महाराष्ट्र के नासिक में शुक्रवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया. हादसे के बाद बस आग का गोला बन गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इस हादसे में 11 लोगों की मौत हो गयी है. ये बस औरंगाबाद से नासिक जा रही थी. प्रधानमंत्री मोदी ने घटना पर दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपए देने की घोषणा की है. महाराष्ट्र के सीएम शिंदे ने घटना पर शोक व्यक्त किया और मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपए देने की घोषणा की. स्थानीय लोगों के मुताबिक शुरुआती तौर पर हादसे में 11 लोगों की मौत हो गयी. फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाई और पुलिस के साथ मिलकर यात्रियों को बस से निकाला. हादसे में कई यात्री घायल हुए हैं. गंभीर रूप से घायल यात्रियों को अस्पताल ले जाया गया है. जानकारों के मुताबिक मृतकों की संख्या बढ़ सकती है.
उत्तर प्रदेश: बलरामपुर में भारी बारिश के बाद बाढ़ जैसे हालात बने। कई घर पानी में डूबे। SP राजेश सक्सेना ने कहा, "पानी में काफी बढ़ोत्तरी है। NDRF की टीमें आ रही हैं। राहत बचाव कार्य जारी है।"
उत्तरकाशी में आए हिमस्खलन में लापता 27 पर्वतारोहियों के शव मिले, 2 अभी भी लापता
दिल्ली: चुनाव आयोग का बड़ा फैसला, शिवसेना के चुनाव चिह्न धनुष-बाण को किया फ्रीज
नौकरी घोटाला मामला में तेजस्वी यादव के निजी सचिव से CBI ने पूछताछ की
एक परिवार को एक 2.1 किलो की बच्ची कचरे के डब्बे में मिली थी। पुलिस और जिस परिवार को बच्ची मिली वे बच्ची को लेकर आए थे। बच्ची भीगी हुई थी, उसका तापमान बहुत कम था। हमने बच्ची को NICU में भर्ती किया है: डॉ. श्रद्धा जोशी, सलाहकार नियोनेटोलॉजी, फोर्टिस अस्पताल, वसंत कुंज, दिल्ली
गुजरात में सातवीं बार भाजपा की सरकार बनेगी। दो तिहाई से ज्यादा बहुमत पार्टी को मिलेगा। गुजरात की जनता को हमारे नेतृत्व पर भरोसा है। AAP की गुजरात में स्वीकृति नहीं है। AAP के वादों में जनता का भरोसा नहीं है: गुजरात चुनाव पर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी, राजकोट
जोधपुर में सिलेंडर फटने से चार लोगों की मौत, 16 बुरी तरह झुलसे
गुवाहाटी (असम): केंद्रीय मंत्री अमित शाह, असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा, केंद्रीय मंत्री जी.किशन रेड्डी और सभी पूर्वोत्तर राज्यों के पुलिस महानिदेशक ड्रग तस्करी एवं राष्ट्रीय सुरक्षा पर क्षेत्रीय बैठक में शामिल हुए।
गुजरात में पाकिस्तानी नाव पकड़ी गई है, जिसमें 350 करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त की गई है
महाराष्ट्र: मुंबई के न्यू तिलक नगर इलाके में एक रिहायशी इमारत में आग लग गई। दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। मुंबई फायर ब्रिगेड ने बताया, "दोपहर करीब 2:43 बजे आग लगने की सूचना मिली और इस घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।"
बिहार के बगहा में आदमखोर बाघ को मारी गई गोली, अबतक 9 लोगों को बना चुका था निवाला
भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एक बार फिर बीजेपी और वीर सावरकर पर निशाना साधा है. उनका कहना है कि सावरकर ने अंग्रेजों के लिए काम किया. राहुल ने कहा कि उनके लिए सभी राज्य समान हैं. कांग्रेस ने अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई लड़ी. राहुल ने कहा कि हम हर तरह के नफरत के खिलाफ हैं. हमारी पार्टी संविधान में विश्वास करती है.
भारतीय वायुसेना (IAF) अमेरिका, चीन और रूस के बाद दुनिया की चौथी सबसे बड़ी वायुसेना है. वायुसेना दिवस 8 अक्टूबर को मनाया जाता है और इस साल इस दिन की 90वीं वर्षगांठ है. इस बार इंडियन एयरफोर्स की परेड और फ्लाई पास्ट का आयोजन चंडीगढ़ में हो रहा है.
राष्ट्रपति मुर्मू ने महाराष्ट्र में हुए बस हादसे पर गहरा दुख जताया है. उन्होने ट्वीट कर लिखा है कि नासिक में बस में आग लगने से कई लोगों की मृत्यु होने के समाचार से मुझे बहुत दुःख हुआ है। इस दुर्घटना में, अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति मैं गहन शोक-संवेदनाएं व्यक्त करती हूं। मैं घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं।
दिल्ली से महाराष्ट्र तक झमाझम बारिश से सड़कों पर जलजमाव की स्थिति है. अक्टूबर महीने में भी देश के कई हिस्सों में बारिश का दौर जारी है. यूपी में भी मौसम का मिजाज बदला हुआ है. IMD के मुताबिक, आने वाले 2-3 दिनों में भारी बारिश का दौर जारी रहेगा. दिल्ली एनसीआर में पिछले तीन दिनों से बारिश का दौर जारी है. देर रात से हो रही लगातार बारिश की वजह से दिल्ली, नोएडा और गुरुग्राम में कई जगहों पर पानी जम गया है और सड़कों पर जाम लग रहा है. गुरुग्राम में एक पानी जमी सड़क पर करंट लगने से एक व्यक्ति की कल मौत हो गयी. दरअसल बिजली का तार टूट कर वहां गिर गया था.
मंहगाई से परेशान आम जनता को त्यौहारों के सीजन में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. दिवाली से पहले आम लोगों को महंगाई का एक बड़ा झटका लगा है, दिल्ली एनसीआर को गैस सप्लाई करने वाली कंपनी IGL इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने सीएनजी के दाम 3 रुपये प्रति किलो बढ़ा दिए हैं तो वहीं PNG के दाम में भी 3 रुपये की बढ़ोतरी की है. सीएनबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर में नई कीमत 8 अक्टूबर यानी आज सुबह 6 बजे से लागू हो गई हैं