Latest and Breaking News Today Live: 'जासूसी बैलून' को गिराए जाने को लेकर चीन ने अमेरिका को चेतावनी जारी की है. नागालैंड चुनाव को लेकर कांग्रेस ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की. शाहरुख खान की सुपरहिट फिल्म पठान को लेकर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मैं फिल्म नहीं देखता, न ही मेरे पास इतना वक्त होता है. लेकिन मैं कलाकारों और साहित्यकारों का पूरा सम्मान करता हूं. दिल्ली की शराब घोटाला मामले को लेकर कांग्रेस ने सीएम अरविंद केजरीवाल पर जमकर हमला बोला है. पार्टी नेता अजय माकन कहा कि आप ने शराब घोटाले के पैसे का इस्तेमाल गोवा चुनाव में कांग्रेस को हराने को लिए किया. मध्य प्रदेश में इस साल के आखिरी में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने सूबे की सभी 230 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. कोरोना महामारी से लड़ने में वैक्सीन का बूस्टर शॉट डबल डोज की तुलना में ज्याद असरदार है.
उत्तर प्रदेश: AIMPLB ने बैठक में UCC पर प्रस्ताव पारित कर इसके कार्यान्वयन को "अनावश्यक" माना और साथ ही इस बात पर जोर दिया गया कि 1991 के पूजा स्थल अधिनियम को "बनाए रखा और अच्छी तरह से लागू" किया जाना चाहिए। इस में धर्मांतरण के मुद्दे पर धर्म की स्वतंत्रता पर भी जोर दिया है।
पाकिस्तान के क्वेटा में एक प्रदर्शनी मैच के दौरान स्टेडियम के पास आतंकी हमला हो गया. विस्फोट के बाद मैच खेल रहे बाबर आजम और शाहिद अफ्रीदी समेत कई क्रिकेटर्स को सुरक्षित निकाला गया.
बिहार: सीएम नीतीश कुमार की कटिहार में समाधान यात्रा में बवाल, भीड़ ने किया हंगामा
अमेरिका ने शनिवार दोपहर दक्षिण कैरोलाइना तट पर अटलांटिक महासागर में चीन के 'जासूसी गुब्बारे' को मार गिराया. इस कार्रवाई से चीन बुरी तरह तिलमिला गया है. चीन ने अमेरिकी कार्रवाई पर आपत्ति जताते हुए अंजाम भुगतने की धमकी दी है.
अमेरिका ने पिछले कुछ दिनों से अपनी सीमा में उड़ रहे चीन के 'जासूसी गुब्बारे' को मार गिराया है. राष्ट्रपति जो बाइडेन के आदेश के बाद अमेरिकी सेना के विमान ने समुद्र के ऊपर इस गुब्बारे को गिरा दिया, और अब अमेरिकी सैनिक मलबा इकट्ठा करने में जुटे हैं. न्यूज एजेंसी एपी के मुताबिक, इस गुब्बारे को गिराने से पहले आसपास के तीन एयरपोर्ट और एयरस्पेस को बंद करवा दिया गया था. राष्ट्रपति बाइडेन ने शनिवार को ही पत्रकारों को बताया था कि हम इस गुब्बारे को गिराने जा रहे हैं.