कांग्रेस नेता रेवंत रेड्डी तेलंगाना के मुख्यमंत्री पद शपथ ली. राजस्थान में करणी सेना के अध्यक्ष की हत्या के बाद राज्य में तनाव, पांच राज्यों मध्य प्रदेश, तेलंगाना, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री को लेकर मंथन जारी. चक्रवाती तूफान मिचौंग से नुकसान का अनुमान, संसद के शीतकालीन सत्र का चौथा दिन और इजरायल-हमास युद्ध के साथ देश और दुनिया की हर छोटी-बड़ी खबर के लिए बने रहें Editorji के साथ...
तीन राज्यों में जीत के बाद भी अभी तक बीजेपी में मुख्यमंत्री पद को लेकर मंथन जारी है. इस बीच राजस्थान बीजेपी की बड़ी नेता और राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री ने जेपी नड्डा से मिलने का वाक्त मांगा है. इतना ही नहीं वसुंधरा राजे के साथ मध्य प्रदेश में बीजेपी के नेता और कंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष से मिलने का वक्त मांगा है. मनाजा जा रहा है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष दोनों नेताओं से जल्द मुलाकात कर सकते हैं.
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तेलंगाना के नए मुख्ममंत्री रेवंत रेड्डी को बधाई दी. इस दौरान पीएम मोदी ने रेवंत रेड्डी के साथ तेलंगाना के उप मुख्यमंत्री भट्टी विक्रमार्क को एक्स पर पोस्ट कर नए पदभार के लिए शुभकानाएं दी हैं.
Telangana CM Oath Ceremony: कांग्रेस नेता रेवंत रेड्डी थोड़ी देर में हैदराबाद में तेलंगाना के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. इस बीच तेलंगाना की राज्यपाल तमिलसाई सुंदरराजन मंच पर पहुंच चुकी हैं. इस दौरान शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ राहुल गांधी और सोनिया गांधी भी मौजूद हैं.
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे मनोनीत मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी के शपथ ग्रहण समारोह के लिए हैदराबाद पहुंचे हैं. रेवंत रेड्डी आज यानी गुरुवार को तेलंगाना के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. राज्य में कांग्रेस पार्टी ने बीआरएस को हरा कर सत्ता हासिल की है. पार्टी को यहां 119 विधानसभा सीटों में 64 सीटों पर जीत मिली है. जोकि बहुमक के आंकड़ों से 5 सीटें ज्यादा है.
दिल्ली: गृह मंत्री अमित शाह के PoK वाले बयान पर नेशनल कॉन्फ्रेंस अध्यक्ष फारुख़ अब्दुल्ला ने कहा, 'सवाल है कि पहले चुनाव हो. उन्होंने कहा था कि वे तारीखें बताएंगे लेकिन अभिभाषण खत्म होने के बाद उन्होंने कोई तारीख नहीं बताई, हमारी मांग है चुनाव होने चाहिए.'
ChatGPT की दुनिया को टक्कर देने के लिए गूगल ने अपना नया AI टूल Gemini लॉन्च कर दिया है. Gemini की खासियत यह है कि ये चीजों के देखकर उनके बारे में बता सकता है. इस AI के लॉन्च होने के साथ ही सवाल उठ रहा है कि क्या अब ChatGPT और OpenAI का खेल खत्म हो जाएगा.
रेवंत रेड्डी के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने के लिए कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी हैदराबाद पहुंचे हैं. उन्होंने कहा, "आज रेवंत रेड्डी मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे जिससे हम सब बहुत खुश हैं. ये सबकी मेहनत का फल है. तेलंगाना को केसीआर के राज से मुक्ति मिली है, हमें भरोसा है कि तेलंगाना नई तरक्की की राह पर आगे बढ़ेगा."
दिल्ली: केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा, " आज बीजेपी की संसदीय दल की बैठक हुई. जिसमें पीएम मोदी ने चक्रवात से प्रभावित लोगों के लिए और जिसके साथ दु:खद घटनाएं घटी उनके प्रति संवेदना व्यक्त की. तीन राज्यों के साथ मिज़ोरम और तेलंगाना में भी बीजेपी का बल बहुत बढ़ चुका है...तीन राज्यों में हमारी सरकार चुनी जा चुकी है और वहां पर हमारी सरकार बनाई जा रही है."
चक्रवाती तूफान मिचौंग ने दक्षिण भारत में तबाही मचा रखी है. खास कर तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश के कई जिले भारी बारिश की चपेट में आ गए हैं. इस बीच दक्षिण रेलवे ने वंदे भारत और शताब्दी समेत 15 ट्रेनों को आज रद्द कर दिया है. रद्द की गई ट्रेनों में डॉ. एमजीआर सेंट्रल से श्रीमाता वैष्णो देवी अदमान एक्सप्रेस, डॉ. एमजीआर सेंट्रल से विजवाड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस, डॉ. एमजीआर सेंट्रल से मैसूरू शताब्दी एक्सप्रेस, डॉ. एमजीआर सेंट्रल से कोयंबटूर शताब्दी एक्सप्रेस, डॉ. एमजीआर सेंट्रल से विजयवाड़ा जन शताब्दी एक्सप्रेस, डॉ. एमजीआर सेंट्रल से कोयबंटूर एक्सप्रेस, डॉ. एमजीआर सेंट्रल से बेंगलुरु वृंदावन एक्सप्रेस, डॉ. एमजीआर सेंट्रल तिरुपति एक्सप्रेस, डॉ. एमजीआर सेंट्रल से बेंगलुरू डबल डेकर एक्सप्रेस, चेन्नई एग्मोर वंदे भारत स्पेशल ट्रेनें शामिल हैं.
दिल्ली: पूर्व दिवंगत राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी के बयान पर कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा, " शर्मिष्ठा मुखर्जी कांग्रेस छोड़ चुकी हैं और वो राजनीति से भी सन्यास ले चुकी हैं...मैं एक चीज कहना चाहता हूं कि राष्ट्रपति गरिमा का अपमान न करें, प्रधानमंत्री पद से ज्यादा संवैधानिक रूप से महत्वपूर्ण होता है और कांग्रेस ये कह सकती है कि बंगाल का प्रतिनिधत्व करने वाले प्रणब मुखर्जी जी जो योग्य थे उनको देश में जितना सम्मान दिया गया है शायद बहुत कम लोगों को मिला हो.... बीजेपी ने उन्हें दूसरा मौका तक नहीं दिया....राहुल गांधी बहादुर नेता है और हमें अपने नेता पर नाज़ है....वो हर तरह से योग्य हैं...."
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और RJD प्रमुख लालू यादव ने कहा, "अमित शाह को कोई जानकारी नहीं है... PoK और जम्मू-कश्मीर में अभी जो हमले हो रहे हैं उन सबके लिए अमित शाह ज़िम्मेदार हैं."
बेंगलुरु के अनेकल में रहने वाली एक 32 वर्षीय महिला पर अपने पति के फोन से पुलिस को बम की धमकी भरा संदेश भेजने के आरोप में मामला दर्ज किया गया था. आरोपी, जिसकी पहचान विद्या रानी के रूप में हुई है, महिला ने कथित तौर पर एक ऐसे व्यक्ति के सुझाव के बाद झूठा संदेश भेजा, जिससे वह ऑनलाइन मिली थी और जिसके साथ वह नियमित रूप से बातचीत कर रही थी. दर्ज की गई एफआईआर में कहा गया है कि विद्या रानी के पति किरण मल्लप्पा अरागी ने अन्य पुरुषों के साथ उसकी ऑनलाइन बातचीत को देखकर उसका फोन तोड़ दिया.
यूपी के गाजियाबाद में दबंगों द्वारा खुलेआम एक वेटर की जमकर पिटाई की गई. पिटाई करने के बाद उसको उठाकर जंगल में फेंक दिया गया था. पुलिस ने बुधवार को वेटर की हत्या मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि शादी में जूठा ट्रे टच हो जाने के बाद विवाद बढ़ा था. इस दौरान दबंगों ने वेटर के साथ मारपीट की. मारपीट के दौरान वेटर की मौत हो गई.
राजस्थान: राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी का पार्थिव शरीर लोगों के अंतिम दर्शन के लिए जयपुर के राजपूत सभा भवन लाया गया. सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की मंगलवार को गोली मार कर हत्या कर दी गई थी.
सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड में UAPA के तहत मामला दर्ज किया गया है. इस मामले में दर्ज FIR में पूर्व मुख्यमंत्री गहलोत और राज्य के DGP का भी जिक्र किया गया है. पूर्व सीएम और डीजीपी पर सुरक्षा मुहैया कराने में लापरवाही बरतने का आरोप है. यह FIR गोगामेड़ी की पत्नी शीला शेखावत ने दर्ज कराई है.
राजस्थान में बीजेपी के मिली जीत के बाद राज्य में मुख्यमंत्री पद को लेकर चर्चा तेज है. इस बीच अब बीजेपी आलाकमान ने वसुंधरा राजे को दिल्ली तलब किया है. बताया जा रहा है कि आज बीजेपी सीएम पद को लेकर अहम चर्चा करेगी.
तेलंगाना में कांग्रस के प्रदेश अध्यक्ष रेवंत रेड्डी आज यानी गुरुवार को तेलंगाना के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. राज्य में कांग्रेस ने 64 सीटों पर जीत हासिल की है.
जयपुर: राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना प्रमुख सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की पत्नी शीला शेखावत ने बताया, "सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के मामले में लापरवाही बरतने के लिए श्याम नगर थाने के तत्कालीन थाना अधिकारी, थाना के बीट के प्रभारी और बीट कांस्टेबल को निलंबित किया गया है. साथ ही वांछित अभियुक्त को 72 घंटे के अंदर गिरफ़्तार करने की बात भी कही गई है...ये आप लोगों की जीत है. अगर जरूरत पड़ी तो आप लोगों को आपकी बहन दोबारा बुलाएगी और आपको मेरा साथ देना पड़ेगा...कल सुबह अंतिम दर्शन के लिए आप सभी गोगामेड़ी पहुंचे."
कुलगाम, जम्मू-कश्मीर: अनुच्छेद 370 पर सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने कहा, 'सुप्रीम कोर्ट में सबसे पहले हम ही आए, उसके बाद बाकी लोगों ने भी अपनी कोशिश रखी. सुप्रीम कोर्ट एक तरफ....हमारी सियासी लड़ाई जारी रहेगी.'
शीतकालीन सत्र के चौथे दिन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जम्मू और कश्मीर आरक्षण (संशोधन) विधेयक, 2023 और जम्मू और कश्मीर पुनर्गठन (संशोधन) विधेयक, 2023 राज्यसभा में विचार और पारित होने के लिए पेश करेंगे. दोनों विधेयक बुधवार को लोकसभा से पारित हो चुके हैं. जम्मू और कश्मीर आरक्षण (संशोधन) विधेयक, 2023 जम्मू और कश्मीर आरक्षण अधिनियम, 2004 में संशोधन की मांग करता है, जबकि जम्मू और कश्मीर पुनर्गठन (संशोधन) विधेयक, 2023 जम्मू और कश्मीर पुनर्गठन अधिनियम, 2019 में संशोधन से संबंधित है.