Latest and Breaking News Today Live: तुर्की और सीरिया में सोमवार को आए 7.8 की तीव्रता के शक्तिशाली भूकंप में 2900 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई, जबकि 14 हजार से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. बीजेपी संसदीय दल की मंगलवार को अहम बैठक होने वाली है. बैठक में बजट और सदन में विपक्ष के हंगामे के बीच कार्यवाही सुचारू ढंग से चलाने की रणनीति पर चर्चा होगा. पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के नाम पर उनकी सरकार के खिलाफ आरोप लगाए गए और लोगों को भड़काने की साजिश रची गई. पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने हमारा संविधान एक धर्मनिरपेक्ष लोकतांत्रिक देश के रूप में भारत की नींव रखता है, इसकी रक्षा के लिए मैं अपनी आखिरी सांस तक लड़ूंगी. महाराष्ट्र कांग्रेस के सीनियर नेता बालासाहेब थोराट ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले के साथ काम करने में असमर्थता जताई है. सुप्रीम कोर्ट ने नफरती भाषण को लेकर सख्त टिप्पणी की. कोर्ट ने कहा कि भारत जैसे एक धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र में धर्म के आधार पर नफरत की भावना से किए जाने वाले अपराधों के लिए कोई गुंजाइश नहीं है.
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी की पहली तस्वीरें सामने आ गई हैं. दोनों को खूबसूरत लुक्स में देखा जा सकता है.
तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोगन (President Erdogan)ने बड़े पैमाने पर भूकंप से प्रभावित इलाकों में 3 महीने की इमरजेंसी(State of emergency) की घोषणा की है. बता दें कि तुर्की और सीरिया में विनाशकारी भूकंप से मरने वालों की संख्या 5,100 से अधिक हो गई है.
पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा, राहुल गांधी ने लोकसभा जो कुछ कहा वो बेहद शर्मनाक था. उनके सारे आरोप बेबुनियाद हैं. हम उम्मीद कर रहे थे कि राष्ट्रपति के अभिभाषण को लेकर हो रही चर्चा के दौरान राहुल गांधी मर्यादा का ख्याल रखेंगे लेकिन उन्होंने जिस बेशर्मी के साथ आरोप लगाए हैं, इस कारण जरूरी हो जाता है कि उनके और उनके परिवार की सच्चाई भी सामने लाई जाए. "
स्टार जोड़ी सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी शादी के बंधन में बंध गए हैं. इस जोड़े ने अपने परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में शादी की रस्में निभाईं. दोनों एक साल से ज्यादा वक्त से एक दूसरे को डेट कर रहे थे. करण जौहर, शाहिद कपूर और ईशा अंबानी समेत कई स्टार्स ने दोनों की शादी में शिरकत की.
दिल्ली के बहुचर्चित श्रद्धा मर्डर केस में आरोपी आफताब पूनावाला का कबूलनामा सामने आया है. आरोपी ने इसमें बताया कि उसने कई हड्डियों को ग्राइंडर में पीसकर उसके पाउडर को सड़क पर फेंका था.