दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी नेता मनीष सिसोदिया को शराब नीति मामले में सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया. इससे पहले आम आदमी पार्टी ने सड़कों पर शक्ति प्रदर्शन किया है. हाथों में तख्तियां लेकर आम आदमी के कार्यकर्ता दिल्ली की सड़कों पर निकल गए और जमकर नारेबाजी की. पूछताछ से पहले मनीष सिसोदिया राजघाट गए और बापू को श्रद्धांजलि दी
उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में कथित रूप से दहेज की मांग पूरी न होने पर विवाहिता को ‘तीन तलाक’ दिए जाने का मामला सामने आया है. साथ ही महिला को उसकी सात महीने की बच्ची के साथ घर से बाहर निकाल दिया. पति ने लौटने पर जान से मारने की धमकी भी दी. पुलिस ने इस मामले में रविवार को 13 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. महिला का आरोप है कि 22 फरवरी को उसके पति जावेद शेख ने उसे फोन पर ‘तीन तलाक’ दे दी है.
बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि आज हम दिल्ली के शिक्षा मंत्री की नहीं आबकारी मंत्री की बात करेंगे. सिसोदिया ने शराब घोटाला किया है. घोटाले में कमीशनखोरी की बदबू आ रही है. हमने कई बार सिसोदिया से सवाल पूछे, लेकिन वे कुछ नहीं बोले.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपनी पत्नी के साथ दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर पर पहुंचे हैं.
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को CBI ने गिरफ्तार कर लिया. शराब घोटाला मामले में CBI ने 8 घंटे की लंबी पूछताछ के बाद सिसोदिया को गिरफ्तार किया. मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी पर सीबीआई का कहना है कि पूछताछ के दौरान मनीष सिसोदिया सहयोग नहीं कर रहे थे.
इटली के कैलाब्रिया कोस्ट के पास एक नाव डूब गई. इस घटना में एक नवजात बच्चे समेत 33 शरणार्थियों की मौत हो गई. ये शरणार्थी पाकिस्तान, अफगानिस्तान और इराक के बताए जा रहे हैं.
तमिलनाडु के तिरुपुर जिले में एक ट्रक के मालगाड़ी से टकरा जाने से 5 लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना उस समय हुई जब करीब 35 व्यक्ति कोडुमुडी से अपने गांव लौट रहे थे.
गुजरात में रविवार दोपहर को भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4.3 मापी गई है. भूकंप का केंद्र गुजरात का राजकोट रहा.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को कहा कि सच सामने आने तक पार्टी गौतम अडाणी के बारे में सवाल पूछती रहेगी. उन्होंने संसद में उद्योगपति का समर्थन करने के लिये भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को भी आड़े हाथों लिया.
दिल्ली के विपिन गार्डन में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक युवक ने अपनी पत्नी और दो बेटों की हत्या कर दी. युवक का नाम राजेश है और वह 38 साल का है. युवक अपने परिवार की हत्या करने के बाद खुद की कलाई भी काट ली. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया. फिलहाल उसका इलाज जारी है.
यूपी के महोबा से एक बेहद डरावनी तस्वीर सामने आई है. यहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने 2 स्कूटी सवार को कुचल दिया. ट्रक में फंसी स्कूटी और बच्चे को ड्राइवर ने एक किलोमीटर तक घसीटता ले गया. इस सड़क हादसे में दादा पोते की मौत हो गई. स्थानीय लोगों द्वारा ट्रक पर पत्थर फेंके जाने पर चालक ने ट्रक रोका. तब तक मासूम की मौत हो चुकी थी.