Latest and Breaking News Live Today: खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने पहलवानों को बातचीत के लिए बुलाया है. पीएम मोदी ने अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित करने का संयुक्त राज्य अमेरिका का निमंत्रण स्वीकार कर लिया है. दिल्ली के जामिया नगर में एक लकड़ी के बक्से में दो लापता बच्चों के शव मिला है.
ओडिशा के बालासोर में हुए हादसे के कुछ दिन बाद ही यहां एक और बड़ा हादसा हो गया. ओडिशा के जाजपुर क्योंझर रोड रेलवे स्टेशन पर बुधवार को एक मालगाड़ी से कटकर कम से कम 6 मजदूरों की मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. दरअसल मजदूरों ने भारी बारिश से बचने के लिए खड़ी हुई मालगाड़ी के नीचे शरण ली थी कि तभी अचानक बिना इंजन के मालगाड़ी चल पड़ी और मजदूरों को उसके नीचे से निकलने का मौका नहीं मिला.
बता दें यह घटना ओडिशा के बालासोर जिले में भीषण रेल हादसे के 5 दिन बाद हुई, जिसमें 288 लोगों की मौत हो गई थी और हजारों लोग घायल हैं.
जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय कैंपस में नशे में धुत कुछ लोग अपनी कार में घुसे और दो छात्रों के अपहरण करने की कोशिश की गई. यह आरोप जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ के सदस्यों ने लगाई है. पुलिस के मुताबिक यह घटना मंगलवार रात की है. जेएनयू के छात्रों से हमले के संबंध में छेड़छाड़ और अपहरण करने की कोशिश से जुड़ी दो शिकायतें मिली हैं. इस मामले में दिल्ली पुलिस ने दो केस दर्ज किए हैं.
पुलिस ने कहा कि दोनों मामलों के आरोपी और घटना में इस्तेमाल किया गया वाहन एक ही है और मामले की जांच जारी है.
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज कराने वाले वकील की गोली मारकर हत्या कर दी गई है.
भारत के लोकतंत्र को लेकर आए व्हाइट हाउस का बयान के बाद बीजेपी कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर हमलावर हो गई है, जो फिलहाल अमेरिका के दौरे पर भारत के लोकंतत्र और मोदी सरकार पर लगातार हमला कर रहे हैं. बीजेपी प्रवक्ता सैयद जफर इस्लाम ने कहा कि व्हाइट हाउस का बयान 'कांग्रेस के युवराज पर 'जोरदार तमाचा' है.
पीएम मोदी ने अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित करने का संयुक्त राज्य अमेरिका का निमंत्रण स्वीकार कर लिया है. 22 जून को दूसरी बार पीएम मोदी अमेरिकी कांग्रेस की संयुक्त सभा को संबोधित करेंगे.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव से लखनऊ में मुलाकात करेंगे. बताया जा रहा है कि ये मुलाकात राजधानी में ट्रांसफर और पोस्टिंग पर केंद्र के द्वारा लाए गए अध्यादेश के खिलाफ समर्थन जुटाने की कोशिश है.