Breaking News Today in Hindi LIVE: देश-दुनिया की बड़ी खबरें, पढ़ें 5 फरवरी की ब्रेकिंग न्यूज़ 

Updated : Feb 05, 2024 20:58 IST

शंकर महादेवन, जाकिर हुसैन समेत चार संगीतकारों ने जीते ग्रैमी पुरस्कार, चिली के जंगल में आग लगने से 99 लोगों की मौत, झारखंड में चंपई सरकार को मिला विश्वास मत, लोकसभा में पीएम मोदी का भाषण सहित देश-दुनिया की हर छोटी बड़ी खबरों के लिए बने रहें Editorji के साथ... 

Feb 05, 2024 20:57 IST

दिल्ली सरकार ने ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए मुफ्त बस यात्रा शुरू करने का फैसला

Feb 05, 2024 20:53 IST

राहुल से डरते हैं प्रधानमंत्री मोदी- शिवकुमार

Feb 05, 2024 19:49 IST

पीएम के लोकसभा में भाषण पर सांसद दानिश अली की प्रतिक्रिया

Feb 05, 2024 19:48 IST

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का बयान

Feb 05, 2024 19:47 IST

सांसद चिराग पासवान की प्रतिक्रिया

Feb 05, 2024 19:45 IST

पीएम मोदी के भाषण पर कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई का बयान

Feb 05, 2024 19:42 IST

पीएम मोदी के भाषण पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर की प्रतिक्रिया

Feb 05, 2024 18:52 IST

हम कामदार हैं और वो नामदार- पीएम

पीएम मोदी ने कहा कि " हमें पता है हम कामदार हैं और वो नामदार..कामदार को हमेशा नामदार से सुननी पड़ती है और आज भी हमें सुननी पड़ रही है"

Feb 05, 2024 18:52 IST

विपक्ष को साथ आने का पीएम ने किया आह्वान

हमारे लिए नेशन फस्ट है. भारत के जीवन में बड़ा अवसर आया है. राजनीति अपनी जगह है. देश से बड़ा कोई नहीं. इसलिए आइये कंधे से कंधा मिलाकर साथ चलें. मैं आपका सहयोग चाहता हूं देश के 140 करोड़ लोगों को समृद्ध बनाने के लिए .. अगर आप पत्थर फिर भी मारेंगे तो हर पत्थर को देश के विकसित बनाने की नींव में लगा दूंगा. 

Feb 05, 2024 18:45 IST

किसानों के लिए पीएम मोदी का ऐलान

Feb 05, 2024 18:43 IST

भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई चलती रहेगी, जिसने लूटा है उन्हें लौटाना पड़ेगा- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई चलती रहेगी, जिसने लूटा है उन्हें लौटाना पड़ेगा

Feb 05, 2024 18:41 IST

10 करोड़ फर्जी नाम बंद कराए पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा, " जिस बेटी का जन्म भी नहीं हुआ उसके नाम पर विधवा पेंशन जाता था. वो अब बंद हुआ और 10 करोड़ फर्जी नाम बंद किये गए जिससे 3 लाख करोड़ रुपया गलत हाथों में जाने से बचा. टैक्स पेयर का पाई पाई सही काम में लगा रहे हैं."

Feb 05, 2024 18:38 IST

नोटों के ढेर देखकर देश चौंका- पीएम मोदी

10 साल पहले घोटालों की चर्चा पर सदन का पूरा समय जाता था. लगातार एक्शन की डिमांड होती रहती थी. चारों तरफ भ्रष्टाचार की खबर होती थी. आज जब भ्रष्टाचारियों पर एक्शन लिया जा रहा है तो ये हंगामा कर रहे हैं. पीएमएलए एक्ट के तहत हमने दोगुने केस दर्ज किये. हमारे कार्यकाल में ईडी ने एक लाख करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त की. हमने लाखों करोड़ पैसे जो पकड़े उसे गरीबों के कल्याण में लगाया 

Feb 05, 2024 18:34 IST

महंगाई मार गई..महंगाई डायन खाय जात है- पीएम मोदी

Feb 05, 2024 18:32 IST

OBC के साथ कांग्रेस ने नहीं किया न्याय- पीएम

PM मोदी ने कहा, "कांग्रेस पार्टी और यूपीए सरकार ने OBC के साथ न्याय नहीं किया. कुछ दिन पहले ही कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न से सम्मानित किया गया. 1970 में जब वे बिहार के मुख्यमंत्री बने तो उनकी सरकार को अस्थिर करने के लिए क्या-क्या नहीं किया गया. कांग्रेस OBC को बर्दाश्त नहीं कर सकती. वे गिनती करते रहते हैं कि सरकार में कितने OBC हैं

Feb 05, 2024 18:23 IST

नारी शक्ति का सम्मान

पीएम मोदी ने कहा कि "हर क्षेत्र में बेटियों के लिए दरवाजे खुल गये हैं. यहां तक की सुकन्या समृद्धि योजना से लेकर लखपति बहनें तक ने बेटियों को नई ताकत दी है. आज परिवार की मुखिया माताएं बहनें हैं"

Feb 05, 2024 18:12 IST

कांग्रेस ने कर्पुरी ठाकुर का अपमान किया- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने कर्पुरी ठाकुर का अपमान किया. 

Feb 05, 2024 18:07 IST

वोट से परे, दिलों से जुड़े फैसले लिए-पीएम

सरहद के आखिरी गांव को पहला गांव बनाया. 3 करोड़ किसान मिलेट्स की खेती करते हैं उनके लिए नई योजना बनाई. जब मेक इन इंडिया की बात होती है तो करोड़ों छोटे छोटे उद्योगों की बात होती है.

Feb 05, 2024 18:02 IST

बीजेपी को 370 सीट और एनडीए को 400 पार सीट मिलेगा-पीएम

तीसरा कार्यकाल बहुत बड़े फैसलों का होगा. देश को अगले हजार वर्षों तक समृद्ध और सिद्धि के शिखर पर देखना चाहते हैं इसलिए तीसरा कार्यकाल अगले 1000 वर्षों के लिए मजबूत नींव रखने का होगा. 140 करोड़ भारतवासियों पर विश्वास है मुझे. हमने गरीबों को साधन दिये, संसाधन दिये, 4 करोड़ गरीबों के पास पक्का घर है. 11 करोड़ को शुद्ध जल, 55 करोड़ से ज्यादा लोगों को आयुष्मान कार्ड मिला है.  

Feb 05, 2024 17:59 IST

राम मंदिर निर्माण का पीएम ने किया जिक्र

40 हजार से ज्यादा अप्रासंगिक कानूनों को खत्म किया गया अमृत भारत और नमन भारत से भविष्य की उन्नति के सपने देखे. देश ने हक की चीजें देने के लिए दरवाजे पर दस्तक देने का प्रयास देश पहली बार देख रहा है. भगवान राम न सिर्फ अपने घर लौटे बल्कि ऐसे मंदिर का निर्माण हुआ जो भारतीय परंपरा को ऊर्जा देता रहेगा

Feb 05, 2024 17:56 IST

हंगामे के चलते पीएम मोदी ने भाषण रोका

विपक्ष के हंगामे के चलते पीएम मोदी ने कुछ देर के लिए अपना भाषण रोका

Feb 05, 2024 17:55 IST

लोकसभा में अपने कार्यकाल की उपलब्धियों को पीएम ने गिनाया

पहले कार्यकाल में यूपीए के गड्ढे भरे. दूसरे कार्यकाल में नींव रखे. तीसरे कार्यकाल में विकसित भारत को गति देंगे. जनता ने हमारे काम को देखते हुए जनता ने भरपूर समर्थन दिया. दूसरे कार्यकाल में संकल्प और वचनों की पूर्ति का कार्यकाल रहा. जिन वचनों का देश लंबे समय से इंतजार कर रहा था उसे हमने पूरा किया. हमने 370 खत्म होते देखा. नारी शक्ति वंदन अधिनियम को कानून बनाया गया. अंतरिक्ष से लेकर ओलंपिक तक नारी शक्ति को देश ने देखा.

Feb 05, 2024 17:48 IST

इंदिरा जी की सोच भी नेहरू की तरह ही थी- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने पूर्व पीएम इंदिरा गांधी का भी जिक्र किया और कहा कि उन्होने देश का नहीं लेकिन कांग्रेस का सही आकलन किया था. 

Feb 05, 2024 17:47 IST

लालकिले से भारत के प्रथम प्रधानमंत्री ने कही थी ये बात- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने प्रथम पीएम नेहरू पर निशाना साधा पीएम मोदी के मुताबिक नेहरू जी ने लालकिले से कही थी कि हिन्दुस्तान में काफी काम करने की आदत नहीं है. हम उतना काम नहीं करते जितना रूस चीन जापान अमेरिका और दूसरे देश के लोग करते हैं.

Feb 05, 2024 17:43 IST

पीएम मोदी ने पिछले 10 सालों के काम का उल्लेख किया

हमने गरीबों के लिए 400 घर बनाए और शहरी गरीबों के लिए 80 लाख पक्के मकान बने. अगर कांग्रेस की रफ्तार से बने होते तो 100 साल लगते इतना काम करने में. 5 पीढ़ियां गुजर जाती. 17 करोड़ पिछले 10 साल में गैस कनेक्शन दिए. सेनिटेशन कवरेज 40 फीसदी से 100  फीसदी पहुंची

Feb 05, 2024 17:34 IST

तीसरे टर्म में दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा भारत

Feb 05, 2024 17:31 IST

एक ही प्रोडक्ट को लॉन्च करने का कई बार प्रयास हुआ- पीएम मोदी

Feb 05, 2024 17:25 IST

परिवारवाद के भेंट चढ़ गए विपक्षी नेता - पीएम

Feb 05, 2024 17:18 IST

पीएम का विपक्ष पर निशाना

विपक्ष के संकल्प की सराहना करना चाहिए. विपक्ष ने लंबे अर्से तक विपक्ष में बैठने का संकल्प ले लिया है. आप जैसे कई दशक तक यहां बैठे थे वैसे ही कई दशक तक वहां बैठेंगे. जनता आपको जरूर ये आशीर्वाद देगी. आप जहां हैं उससे ऊपर जाएंगे और अगले चुनाव में दर्शक दीर्घा में जरूर दिखेंगे

Feb 05, 2024 17:14 IST

राष्ट्रपति के अभिभाषण पर पीएम मोदी का धन्यवाद भाषण

नए संसद में नई परंपरा अपनाई गयी. संसद का नया भवन, संगौल की अगुवाई ये सारा दृश्य काफी प्रभावशाली था

Feb 05, 2024 17:08 IST

लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी का बयान

Feb 05, 2024 16:57 IST

चंडीगढ़ मेयर चुनाव को लेकर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी

Feb 05, 2024 15:51 IST

बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी का बयान

Feb 05, 2024 14:25 IST

झारखंड के पूर्व डिप्टी सीएम का बयान

Feb 05, 2024 14:08 IST

Jharkhand: चंपई सोरेन ने हासिल किया विश्वास मत

Feb 05, 2024 13:52 IST

Himachal Pradesh: मनाली: सोलंगनाला घाटी में ताजा बर्फबारी हुई

Feb 05, 2024 13:50 IST

पीएम मोदी आज लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब देंगे

Feb 05, 2024 13:24 IST

Madhya Pradesh के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की.

Feb 05, 2024 13:10 IST

यूपी के इतिहास का सबसे बड़ा बजट, हर वर्ग का रखा गया ध्यान: सीएम योगी

Feb 05, 2024 12:53 IST

AAP नेता संजय सिंह आज राज्यसभा सांसद पद की शपथ नहीं लेंगे

Feb 05, 2024 12:46 IST

अल्पसंख्यक वर्गों का प्रतिनिधित्व करने वाले धार्मिक नेता आज संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ से मिलने के लिए संसद पहुंचे

Feb 05, 2024 12:44 IST

Lok Sabha में पेपर लीक को लेकर 'द पब्लिक एग्जामिनेशन बिल 2024' पेश

Feb 05, 2024 12:25 IST

Ranchi: झारखंड के मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन ने आज अपनी सरकार के शक्ति परीक्षण से पहले राज्य विधानसभा को संबोधित किया

Feb 05, 2024 12:25 IST
Feb 05, 2024 11:55 IST

'बजट काम का आना चाहिए, बजट केवल नाम का नहीं आना चाहिए': अखिलेश यादव

Feb 05, 2024 11:54 IST

40 लाख करोड़ से ज्यादा के निवेश का प्रस्ताव: बजट में बोले यूपी के वित्त मंत्री

उत्तर प्रदेश के बजट का आकार लगभग ₹7.5 लाख करोड़ का हुआ; वित्त वर्ष 2024-25 के लिए ₹25,000 करोड़ की नई योजनाएं की गई हैं शामिल

Feb 05, 2024 11:41 IST

Uttar Pradesh के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने विधानसभा में बजट पेश किया

Feb 05, 2024 11:35 IST

Jharkhand के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने राज्य विधानसभा को संबोधित किया

Feb 05, 2024 11:29 IST

Jharkhand हाई कोर्ट में हुई हेमंत सोरेन की याचिका पर हुई सुनवाई

Feb 05, 2024 11:04 IST

Uttar Pradesh में पेश होगा बजट, CM आदित्यनाथ और राज्य वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना पहुंचे विधानसभा

Feb 05, 2024 10:54 IST

Jharkhand सरकार का फ्लोर टेस्ट थोड़ी देर में, हेमंत सोरेन पहुंचे विधानसभा

Feb 05, 2024 10:48 IST

दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को राउज एवेन्यू कोर्ट लाया गया

Feb 05, 2024 10:12 IST

पाकिस्तान में एक पुलिस स्टेशन पर आतंकी हमला, 10 पुलिसकर्मी मारे गए

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के दरबार शहर के एक पुलिस स्टेशन पर आतंकी हमला हुआ है.पाकिस्तानी मीडिया जियो न्यूज के मुताबिक, इसमें 10 लोगों की मौत हो गई है. ये हमला चुनाव से 3 दिन पहले हुआ है. 8 फरवरी को यहां चुनाव है.फिलहाल हमले की जिम्मेदारी किसी आतंकी संगठन ने नहीं ली है.

 

Feb 05, 2024 10:02 IST

Ranchi, Jharkhand: JMM विधायकों से भरी एक बस रांची के सर्किट हाउस पहुंची

Feb 05, 2024 09:45 IST

आज आएगा यूपी का बजट, योगी सरकार विधानसभा में करेगी पेश

Feb 05, 2024 09:18 IST

Uttar Pradesh के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने बजट पेश होने से पहले अपने आवास पर पूजा-अर्चना की

Feb 05, 2024 09:08 IST

राजौरी, जम्मू-कश्मीर: पीर पंजाल में ताजा बर्फबारी हुई। लोगों ने हिमपात का आनंद लिया

Feb 05, 2024 08:48 IST

Jharkhand:कांग्रेस नेता राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा रामगढ़ से फिर से शुरू की

Feb 05, 2024 08:39 IST

कांग्रेस महासचिव(संचार) जयराम रमेश ने साधा बीजेपी पर निशाना

Feb 05, 2024 08:30 IST

उत्तर प्रदेश: प्रयागराज में शीतलहर जारी

Feb 05, 2024 08:04 IST

Himachal Pradesh: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने अन्दौरा से आयोध्या धाम के लिए संचालित होने वाली 'आस्था स्पेशल ट्रेन' को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

Feb 05, 2024 07:52 IST

शंकर महादेवन, जाकिर हुसैन समेत चार संगीतकारों ने जीते ग्रैमी पुरस्कार

Feb 05, 2024 07:46 IST

Jharkhand: चंपई सोरेन आज फ्लोर टेस्ट में होंगे पास? यहां समझें विधानसभा का पूरा नंबर गेम

झारखंड में चंपई सोरेन (Champai Soren) के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार दो दिवसीय विधानसभा सत्र के पहले दिन 5 फरवरी को विश्वास मत हासिल करने के लिए पूरी तरह तैयार है. 4 फरवरी को गठबंधन के विधायक चार्टर्ड प्लेन से झारखंड के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर उतरे. सभी विधायक किसी भी अवैध खरीद-फरोख्त की कोशिश को नाकाम करने के लिए पिछले तीन दिनों से हैदराबाद के एक रिसॉर्ट में रुके थे. सोरेन ने 47 विधायकों के समर्थन का दावा किया है. सरकार बनाने के लिए 41 विधायकों की जरूरत है. वहीं बीजेपी और उसके सहयोगी दलों के पास 29 विधायक हैं.

Feb 05, 2024 07:43 IST

Delhi में आज सुबह कोहरा छाया रहा. वीडियो दिल्ली एयरपोर्ट के पास से है.

Feb 05, 2024 07:26 IST

Delhi: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हल्का कोहरा देखने को मिला

Feb 05, 2024 06:47 IST

चिली के जंगल में आग लगने से 99 लोगों की मौत, सैकड़ों लोग लापता

मध्य चिली में जंगल की आग भड़कने से 99 लोगों की मौत हो गई है और 32 शवों की पहचान की गई है. अधिकारियों का कहना है कि मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है.आग बुझाने के लिए 19 हेलीकाप्टर और 450 से अधिक अग्निशामकों को लगाया गया है.

Feb 05, 2024 06:45 IST

छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता अमरजीत भगत ने घर आयकर विभाग की छापेमारी

Feb 05, 2024 06:26 IST

दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में शीतलहर जारी है. लोग खुद को गर्म रखने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं.

Recommended For You

editorji | भारत

Hathras Stampede मामले में जांच आयोग एक्टिव, मुख्य सचिव और डीजीपी संग की बैठक 

editorji | भारत

History 05th July: दुनिया के सामने आई पहली 'Bikini', BBC ने शुरू किया था पहला News Bulletin; जानें इतिहास

editorji | भारत

NEET-UG में सफल 50 से अधिक परीक्षार्थियों की न्यायालय में याचिका, परीक्षा रद्द नहीं करने की अपील

editorji | भारत

WATCH: असम के 28 जिलों में आई बाढ़ , चीन से आने वाली नदियों ने मचाई तबाही

editorji | भारत

Hemant Soren: तीसरी बार झारखंड के सीएम बने हेमंत सोरेन, शिबू सोरेन समेत पूरा कुनबा रहा मौजूद