लोकसभा चुनाव को लेकर देशभर में चुनावी सरगर्मियां तेज, तीसरे चरण के लिए मतदान के लिए पोलिंग बूथ पहुंच रही वोटिंग मशीन, पीएम मोदी की ताबड़तोड़ रैली, प्रियंका गांधी आज रायबरेली में करेंगी रोड शो... ब्राजील में भूकंप के बाद आयी भयंकर बाढ़ से तबाही, करीब 75 लोगों की मौत.. सहित देश दुनिया की हर छोटी-बड़ी खबर के लिए बने रहें Editorji के साथ....
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ एनआईए जांच की सिफारिश की गई है. दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने इसकी सिफारिश की है. सीएम केजरीवाल पर प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन सिख फॉर जस्टिस से फंड लेने का आरोप है.
मध्य प्रदेश में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बीजेपी पर बड़ा हमला बोला है. इस दौरान उन्होंने कहा है कि बीजेपी संविधान बदलने कि लिए 400 पार का नारा दे रही है. उन्होंने कहा कि इस नारे के बावजूद बीजेपी 150 सीटों पर सिमट जाएगी.
उत्तराखंड के जंगल में लगी आग बुझाने के लिए पौड़ी के DM ने भारतीय वायुसेना से मदद मांगी है. बता दें कि यहां बीते कई दिनों से जंगल में आग लगी हुई है. जिसके कारण बड़ी समस्या का सामना करना पड़ रहा है.
देश में लोकसभा चुनाव के बीच समाजवादी पार्टी को नया प्रदेश अध्यक्ष मिल गया है. पार्टी ने श्यामलाल पाल को अपना नया प्रदेश अध्यक्ष बनाया है. याद रहे कि पहले नरेश उत्तम पटेल पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी निभा रहे थे. हालांकि उन्हें अखिलेश यादव ने यूपी की फतेहपुर लोकसभा सीट से पार्टी का प्रत्याशी घोषित किया है.
प्रियंका गांधी ने रायबरेली में जनसभा को संबोधित करते हुेए पीएम मोदी और बीजेपी सरकार पर हमला बोला है. इस दौरान उन्होंने कहा है कि NEET का पेपर लीक, 24 लाख युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ है. इसकी जिम्मेदारी तय होनी चाहिए.
देशभर में कल यानी मंगलवार को लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में मतदान होगा. इस दौरान गुजरात की 25 सीटों पर इसी चरण में वोट डाले जाएंगे. पीएम मोदी गुजरात में अपना वोड डालते हैं. ऐसे में मंगलवार को वह भी यहां अपना मतदान करेंगे. इसकी तैयारियां भी पूरी कर ली गई हैं.
रायबरेली और अमेठी का किला फहत करने के लिए कांग्रेस ने एक और बड़ा दांव चल दिया है. इस बीच अब कांग्रेस पार्टी ने दोनों सीटों पर पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की है. यह दोनों पर्यवेक्षकों पूर्व मुख्यमंत्री हैं. कांग्रेस ने रायबरेली में छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल और राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत को जिम्मेदारी दी है. गौरतलब है कि प्रियंका गांधी खुद दोनों सीटों पर चुनाव प्रचार की कमान संभाल रहीं हैं. इस बीच कांग्रेस ने यह बड़ा फैसला लिया गया है. कांग्रेस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने तत्काल प्रभाव से यह आदेश जारी किया है.
लोकसभा चुनाव के बीच आचार्य प्रमोद कृष्णम ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी राम मंदिर का फैसला पलटने का इरादा रखते हैं. बता दें कि आचार्य प्रमोद कृष्णम के इस बयान के बाद कांग्रेस की प्रतिक्रिया आनी बाकी है.
राजस्थान के झुंझुनूं जिले के सिंघाना थाना क्षेत्र में सोमवार को एक मिनी बस और कार की भिड़ंत में चार लोगों की मौत हो गई जबकि 20 से अधिक लोग घायल हो गये.
हमास के साथ युद्ध के बीच इजरायली सेना ने फिलिस्तिनी नागरिकों को जल्द से जल्द राफाह बॉर्डर खाली करने का अल्टीमेटम दिया है.
बीआरएस नेता के कविता की जमानत अर्जी को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने खारिज कर दिया है. बता दें कि के कविता को दिल्ली शराब नीति मामले में कथित घोटाले में ईडी ने गिरफ्तार किया हुआ है.
लोकसभा चुनाव में जैसे जैसे आगे बढ़ रहा है इसमें कई गड़े मुर्दे उखाड़े जा रहे हैं. इस कड़ी में अब अजमल कसाब का मामला भी सामने आ गया है. दरअसल, कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार ने मुंबई हमले में शहीद हुए एटीएस अधिकारी हेमंत करकरे को लेकर बयान दिया है. इस दौरान उन्होंने कहा कि हेमंत करकरे की हत्या की गई थी. उनकी मौत कसाब की गोली से नहीं हुई थी. हालांकि कांग्रेस नेता के इस बयान के बाद महाराष्ट्र के डिप्टी CM देवेंद्र फडणवीस ने निशाना साधा है.
दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार कन्हैया कुमार ने अपना नामांकन दाखिल करने से पहले हवन किया और सर्वधर्म प्रार्थना में भाग लिया। दिल्ली की सभी 7 संसदीय सीटों पर 25 मई को लोकसभा चुनाव के लिए मतदान होगा.
मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है. इस दौरान अब्बास अंसारी ने देश की टॉप कोर्ट से पिता के 'चालीसवां' में शामिल होने के लिए जमानत मांगी है. बता दें कि बीते दिनों यूपी की जेल में मुखतार अंसारी की हार्ट अटैक के करण मौत हो गई थी.
देश के कई हिस्सों से कुलपतियों और शिक्षाविदों ने एक खुला पत्र लिखकर कुलपतियों की चयन प्रक्रिया पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी की टिप्पणियों का विरोध किया है. पत्र में लिखा है, "जिस प्रक्रिया से कुलपतियों का चयन किया जाता है, वह योग्यता, विद्वतापूर्ण विशिष्टता और अखंडता के मूल्यों पर आधारित कठोर, पारदर्शी कठोर प्रक्रिया की विशेषता है. चयन पूरी तरह से शैक्षणिक और प्रशासनिक कौशल पर आधारित है और विश्वविद्यालयों को आगे ले जाने की दृष्टि से किया गया है."
पश्चिम बंगाल के हुगली में घमाके की खबर है. इस दौरान हुगली के पांडुआ में एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं, इस हादसे में तीन नाबालिग घायल हो गए हैं.
उत्तराखंड के कई जंगलों में लगी आग अभी तक बुझ नहीं पाई है. जिसकी वजह से अब मौत का आंकड़ा 5 हो गया है. राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य के सभी जिलाधिकारियों को एक हफ्ते तक हर दिन आग की निगरानी करने के निर्देश जारी किए हैं.
तमिलनाडु ने टीएन बोर्ड 12वीं के नतीजे जारी कर दिए हैं. इस परीक्षा में करीब 94.56 प्रतिशत स्टूडेंट्स ने पास हुए हैं. छात्र tnresults.nic.in, dge.tn.gov.in. पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. बता दें कि तमिलनाडु बोर्ड बारहवीं की परीक्षा का आयोजन 1 से 22 मार्च 2024 के बीच किया गया था.
लोकसभा चुनाव के बीच समाजवादी पार्टी और बीएसपी के उम्मीदवारों का टिकट नामांकन के बाद भी कटना जारी है. इस कड़ी में मायावती की पार्टी बीएसपी ने अपने उम्मीवार को झटका दिया है. दरअसल, जौनपूर से पार्टी के उम्मीदवार धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला रेड्डी का टिकट काट दिया है. बीएसपी ने यहां से अपने मौजूदा सांसद श्याम सिंह यादव को चुनाव मैदान में उतारा है.
झारखंड में लोकसभा चुनाव से पहले ED की टीम ने सोमवार सुबह छापेमारी की. छापेमारी के दौरान ED ने झारखंड के एक मंत्री के सेक्रेट्री के पास से 20 करोड़ रुपये बरामद किए. बता दें कि एजेंसी राज्य की राजधानी रांची में छापेमारी कर रही है.
पश्चिम बंगाल: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान से पहले सूजापुर मतदान केंद्र पर EVM का बंटवारा किया गया। कल तीसरे चरण में 93 लोकसभा सीटों के लिए मतदान किए जाएंगे. कल तीसरे चरण में 93 लोकसभा सीटों के लिए मतदान किए जाएंगे। पश्चिम बंगाल की चार लोकसभा सीटों- मालदा उत्तर, मालदा दक्षिण, जंगीपुर और मुर्शिदाबाद के लिए मतदान किए जाएंगे.
पटना: 4 मई को जम्मू-कश्मीर के पुंछ में भारतीय वायुसेना की गाड़ी पर हुए आतंकी हमले पर राजद नेता तेज प्रताप यादव ने कहा, "हमारे जवान शहीद होते हैं... और मोदी जी ने सिर्फ लोगों लड़ाने का काम किया है। जो शहीद हुए वह किसके कारण हुए? मोदी जी के कारण हुए हैं। पहले कहां कोई शहीद होता था।".
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री मोदी 13 मई को बिहार की राजधानी पटना में विशाल रोड शो करेंगे. ठीक इसी दिन चौथे चरण के लिए राज्य में कई लोकसभा सीटों पर मतदान भी होगा.
इजराइल ने कतर के स्वामित्व वाले प्रसारक ‘अल जजीरा’ के देश में स्थित कार्यालयों को रविवार को बंद करने का आदेश दिया. इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की सरकार ने यह आदेश ऐसे वक्त दिया है, जब कतर गाजा में युद्ध को लेकर इजराइल और हमास के बीच संघर्ष विराम समझौते में मदद कर रहा है.
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी आज यानी सोमवार को यूपी के अमेठी और रायबरेली में चुनाव प्रचार करेंगी. बता दें कि रायबरेली से उनके भाई और पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी चुनाव मैदान में हैं. वहीं, अमेठी से पार्टी ने पुराने वफादार किशोरी लाल शर्मा को टिकट दिया है.
बिहार की राजधानी पटना में रविवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 316 दर्ज किया गया, जिससे यह भारत के सबसे प्रदूषित शहरों में दूसरे स्थान पर पहुंच गया. एक्यूआई 316 'बहुत खराब' श्रेणी में आता है. वहीं, ग्रेटर नोएडा को भारत का सबसे प्रदूषित शहर बताया गया है.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की मौजूदगी में विजय करंजकर शिवसेना में शामिल हुए.
ब्राजील में बीते दिनों भूकंप के बाद आयी भयंकर बाढ़ से तबाही देखने को मिल रही है. इस बीच यहां करीब 75 लोगों की मौत हो गई है. वहीं, बताया जा रहा है कि इस जलप्रलय में लगभग 100 से अधिक लोग लापता हो गए हैं.
बलिया जिले के नगरा थाना क्षेत्र में एक नाबालिग किशोरी से फेसबुक के जरिए दोस्ती करके उसे अगवा करने और फिर उससे कथित तौर पर दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने बताया कि रविवार को आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया.
दक्षिण लेबनान के माएस अल जबल शहर में रविवार को इजराइली हवाई हमले में चार नागरिकों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए. लेबनान की सरकारी मीडिया और शहर की नगर पालिका ने यह जानकारी दी. लेबनान की समाचार एजेंसी ने बताया कि जब शहर के लोग पिछले हमले के कारण अपनी दुकानों और घरों में हुए नुकसान का जायजा ले रहे थे तो उसी दौरान इजराइल ने हवाई हमला किया.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रविवार को अधिकतम तापमान 41.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के सामान्य तापमान से दो डिग्री अधिक है. मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए डाटा के अनुसार, यह राष्ट्रीय राजधानी में इस गर्मी में अब तक दर्ज किया गया सबसे अधिक तापमान था। इससे पहले 27 अप्रैल को अधिकतम तापमान 40.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था।
मशहूर हॉलीवुड फिल्म ‘‘टाइटैनिक’’ में कप्तान का किरदार निभाने वाले अभिनेता बर्नार्ड हिल का रविवार सुबह निधन हो गया। वह 79वर्ष के थे. अभिनेता के करीबी लोऊ कुल्सन ने यह जानकारी दी. हिल ने ‘टाइटैनिक’ में कैप्टन एडवर्ड स्मिथ की भूमिका निभाई थी.