Latest News Updates Live: 9 जुलाई को श्रीलंका में बेकाबू हुए हालात के बाद राष्ट्रपति राजपक्षे ने इस्तीफे का ऐलान कर दिया है. भारत में आज बकरीद की धूम है, अलग-अलग राज्यों में लोग मस्जिदों में जाकर नमाज अदा कर रहे हैं. वहीं RSS ने मुस्लिम समुदाय से उदयपुर जैसी घटनाओं का खुलकर विरोध करने की अपील की है...देखें देश-दुनिया के हर बड़े Live अपडेट्स एक नजर में
इंग्लैंड ने नॉटिंगम में खेले गए तीसरे टी20 मुकाबले में भारत को 17 रनों से हराया. इस दौरान सूर्यकुमार यादव की शतकीय पारी बेकार गई, लेकन हार के बावजूद टीम इंडिया ने यह सीरीज 2-1 से अपने नाम की.
वर्ल्ड नंबर वन सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने रविवार को ऑस्ट्रेलिया के निक किर्गियोस को हराकर सातवीं बार विम्बलडन खिताब जीता. रिकॉर्ड 32वां ग्रैंड स्लैम फाइनल खेल रहे जोकोविच ने मेंस सिंगल वर्ग के फाइनल में गैर वरीयता प्राप्त किर्गियोस को 4-6, 6-3, 6-4, 7-6 (3) से मात दी.
महाराष्ट्र विधानसभा के प्रधान सचिव राजेंद्र भागवत ने शिवसेना (के 53 विधायकों को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है. इसमें शिंदे गुट के 39 विधायक और उद्धव गुट के 14 विधायक हैं. शिवसेना विधायकों को इस नोटिस का एक सप्ताह के भीतर जवाब देना है.
श्रीलंका के राष्ट्पति गोटबाया राजपक्षे के घर से करोड़ों रुपये का कैश मिला है. ये दावा प्रदर्शनकारियों ने किया है. इसके वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहे हैं. श्रीलंकाई न्यूजपेपर 'डेली मिरर' के मुताबिक, राष्ट्रपति भवन से बरामद रकम सिक्योरिटी यूनिट्स को सौंप दी गई है.
महाराष्ट्र के बाद गोवा में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. 7 कांग्रेसी विधायकों की होटल में बैठक चल रही है.
श्रीलंका में जारी आर्थिक संकट के बीच भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा, "हम श्रीलंका का बहुत समर्थन करते रहे हैं. हम मदद करने की कोशिश कर रहे हैं। हम हमेशा उनके लिए बहुत मददगार होते हैं.''
दक्षिण अफ्रीका में जोहानिसबर्ग एक बार देर रात हुई ताबड़तोड़ फायरिंग में 14 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 3 लोगों के घायल होने की खबर है. पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है.
पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के आरोप में लुधियाना सेंट्रल जेल में बंद सतबीर सिंह पर साथी कैदियों ने शनिवार को हमला कर दिया. ये हमला उस समय हुआ जब आरोपी सतबीर बैरक की तरफ जा रहा था. हमले के बाद उसे जेल अस्पताल में प्राथमिक उपचार देकर लुधियाना के जिला अस्पताल भेजा गया है.
उत्तरप्रदेश में अब सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) भी अखिलेश यादव को छोड़ BSP का दामन थामने की तैयारी में हैं. हालांकि, उन्होंने कहा है कि वो अपनी ओर से गठबंधन छोड़ने की पहल नहीं करेंगे.
12 साल के लंबे रिलेशनशिप के बाद एक्ट्रेस पायल रोहतगी और रेसलर संग्राम सिंह शादी के बंधन में बंध गए हैं. आगरा के जेपी पैलेस में दोनों ने सात फेरे लिए. अब दोनों की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिसमें पायल लाल जोड़े में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं, वहीं संग्राम भी शेरवानी में काफी जंच रहे हैं.
टीम इंडिया ने इंग्लैंड को दूसरे टी-20 मुकाबले में 49 रनों से रौंदते हुए तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है. भारत से मिले 171 रनों के लक्ष्य के जवाब में पूरी इंग्लिश टीम महज 121 रन बनाकर ऑलआउट हो गई.
महाराष्ट्र के मराठवाड़ा और विदर्भ में हो रही मूसलाधार बारिश की वजह से आई बाढ़ से कम से कम 130 गांव प्रभावित हुए हैं, और 200 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजना पड़ा. अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पूर्वी महाराष्ट्र के गढ़चिरौली के 128 गांवों से भारी बारिश की वजह से संपर्क टूट गया है.
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने शनिवार को कहा कि वह राष्ट्रपति पद के लिए NDA की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू के बुलावे पर उनसे मिलने गए थे. साथ ही उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि मुर्मू को समर्थन देने के मसले पर वह पार्टी नेताओं और विधायकों से बातचीत कर चार दिन में फैसला करेंगे.
लुधियाना सेंट्रल जेल में बंद सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के एक आरोपी सतबीर सिंह पर साथी कैदियों ने शनिवार को हमला कर दिया. सतबीर के सिर में और पैर में चोट आई है. उसकी हालत स्थिर है. फिलहाल जेल प्रशासन ने अज्ञात बंदियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. सतबीर को पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के तीन संदिग्ध शूटर्स को अपनी कार में बठिंडा छोड़ने के आरोप में 30 जून को गिरफ्तार किया गया था.
राजस्थान के उदयपुर में हुई कन्हैयालाल की हत्या को लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ यानी (RSS) ने मुस्लिम समुदाय से खुलकर विरोध करने की अपील की है. अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ने कहा है कि हिंदू समाज ने जिस तरह से शांतिपूर्ण तरीके से विरोध किया है, वही किसी भी बात के विरोध का सभ्य तरीका होता है.
गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर हुई बैठक में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस और बीजेपी अध्यक्ष शामिल हुए. ये बैठक करीब दो घंटे तक चली है. ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बैठक में महाराष्ट्र कैबिनेट के विस्तार को लेकर चर्चा हुई है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बीजेपी ने शुरुआती बातचीत में शिंदे गुट को 11 मंत्री पद देने की पेशकश की है. वहीं 29 मंत्री भाजपा कोट से होंने की बात सामने आ रही है.
रूस से जारी युद्ध के बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने बड़ा कदम उठाया है. उन्होंने भारत समेत 5 देशों में तैनात अपने राजदूतों को बर्खास्त कर दिया है. इस लिस्ट में जर्मनी, भारत, चेक गणराज्य, नॉर्वे और हंगरी शामिल हैं. हालांकि, अभी इस कदम के पीछे की वजह नहीं बताई गई है.
श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे 13 जुलाई को इस्तीफा देंगे. श्रीलंका की संसद के अध्यक्ष महिंदा यापा अभयवर्धने ने शनिवार रात को यह जानकारी दी. अभयवर्धने ने शनिवार शाम को हुई सर्वदलीय नेताओं की बैठक के बाद उनके इस्तीफे के लिए पत्र लिखा था, जिसके बाद राष्ट्रपति राजपक्षे ने इस फैसले के बारे में संसद अध्यक्ष को सूचित किया. वहीं, प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे के निजी आवास में दाखिल हो गया और उसमें आग लगा दी.
आज पूरे देश में बकरीद का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. दिल्ली की जामा मस्जिद में नमाजियों ने नमाज पढ़ी और अमन शांति की दुआ की. इस त्योहार को ईद-उल-अजहा या कुर्बानी का त्योहार भी कहा जाता है. ये त्योहार रमजान के 70 दिन बाद मनाया जाता है. बकरीद इस्लाम धर्म का दूसरा सबसे बड़ा त्योहार है, जिसे मुस्लिम समुदाय के लोग पूरे जोश के साथ मनाते हैं.
आज पूरे देश में बकरीद का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. दिल्ली की जामा मस्जिद में नमाजियों ने नमाज पढ़ी और अमन शांति की दुआ की. इस त्योहार को ईद-उल-अजहा या कुर्बानी का त्योहार भी कहा जाता है. ये त्योहार रमजान के 70 दिन बाद मनाया जाता है. बकरीद इस्लाम धर्म का दूसरा सबसे बड़ा त्योहार है, जिसे मुस्लिम समुदाय के लोग पूरे जोश के साथ मनाते हैं.