Latest and Breaking News Today Live: आज अगर लोकसभा चुनाव होते हैं, तो एक बार फिर से केंद्र में एनडीए सरकार बन सकती है. पीएम आज छात्रों संग 'परीक्षा पे चर्चा' करने वाले हैं. राजस्थान में इस साल के आखिरी में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सीएम अशोक गहलोत ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिये हैं. बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री को लेकर दिल्ली की जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में जबरदस्त बवाल चल रहा है. सुकेश के खिलाफ सप्लीमेंट्री चार्जशीट में EOW ने खुलासे किए हैं. हार्दिक पांड्या की कप्तानी में भारतीय टीम शुक्रवार को तीन मैचों की सीरीज के पहले टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में न्यूजीलैंड से भिड़ेगी.
न्यूजीलैंड ने पहले टी-20 इंटरनेशनल मैच में भारतीय टीम को 21 रनों से हराया. कीवी टीम से मिले 177 रनों के टारगेट के जवाब में हार्दिक की युवा ब्रिगेड 9 विकेट खोकर 155 रन ही बना सकी.
पीएम मोदी शनिवार को बीजेपी के लिए भीलवाड़ा में मेगा रैली करने जा रहे हैं.इस बीच सूबे के सीएम अशोक गहलोत ने बड़ा दांव खेलते हुए भगवान श्री देवनारायण जयंती पर राज्य में राजकीय अवकाश घोषित कर दिया गया है
राजधानी दिल्ली में फिर से कंझावला जैसा ही हिट, रन और ड्रैग का मामला सामने आया है. वीडियो में दिख रहा है कि एक्सीडेंट के बाद स्कूटी सवार एक शख्स गिर गया, जबकि दूसरा कार की बोनट और विंड शील्ड में फंस गया. करीब 350 मीटर तक कार ने युवक को घसीटा.
बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री को लेकर दिल्ली यूनिवर्सिटी में हंगामा हो रहा है. पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे छात्रों को हिरासत में लिया है.
दिल्ली यूनिवर्सिटी में BBC डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग को लेकर विवाद छिड़ गया है. यूनिवर्सिटी में आर्ट्स फैकल्टी के बाहर बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मी तैनात हो गए हैं और प्रदर्शनकारी छात्रों को हिरासत में ले लिया गया है. फैकल्टी के बाहर धारा 144 लागू कर दी गई है.
दिल्ली की 4 यूनिवर्सिटी में BBC डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग को लेकर विवाद जारी है. अंबेडकर यूनिवर्सिटी में डॉक्यूमेंट्री स्क्रीनिंग से ठीक पहले बिजली काट दी गई. लेफ्ट छात्र संगठनों ने अथॉरिटी के खिलाफ आजादी के नारे लगाए. वहीं इन छात्रों के विरोध में अन्य छात्र संगठनों ने जय श्री राम के नारे लगाए.
कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा कश्मीर पहुंच चुकी है. ऐसे में कांग्रेस ने ये आरोप लगाया है कि कश्मीर पहुंचते ही राहुल को दी जाने वाली सुरक्षा हटा ली गई है.राहुल गांधी ने खुद इस बात का जिक्र एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया.
जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष कुशवाहा ने नीतीश के बयानों पर जोरदार पलटवार किया. उन्होंने कहा कि मैं नीतीश या किसी के कहने से जेडीयू छोड़कर नहीं जाऊंगा. जेडीयू को बचाने की लड़ाई लड़ेंगे.
हिंदी सिनेमा के मशहूर एक्टर अन्नू कपूर की तबीयत बिगड़ने के बाद 26 जनवरी को दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है.