Latest News: पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की गहमागहमी, बिहार में आरक्षण संशोधन बिल पास और यूपी के अयोध्या में पहली बार हुई कैबिनेट बैठक.... देश-दुनिया की बड़ी खबरों के लिए बने रहें एडिटरजी के साथ....
महुआ के खिलाफ एथिक्स कमेटी में प्रस्ताव पास हो गया है. रिपोर्ट के पक्ष में 6 वोट, विरोध में 4 वोट पड़े
कांग्रेस सांसद परमीत कौर ने पक्ष में वोट किया
Reservation Bill Bihar: बिहार विधानसभा में आरक्षण बिल पास हो गया है. आरक्षण का दायरा बढ़ाने वाला बिल को सर्वसम्मति से पास किया गया है. बिल के पास होने के बाद अब अति पिछड़ा वर्ग को बिहार में 25 फीसदी आरक्षण मिलेगा.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को अयोध्या में अपनी कैबिनेट बैठक की. इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि कहा, "यूपी विधानसभा का शीतकालीन सत्र 28 नवंबर से शुरू होगा, जो लगभग एक सप्ताह का हो सकता है."
दिल्ली: प्रदूषण समीक्षा बैठक के बाद दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा, "प्रदूषण की स्थिति पर नजर रखने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों, सचिवों और विभागाध्यक्षों को मौके पर रहने को कहा गया है. मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिन बादल छाए रह सकते हैं. अगले सप्ताह तक इसी तरह की हवा की स्थिति बने रहने का अनुमान लगाया जा रहा है. ऐसे में हमें प्रदूषण के सोर्स को नियंत्रित करने पर ध्यान देना है.”
Madhya Pradesh Election 2023: मध्य प्रदेश में चुनाव के बीच कांग्रेस और बीजेपी एक दूसरे पर हमलावर है. इस कड़ी में पीएम मोदी ने राज्य में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "कांग्रेस के लिए पूरा देश दिल्ली से शुरू होता था और दिल्ली में ही खत्म हो जाता था. योजनाएं घोषित होती थी तो दिल्ली में, विदेश के नेता आते थे तो बड़े कार्यक्रम दिल्ली में होते थे. ये कांग्रेस के नेता अपने विदेशी दोस्तों को भारत की गरीबी दिखाने के लिए ले जाते थे. गरीबों का मजाक उड़ाना उनका काम हो गया था."
SSC मामले में TMC के राष्ट्रीय सचिव अभिषेक बनर्जी ने कहा, "जब नई संसद में 4 दिन का विशेष सत्र बुलाया गया तो भाजपा के सांसद रमेश बिधूड़ी ने अपशब्द का इस्तेमाल किया. भाजपा के कई सारे सांसद हैं जिनके खिलाफ सुनवाई नहीं होती है लेकिन अगर कोई सरकार के खिलाफ लड़ना चाहे, सरकार के खिलाफ सवाल पूछना चाहे तो उसे संसद पद से हटाया जाता है. महुआ मोइत्रा अपनी लड़ाई खुद लड़ने में सक्षम हैं. मुझे भी 4 साल से ये बुला रहे हैं. एक मामले में कुछ नहीं मिलता है तो दूसरे मामले में बुलाते हैं."
MP Election 2023: पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रस जहां-जहां आई वहां-वहां तबाही आई. कांग्रेस आई तो मुफ्त राशन मिलना बंद हो जाएगा. कांग्रेस आई तो मुफ्त में इलाज मिलना बंद हो जाएगा. लाडली बहना योजना बंद हो जाएगी. पीएम ने इस दौरान राम मंदिर को लेकर कहा, 'मैं आजकल जहां भी जाता हूं, वहां अयोध्या में बन रहे प्रभु राम के मंदिर की चर्चा चलती है. पूरे देश में खुशी की लहर है. सौभाग्य से भरे इस पावन कालखंड में मेरे मन में एक बात बार-बार आती है. वो बात मुझे आंदोलित करती रहती है और मुझे तेज गति से दौड़ने की प्रेरणा देती रहती है'.
Caste Census: हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक जाति सर्वेक्षण पर विपक्ष के हमले का जवाब देने के लिए बीजेपी अन्य पिछड़ा वर्ग या ओबीसी की जनगणना की घोषणा कर सकती है.
जम्मू-कश्मीर के रामगढ़ इलाके में 8-9 नवंबर की दरमियानी रात को पाकिस्तान रेंजर्स द्वारा की गई गोलीबारी में घायल हुए बीएसएफ जवान की मौत हो गई.
सवाल के बदले पैसे लेने के आरोप में घिरी टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा की मुश्किलें बढ़ सकती है. खबर है कि एथिक्स कमेटी ने महुआ को संसद से निष्कासित करने की सिफारिश की है. अगर लोकसभा अध्यक्ष की ओर से एथिक्स कमेटी की इस सिफारिश को मान लिया जाता है तो महुआ मोइत्रा की सांसदी जा सकती है.
BPSC: बिहार में अब हर साल शिक्षकों (Bihar Teachers Recruitment: ) की बहाली होगी. इसके लिए बीपीएससी और शिक्षा विभाग में सहमति बन गई है. जानकारी के मुताबिक अब हर साल अगस्त के महीने में बीपीएससी के जरिए शिकक्षों की भर्ती की जाएगी. इसके लिए बीपीएससी पहले ही पूरा कार्यक्रम जारी कर देगा. जिसके मुताबिक परीक्षा और परिणाम बीपीएससी तय करेगी.
उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के मौके पर राष्ट्रपति मुर्मू ने देहरादून में एक कार्यक्रम को संबोधित किया. इस दौरान उनके साथ उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह और राज्य के सीएम पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद रहे.
बिहार के सीएम नीतीश कुमार के विवादित बयान को लेकर विधानसभा में हंगामा जारी है. यहां गुरुवार को बीजेपी नेताओं ने नीतीश कुमार के खिलाफ नारेबाजी की.
Uttar Pradesh: यूपी में 28 नवंबर से विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू होगा और एक दिसंबर तक चलेगा. शीतकालीन सत्र के दौरान सीएम योगी सदन में वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए अनुपूरक बजट भी पेश करेंगे.
मणिपुर में शांति बहाल करने की कोशिशों के बीच यहां अभी भी हिंसा जारी है. राज्य की राजधानी इंफाल से भी गुरुवार को भी हिंसा की खबर सामने आई है. यहां एक हफ्ते पहले जमकर हिंसा हुई थी. इस दौरान आगजनी और लूटपाट की घटना से सबका ध्यान खींचा था.
अमेरिका ने सीरिया में ईरान के हथियार स्थल को निशाना बनाया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अमेरिका की ओर से किए गए इस हमले में 9 लोगों की मौत हो गई है. बीते दो सप्ताह में यह दूसरी बार है जब अमेरिका ने सीरिया में ईरान के हथियार स्थल पर हमला किया है.
एडटेक की दिग्गज कंपनी BYJU'S को हाल के महीनों में कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा है, जिनमें महत्वपूर्ण छंटनी और कानूनी विवाद शामिल हैं. इस बीच कंपनी ने 600 कर्मचारी को बर्खास्त कर दिया है.
उत्तर प्रदेश के अयोध्या में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को कैबिनेट की बैठक करेंगे. सीएम की बैठक से पहले इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है. अयोध्या में यह पहली कैबिनेट बैठक है.
जनसंख्या नियंत्रण को लेकर सीएम नीतीश के बयान से शुरू हुए विवाद अभी भी जारी है. इस बीच अब राजनीतिकार प्रशांत किशोर ने आरजेडी नेता तेजस्वी यादव से सवाल पूछा है. प्रशांत ने कहा कि 'तेजस्वी जब स्कूल नहीं गए तो सेक्स एजुकेशन की पढ़ाई कहां से की'.
देश की राजधानी दिल्ली के साथ-साथ महाराष्ट्र में भी वायु प्रदूषण की समस्या गंभीर बनी हुई है. इस बीच महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे राज्य में स्थिति की समीक्षा के लिए गुरुवार को एक बैठक की अध्यक्षता करेंगे. इस बैठक में मौजूदा हालात से निपटने के लिए उपायों पर चर्चा हो सकती है.
दक्षिण भारत में बीते कुछ दिनों से मौसम का मिजाज बदला हुआ है. यहां भारी बारिश ने लोगों के लिए नई मुसीबत खड़ी कर दी है. इस बीच अब राज्य के मदुरै जिले के कलेक्टर ने बरिश के चलते स्कूलों में छुट्टी की घोषणा की है.
राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण का कहर जारी है. इस बीच गुरुवार को भी दिल्ली की हवा में जहरीली पाई गई है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक दिल्ली की AQI लगातार 'गंभीर' श्रेणी में बनी हुई है. इस दौरान आनंद विहार में AQI 432, आरके पुरम में 453, पंजाबी बाग में 444 और ITO में 441 दर्ज किया गया है.
शोपियां जिले में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ की खबर है. इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने प्रतिबंधित आतंकी संगठन टीआरएफ से जुड़े एक आतंकवादी को मार गिराया गया है. जम्मू-कश्मीर पुलिस के मुताबिक मुठभेड़ के दौरान हथियार और गोला-बारूद सहित आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है. हालांकि अभी भी तलाशी अभियान जारी है.
ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने दिवाली से पहले डाउनिंग स्ट्रीट में हिंदू समुदाय के मेहमानों का स्वागत किया. इसके साथ ही सुनक ने दुनियाभर के लोगों को दिवाली की शुभकामनाएं भी दी है. ऋषि सुनक ने अपने सोशल मीडिया के एक्स अकाउंट पर लिखा, 'अंधेरे पर प्रकाश की विजय का उत्सव। इस सप्ताह के अंत में यूके और दुनिया भर में मना रहे सभी लोगों के लिए शुभ दिवाली!'
दिल्ली के पड़ोसी राज्य हरियाणा में जहरीली शराब पीने से दो दिन में छह लोगों की मौत हो चुकी है. इस संबंध में यमुनानगर पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है.