Breaking News Today in Hindi LIVE: उत्तरकाशी में टनल में फंसे मजदूरों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है, तेलंगाना में चुनाव प्रचार चरम पर है. क्रिकेटर शमी ने कार हादसे के शिकार लोगों की जान बचाई, हर छोटी-बड़ी खबर के लिए बने रहें Editorji के साथ....
उत्तरकाशी सुरंग बचाव: ऑगर मशीन को काटने के लिए एक प्लाज्मा कटर और लेजर कटर को सिल्क्यारा लाया गया है. देर रात देहरादून, टिहरी और उत्तरकाशी पुलिस प्रशासन ने ग्रीन कॉरिडोर बनाकर प्लाज्मा कटर और लेजर कटर को सिल्क्यारा टनल में भेजा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "आज पूरी दुनिया 'मेक इन इंडिया' पहल की सराहना कर रही है, लेकिन बीआरएस और कांग्रेस को देखिए, वे 'मेक इन इंडिया' के बारे में बात तक नहीं करते हैं. बीआरएस और कांग्रेस की इस मानसिकता ने निर्मल के सदियों पुराने खिलौना उद्योग को चकनाचूर कर दिया है. आज जब भारत खिलौना निर्यात में नए कीर्तिमान बना रहा है, बीआरएस निर्मल के खिलौना उद्योग को नष्ट करने में लगा हुआ है. एक बार जब हम सत्ता में आएंगे तो हम निर्मल के खिलौना उद्योग को पुनर्जीवित करने के लिए एक अभियान शुरू करेंगे."
26/11 मुंबई आतंकवादी हमले की 15वीं बरसी पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने कहा, "बड़ी बात ये है कि उस हमले के बाद कोई बड़ा हमला नहीं हुआ. हम उम्मीद करते हैं कि 26/11 जैसा हमला इस देश को दोबारा न देखना पड़े.''
पंजाब के लुधियाना के खन्ना में कोहरे की वजह से करीब 25 गाड़ियां टकरा गईं जिससे जीटी रोड पर लंबा जाम लग गया. दरअसल कोहरे की वजह से बस ने एक ट्रक को टक्कर मार दी, जिससे ट्रक पलट गई. इसके बाद दूसरी गाड़ियां एक के बाद एक टकराने लगी और जीटी रोड पर लंबा जाम लग गया
Mohammed Shami: स्टार क्रिकेटर मोहम्मद शमी ने नैनीताल के पास अपनी कार से आगे जा रही कार को पहाड़ी से नीचे गिरते देखा और कार सवारों को बचाने के लिए आगे आए. शमी ने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है.