Latest and Breaking News Today Live: रामनवमी के दिन इंदौर के बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर (Bileshwar Mahadev Jhulelal Mandir) में बड़ा हादसा हो गया. मंदिर में बावड़ी की छत धंसने से करीब 25 लोग उसमें गिर गए थे. हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई है. बावड़ी 40 फीट गहरी है.
कोरोना मामलों में एक बार फिर तेजी से उछाल देखने को मिल रहा है, बुधवार को देशभर में 3,016 नए मामले सामने आए हैं. संक्रमण दर बढ़कर 13.89 पहुंच गया है. भारत की जी 20 अध्यक्षता के तहत दूसरी “जी20 शेरपाओं” की बैठक आज से शुरू हो रही है.
दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 295 #COVID19 मामले सामने आए और 169 लोग बीमारी से ठीक हुए. इस दौरान किसी की भी मौत बीमारी से नहीं हुई. राज्य में ऐक्टिव केस 932.
YouTuber मनीष कश्यप को तमिलनाडु में मदुरै कोर्ट के सामने पेश किया गया. मनीष को एक बिहार के प्रवासी मजदूरों पर तमिलनाडु में "हमले किए जाने" के फर्जी वीडियो पोस्ट करने के लिए साइबर क्राइम पुलिस ने गिरफ्तार किया था
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना जिले के मोकामा के मेकरा में गंगा नदी में डूबकर जान गंवाने वाले तीन लोगों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की.
केंद्र ने भारत में पाकिस्तान सरकार के ट्विटर अकाउंट को ब्लॉक कर दिया है. खबरों के मुताबिक, भारत सरकार की ओर से मांग के बाद ट्विटर ने ये कदम उठाया. हालांकि, ये पहली बार नहीं बल्कि तीसरी बार है जब पाकिस्तान सरकार के ट्विटर अकाउंट को भारत में बैन कर दिया गया है.
दिल्ली : पीएम नरेंद्र मोदी नए संसद भवन का औचक निरीक्षण करने पहुंचे. उन्होंने एक घंटे से अधिक समय में संसद के दोनों सदनों अवलोकन किया और अलग अलग कार्यों का निरीक्षण किया.
इंदौर, मध्य प्रदेश: मंदिर की बावड़ी में गिरने से लोगों की मौत पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने जताया शोक. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की.
अमृतपाल की अवैध हिरासत को लेकर दाखिल याचिका पर सुनवाई के दौरान पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने कहा कि पंजाब में सैकड़ों थाने हैं और हम हर थाने की सीसीटीवी जांच का आदेश नहीं दे सकते. अगर याचिकाकर्ता को पता है कि अमृतपाल कहां है तो बताए, तब हम उसे पेश करने के लिए वारंट ऑफिसर नियुक्त कर देंगे.
रायपुर : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल हनुमान महापथ समिति ( Hanuman Mahapath Samiti) एवं लाइफ मैनेजमेंट ग्रुप रायपुर द्वारा बलवीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम (Balveer Singh Juneja Indoor Stadium) परिसर में आयोजित हनुमान चालीसा महापथ कार्यक्रम में शामिल हुए.
दिल्ली में PM नरेंद्र मोदी ने ऑस्कर विजेता 'The Elephant Whisperers' की प्रोड्यूसर गुनीत मोंगा और डायरेक्टर कार्तिकी गोंजाल्विस से मुलाकात की. उन्होंने ट्वीट किया, 'The Elephant Whisperers' की सिनेमाई प्रतिभा और सफलता ने दुनिया का ध्यान खींचा है. आज मुझे ब्रिलियंट टीम से मिलने का मौका मिला. इन्होंने भारत को गौरवान्वित किया है.'
Stepwell collapse at Indore temple : इंदौर के मंदिर में बावड़ी गिरी, हादसे में 13 लोगों की मौत. मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा- 11 शव बरामद किए गए हैं. बचाए गए 19 लोगों में से दो की मौत हो गई. इस तरह कुल 13 लोगों की मौत हो गई. घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं.
कोरोना मामले एक बार फिर तेजी से उछाल देखने को मिल हैं. बुधवार को 300 नए मामले सामने आए हैं. संक्रमण दर बढ़कर 13.89 पहुंच गया है. वहीं, दिल्ली की बात करें तो यहां कोरोना के 506 एक्टिव केस हैं, इनमें से 452 होम आइसोलेशन व 54 लोग अस्पताल में भर्ती हैं.
गुजरात में वडोदरा में रामनवमी शोभा यात्रा के दौरान एक मस्जिद के सामने स्थिति थोड़ी तनावपूर्ण हो गई. DCP यशपाल जगनिया ने कहा- कोई मुद्दा नहीं था. इलाके में शांति कायम है. लोगों को उनके घर भेज दिया गया है. कोई घायल नहीं हुआ है. पुलिस तैनात है शोभा यात्रा आगे बढ़ गई है. कोई तोड़फोड़ नहीं हुई.
केरल के कोट्टायम में कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा- नरेंद्र मोदी, कांग्रेस और राहुल गांधी को डरा नहीं पाएंगे. यह लड़ाई गलत कृत्यों, भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने की आजादी की लड़ाई है और राहुल गांधी इसका नेतृत्व कर रहे हैं. यह उन्हें बर्बाद करने की कोशिश कर रही ताकतों को खत्म करने की लड़ाई है. कांग्रेस और पूरा विपक्ष इस लड़ाई को अंजाम देगा.
COVID-19: महाराष्ट्र में आज 694 नए मामले सामने आए. हालांकि इस दिन कोविड से कोई मौत नहीं हुई. ऐक्टिव केस 3,016 हैं.