Latest and Breaking News Live Today: दिल्ली के जंतर मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों ने पुलिस के बल प्रयोग के बाद कहा है कि जब तक इंसाफ नहीं मिलेगा वे वापस नहीं लौटेंगे. इस बीच पुलिस ने उन पर गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर लिया है. दूसरी तरफ मणिपुर में एक बार फिर हिंसा भड़क गई है. ताजा हिंसा में एक पुलिसकर्मी सहित 5 लोगों की मौत हुई है. ऐसी तमाम ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
दिल्ली-एनसीआर में मौसम ने फिर से करवट ली है. मौसम विभाग ने तेज हवाओं के साथ बारिश के आसार जताए हैं. मौसम ने बताया कि दिल्ली में 4 जून तक 'लू' की स्थिति लौटने की संभावना नहीं है. सोमवार को उत्तर प्रदेश, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश में जमकर बारिश हुई. शिमला में भारी बारिश के साथ ओले भी पड़े है. मौसम विभाग ने 30 मई को दिल्ली, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में बारिश और ओलावृष्टि की संभावना जताई है. मौसम विभाग ने हरियाणा के 16 जिलों में ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है.
मैसूर के के टी नरसीपुरा तालुक में सोमवार को एक कार तथा निजी बस की टक्कर में 10 लोगों की मौत हो गई और कम से कम तीन लोग घायल हो गए. घटना कोल्लेगला-टी नरसीपुरा मुख्य मार्ग पर कुरुबुरु गांव के पास हुई. सूत्रों के अनुसार, दोनों वाहनों के बीच सीधी टक्कर होने से कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है. घायलों को इलाज के लिए विभिन्न अस्पतालों में ले जाया गया है.
दिल्ली में नाबालिग की बेरहमी से हत्या करने वाला आरोपी साहिल गिरफ्तार, गर्लफ्रेंड पर चाकू से किए थे 20 वार
भारत ने अंतरिक्ष के क्षेत्र में एक और छलांग लगाई है. इसरो ने सोमवार सुबह 10 बजकर 42 मिनट पर अपने अगली पीढ़ी के नेविगेशन सैटेलाइट NVS-1 को लॉन्च किया. 2232 किलोग्राम वजन वाला यह उपग्रह NavIC सीरिज का हिस्सा है. इसका उद्देश्य निगरानी और नेविगेशन क्षमता प्रदान करना है. इस उपग्रह की मदद से GPS सेक्टर में क्रांति आएगी.
मणिपुर में एक बार फिर हिंसा भड़क गई है. रविवार को मणिपुर में ताजा हिंसा भड़कने के बाद एक पुलिसकर्मी सहित कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई और 12 अन्य घायल हो गए.
दिल्ली पुलिस ने पहलवानों पर गंभीर धाराओं में केस (Case against wrestlers under serious sections) दर्ज कर लिया है. पुलिस ने पहलवानों के खिलाफ दंगा (riot) करने, गैरकानूनी जमावड़ा करने, ड्यूटी के दौरान पुलिस के काम में बाधा डालने के आरोप में केस दर्ज किया है,
दिल्ली-एनसीआर में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल गया है. रविवार रात को कई इलाकों में झमाझम बारिश ने पारे के तेवर कम कर दिए हैं. वैसे मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली-NCR के अलावा हिमाचल, उत्तराखंड और हरियाणा के कई इलकों में सोमवार और मंगलवार को बारिश होगी.
कर्नाटक में मुख्यमंत्री सिद्धारमैया कैबिनेट में मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा हो गया है. सीएम सिद्धारमैया खुद ही वित्त मंत्रालय संभालेंगे.वहीं डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार को मेजर एंड मीडियम सिंचाई और बेंगलुरु सिटी डेवलेपमेंट विभाग मिला है.
बिहार में अगले महीने होने वाली विपक्षी दलों की बैठक में कांग्रेस शामिल होगी. इसकी पुष्टि लोकसभा में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने की है. अधीर रंजन ने कहा, "एक बार विपक्ष एकजुट हो जाए तो पीएम मोदी को चुनाव में हराने का मौका मिल जाएगा.
भारतीय पहलवान कविता देवी की पहचान दुनिया में एक ऐसे शख्स के तौर पर होती है, जिन्होंने पहली भारतीय महिला रेसलर के रूप में WWE में हिस्सा लिया. इन्हीं कविता देवी पर एक अब एक बायोपिक बनाने की तैयारी हो रही है.
बारिश के चलते चैन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाने वाला आईपीएल 2023 का फाइनल मुकाबला नहीं खेला जा सका. आईपीएल 2023 के लिए रिजर्व डे रखा गया है. ऐसे में इस मुकाबले को सोमवार के लिए शिफ्ट कर दिया गया है.