Latest and Breaking News Live Today: ओडिशा के बालासोर में हुए ट्रेन हादसे में घायल हुए लोगों से मिलने स्वास्थ्य मंत्री भुवनेश्वर पहुंचे. पहलवानों के समर्थन में आज सोनीपत में महापंचायत है. दिल्ली-NCR में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदला नजर आया. रविवार सुबह हवाएं और हल्की बारिश से तापमान में गिरावट आई और लोगों को गर्मी से राहत मिली.
Sulochna Latkar died: 94 साल की उम्र में सुलोचना लाटकर का निधन, अमिताभ-धर्मेंद्र संग किया काम
विपक्षी दलों की पटना में 12 जून होने वाली बैठक टली, अगली तारीख का फिलहाल ऐलान नहीं
कई लोग घायल हुए हैं और राज्य के 5-6 अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। आज एक मीटिंग भी की गई जिसमें इलाज से जुड़े कई सुझाव आए हैं जिन्हें हम प्राथमिकता दे रहे हैं और यहां पर प्रशासन और मेडिकल टीम की मदद के लिए दिल्ली से स्थानीय प्रशासन और चिकित्सकों की टीम एक विशेष विमान से यहां पहुंच चुकी है: केंद्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्री डॉ मनसुख मंडाविया, कटक
गृह मंत्रालय ने मणिपुर हिंसा की जांच के लिए 3 सदस्यीय न्यायिक आयोग नियुक्त किया
ओडिशा: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने बालासोर ट्रेन हादसे पर चर्चा के लिए केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के साथ बैठक की।
ओडिशा के बालासोर ट्रेन हादसे में सुरक्षित बचे लोग रविवार सुबह स्पेशल ट्रेन से तमिलनाडु के चेन्नई स्टेशन पहुंचे, जहां पहले से ही तैनात मेडिकल टीम के लोगों ने इन्हें चिकित्सीय सहायता दी.