल में बंद बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी को 16 साल पुराने गैंगस्टर मामले में 10 साल की सजा सुनाई गई. कोर्ट ने गुरुवार को ही उन्हें दोषी ठहराया था.