ब्रिटेन के राजा चार्ल्स तृतीय को हुई कैंसर की बीमारी, AAP नेताओं के घर ईडी की रेड और उत्तराखंड विधानसभा में यूसीसी बिल पेश...सहित देश-दुनिया की हर छोटी-बड़ी खबरों के लिए बने रहें Editorji के साथ...
हरियाणा के ज्यादातर हिस्सों में ठंड (Cold) का प्रकोप जारी है. राज्य के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे दर्ज किया गया. हरियाणा के अंबाला में न्यूनतम तापमान 7.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि हिसार में तापमान सामान्य से दो डिग्री कम 5.9 डिग्री सेल्सियस रहा.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, "लोकशाही में बहुमत का महत्व होता है... बहुमत आज अजीत पवार के पास है इसलिए चुनाव आयोग ने आज मेरिट पर निर्णय लिया है."
टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को हराकर अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में एंट्री कर ली है. भारत की तरफ से उदय सहारन ने खेली कप्तानी पारी.
सांसद सुप्रिया सुले ने कहा, इस पार्टी का संस्थापक सदस्य एवं संस्थापक नेता एक ही व्यक्ति रहे हैं और वह शरद पवार हैं...माहौल कुछ और है, देश में 'अदृश्य शक्ति' है जो यह सब कर रही है, हम सुप्रीम कोर्ट जरूर जाएंगे."
एनसीपी-शरद पवार गुट के नेता जितेंद्र आव्हाड ने कहा, "वो तो जाने(उनके पक्ष में) ही वाला था, इसमें कोई नई बात नहीं है...कहा जाता है- घर का भेदी लंका ढाए...हम अभी भी अजीत पवार को दोषी मानते हैं... हम महाराष्ट्र में मजबूत हैं, हमें कोई डर नहीं है, हमारे पास शरद पवार हैं...सुप्रीम कोर्ट जाएंगे."
अजीत पवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) का नाम और चिह्न मिलने पर NCP प्रमुख और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने खुशी जताई. अजीत पवार ने कहा कि, "चुनाव आयोग ने हमारे वकीलों की दलीलें सुनने के बाद हमारे पक्ष में फैसला सुनाया है। हम इसका विनम्रतापूर्वक स्वागत करते हैं."
चुनाव आयोग ने शरद पवार को बड़ा झटका दिया है. चुनाव आयोग ने कहा कि अजित पवार गुट ही असली एनसीपी है. बता दें कि इस मामले पर छह महीने से अधिक समय तक चली 10 से अधिक सुनवाई के बाद, चुनाव आयोग ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) में विवाद का निपटारा किया और अजीत पवार के नेतृत्व वाले गुट के पक्ष में फैसला सुनाया.
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव हरदा हादसे के घायलों से मिलने भोपाल के हमीदिया अस्पताल पहुंचे. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, "12 मरीज़ यहां लाए गए थे जिसमें से 1 की मृत्यु हो गई और घायलों से मुलाकात की है, सरकार सभी की मदद कर रही है."
उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में रेलवे लाइन पार करते समय ट्रेन की चपेट में आने से दो महिलाओं की मौत हो गई और अन्य दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान कहा कि, "ममता बनर्जी पूरी तरह से गठबंधन का हिस्सा हैं और अधिकांश अन्य सदस्य जो INDIA गठबंधन का हिस्सा हैं, वे अभी भी गठबंधन के सदस्य हैं."
दिल्ली पुलिस ने लश्कर ए-तैयबा के सक्रिय मॉड्यूल के एक कथित सदस्य को गिरफ्तार किया है. अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. यह मॉड्यूल जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में सक्रिय है.
मध्य प्रदेश के हरदा शहर में मंगलवार को एक पटाखा कारखाने में भीषण विस्फोट के बाद राहत और बचाव कार्य में मदद के लिए इंदौर के जिला प्रशासन ने 26 एंबुलेंस और दमकल की 10 गाड़ियों को मौके के लिए रवाना किया. जिलाधिकारी आशीष सिंह ने बताया, ‘‘ हमने 26 एंबुलेंस और दमकल की 10 गाड़ियां हरदा के लिए रवाना की हैं.’’
उत्तराखंड UCC बिल विधानसभा में पेश किया जा चुका है. इस बीच बिल में नियम-कानून को लेकर खबरें भी सामने आ रही है. इस बिल में लिव-इन रिलेशनशिप को लेकर बड़ी खबर है. दरअसल, उत्तराखंड UCC बिल के मुताबिक लिव-इन रिलेशनशिप के लिए रजिस्ट्रेशन जरूर होगा. वहीं, ऐसा ना करने पर 6 महीने की जेल होगी. लिव-इन रिलेशनशिप में रहने वाले या रहने की प्लानिंग करने वाले लोगों को जिला अधिकारियों के पास जाकर पंजीकृत करना होगा.
उत्तराखंड विधानसभा में पेश हुए UCC बिल पर बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने कहा, "ये जो पास हुआ है बिल ये सभी महिलाओं के लिए बहुत अच्छा है। इससे सभी वर्ग की महिलाओं को लाभ मिलेगा। मुझे गर्व है कि हमारी सरकार ने ये किया.."
मध्यप्रदेश के हरदा में एक पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट के कारण 6 लोगों की जान चली गई. वहीं, इस भयानक हादसे में 50 से ज्यादा घायल लोगों के घायल होने की खबर है.
लोकसभा ने जम्मू कश्मीर स्थानीय निकाय कानून (संशोधन) विधेयक, 2024 को पारित किया. लोकसभा में गृहमंत्री अमित शाह ने मंगलवार को लोकसभा में यह बिल पेश किया था.
पूर्व कप्तान केन विलियमसन की मैच में दूसरी शतकीय पारी से न्यूजीलैंड ने दो मैचों की श्रृंखला के शुरुआती टेस्ट के तीसरे दिन अपनी दूसरी पारी में दक्षिण अफ्रीका पर 528 रन की बड़ी बढ़त कायम कर ली है. दिन का खेल खत्म होते समय न्यूजीलैंड का स्कोर चार विकेट पर 179 रन था। डेरिल मिशेल (11) और टॉम ब्लंडेल (पांच) क्रीज पर मौजूद है.
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के बाहरी इलाके में मंगलवार तड़के भूस्खलन की घटना में दो मजदूरों की मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि भूस्खलन की घटना तड़के साढ़े तीन बजे जुंगा रोड पर एक ‘स्टोन क्रशर’ (पत्थर काटने की मशीन) के पास हुई, जिसमें मूल रूप से बिहार निवासी राकेश (31) और राजेश (40) की मौत हो गई.
अन्ना आंदोलन और फिर आम आदमी पार्टी के शुरुआती दौर में पार्टी का चेहरा रहे अब राज्यसभा जा सकते हैं. खबर है कि बीजेपी की ओर से कवि कुमार विश्वास को राज्यसभा भेजा जा सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यूपी में दस सीटों के लिए होने वाले राज्यसभा चुनाव में बीजेपी कुमार विश्वास को अपना उम्मीदवार बना सकती है. वहीं, बताया जा रहा है कि यहां से बीजेपी पार्टी के प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी को फिर से राज्यसभा भेजने का मन बना चुकी है.
मध्यप्रदेश के हरदा से एक बड़ी खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि यहां पटाखा फैक्ट्री में बड़ा धमाका हुआ है. इस दौरान भायनक विस्फोट में पैक्ट्री के अंदर कई लोगों के दबे होने की आशंका भी जताई जा रही है.
पेटीएम ब्रांड का मालिकाना हक रखने वाली कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड के शेयर में तीन सत्र में भारी गिरावट के बाद मंगलवार को तेजी आई. कारोबार की कमजोर शुरुआत के बावजूद बीएसई पर शेयर 7.79 प्रतिशत चढ़कर 472.50 रुपये पर रहे. एनएसई पर ये 7.99 प्रतिशत की बढ़त के साथ 473.55 रुपये पर पहुंच गए.
दक्षिणी लाल सागर से गुजर रहे एक पोत पर मंगलवार तड़के ड्रोन से हमला किया गया और इस हमले के पीछे यमन के हूती विद्रोहियों का हाथ होने का संदेह है. गाजा पट्टी पर हमास के खिलाफ इजराइल के युद्ध के विरोध में हूती विद्रोहियों द्वारा पोतों को निशाना बनाये जाने की यह ताजा घटना है.
यूपी के गोंडा जिले में एक सड़क हादसे में मां-बेटे की मौत हो गयी, जबकि बेटी गंभीर रूप से घायल हो गयी. पुलिस ने बताया कि हादसा सोमवार शाम हुआ जब जिले के धानेपुर थाना क्षेत्र के छजवा निवासी साजन अपनी बहन वर्षा (25), भांजे ऋषभ (दो) और भांजी प्रियांशी (चार) के साथ मोटरसाइकिल पर सेखुई गांव स्थित उसकी ससुराल छोड़ने जा रहा था.
उत्तराखंड विधानसभा में यूसीसी बिल पेश होने के बाद सदन की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित कर दिया गया है.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को ब्रिटेन के महाराजा चार्ल्स तृतीय के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की. चार्ल्स तृतीय कैंसर से पीड़ित पाए गए हैं. लंदन स्थित ब्रिटेन के शाही परिवार के आधिकारिक निवास बकिंघम पैलेस ने सोमवार को एक बयान में बताया था कि चार्ल्स प्रोस्टेट ग्रंथि की हाल में हुई जांच के दौरान कैंसर से पीड़ित पाए गए.
आम आदमी पार्टी के आरोपों का ED की ओर से भी बयान सामने आया है. इस दौरान एजेंसी ने कहा है कि अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में एक छात्रा से रेप का मामला सामने आया है. इस मामले में कर्नलगंज में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है, वहीं विभागीय जांच भी कराई जा रही है. यूनिवर्सिटी की एक छात्रा ने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर पर रेप का आरोप लगाया है. पुलिस ने असिस्टेंट प्रोफेसर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
दिल्ली: AAP नेता के आवास पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापेमारी पर शिवसेना(UBT) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, "विपक्ष के हर कोई नेता जो मजबूती से लड़ रहे हैं उनके खिलाफ समन भेजा जा रहा और छापेमारी की जा रही है। ये सब इसी मंशा किया जा रहा है ताकि ये भी छुप हो जाए। उन्होंने संजय सिंह, मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन को जेल में डाला हुआ है और अन्य नेता को जेल में डाला गया है...ये सब राजनीति से प्रेरित काम है.."
दिल्ली में मंगलवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कम सात डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली के कुछ इलाकों में घना कोहरा देखा गया और पालम में सुबह साढ़े आठ बजे तक दृश्यता 200 मीटर दर्ज की गयी.
पश्चिमी दिल्ली के पंजाबी बाग इलाके में एक अज्ञात व्यक्ति ने 30 वर्षीय व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या कर दी। पुलिस के मुताबिक, यह घटना रविवार और सोमवार की मध्यरात्रि को हुई. पुलिस नियंत्रक्ष को फोन से सूचना प्राप्त होने के बाद एक टीम तुरंत मौके पर पहुंची. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मंगोलपुरी के रहने वाले पीड़ित मोनू को एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया.
दिल्ली सरकार की मंत्री और आम आदमी पार्टी की नेता अतिशी ने पार्टी नेताओं के घर ईडी की रेड के बीच एजेंसी पर बड़ा हमला बोला है. प्रेस कांफ्रेंस के दौरान दिल्ली सरकार की मंत्री ने कहा कि बहुत जल्द ईडी को लेकर बड़ा खुलासा करेंगी. पीसी में आतिशी ने दावा किया है कि ईडी ने गवाहों से दबाव में बयान दर्ज करवाया गया.
AAP के वरिष्ठ नेताओं के घर ED ने रेड की है. AAP की ईडी को लेकर प्रेस कांफ्रेंस से पहले यह कार्रवाई हुई है. बता दें कि ईडी ने मनी लांड्रिंग केस में आम आदमी पार्टी के नेताओं के घर छापा मारा है. इस दौरान ईडी की टीम दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव और आम आदमी पार्टी से जुड़े नेताओं के घर पहुंची है.
उत्तराखंड विधानसभा (Uttarakhand Assembly) में आज यूनिफॉर्म सिविल कोड पर बिल पेश किया जाएगा. इसके बाद इस पर बहस होगी. सीएम पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) के मंत्रिमंडल ने पिछले सप्ताह बिल के अंतिम मसौदे को मंजूरी दे दी थी. यूसीसी के तहत प्रदेश में सभी नागरिकों के लिए विवाह, तलाक, गुजारा भत्ता, जमीन, संपत्ति और उत्तराधिकार के समान कानून लागू होंगे, चाहे वे किसी भी धर्म को मानने वाले हों. कानून बनने के बाद उत्तराखंड आजादी के बाद यूसीसी लागू करने वाला देश का पहला राज्य होगा.
लोकसभा में आज यानी मंगलवार को गृह मंत्री अमित शाह जम्मू-कश्मीर लोकल बॉडी लॉ (संशोधन) विधेयक 2024 पेश करेंगे.
पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो-जरदारी ने सोमवार को कहा कि अगर पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ बृहस्पतिवार को होने वाला चुनाव जीतकर सत्ता में वापस आते हैं, तो वह विदेश मंत्री नहीं बनेंगे.
म्यांमा की ओर से सीमा पार एक बांग्लादेशी गांव में मोर्टार का गोला गिरने से कम से कम दो लोगों की मौत हो गई, जबकि पिछले दो दिनों में म्यांमा के 95 जवानों ने अपनी चौकियां छोड़कर इस देश में शरण ली है. अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी.
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और पूर्व विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी को हाई-प्रोफाइल कैदी होने के बावजूद जेल परिसर में सश्रम कारावास भुगतना होगा. मीडिया में आई एक खबर में यह जानकारी दी गई. दोनों नेताओं को एक विशेष अदालत ने सिफर मामले में 10 साल की जेल की सजा सुनाई थी और उन्हें रावलपिंडी की उच्च सुरक्षा वाली अडियाला जेल में रखा गया है जहां उनके खिलाफ मुकदमा चला था.
दिल्ली के विधानसभाध्यक्ष राम निवास गोयल के सचिव अजय रावल का सोमवार को यहां एक अस्पताल में निधन हो गया। वह 57 वर्ष के थे. एक बयान के अनुसार, रावल पांच दिन पहले बीमार पड़ गए थे और अपराह्न करीब तीन बजे बीएलके अस्पताल में उनका निधन हो गया. उनका अंतिम संस्कार आज यानी मंगलवार को होगा.
तेलंगाना के मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ए. रेवंत रेड्डी ने सोमवार शाम को कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी से दिल्ली में मुलाकात की और उनसे आगामी लोकसभा चुनाव राज्य से लड़ने का आग्रह किया. रेड्डी ने सोनिया गांधी से मुलाकात कर उन्हें बताया कि तेलंगाना कांग्रेस ने एक प्रस्ताव पारित कर उनसे राज्य से चुनाव लड़ने का आग्रह किया है.
पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी ने कहा, 'कांग्रेस को इस बात का ध्यान रखना जरूरी है कि 2014 और 2019 में राहुल गांधी कांग्रेस का चेहरा थे, वे बुरी तरह से हारे हैं. कांग्रेस पार्टी को सोचना जरूरी है कि चुनाव का चेहरा कौन हो.'
ग्रामीणों के एक निकाय ने दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) पर बजट तैयार करने में उनसे सलाह नहीं लेने का सोमवार को आरोप लगाया और कहा कि आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी (आप) के उम्मीदवारों को गांवों में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी.
गुरुग्राम में 14 वर्षीय एक किशोरी की कथित तौर पर उसके पड़ोसी ने गला रेतकर हत्या कर दी और भागने से पहले शव को अपने घर में छिपा दिया। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच के अनुसार, पड़ोस में ही रहने वाले आरोपी ने अपनी दुश्मनी का बदला लेने के लिए नाबालिग की हत्या कर दी.
फरीदाबाद पुलिस ने अगवा किए गए 47 वर्षीय एक व्यक्ति को मथुरा के वृन्दावन में मुक्त करा लिया और इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी. पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपी उत्तर प्रदेश के मथुरा जिला के वृन्दावन के रहने वाले हैं.
गुरुग्राम में सोमवार को सड़क चौड़ीकरण कार्य में लगी ‘जेसीबी’ मशीन के दीवार से टकराने के कारण ढहे मलबे में दबने से चार वर्षीय बच्ची की मौत हो गई. पुलिस ने यह जानकारी दी. उसने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई और ‘जेसीबी’ चालक को गिरफ्तार कर लिया गया.
मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज में सोमवार को एमबीबीएस अंतिम वर्ष की एक छात्रा अपने छात्रावास के कमरे में छत के पंखे से लटकी हुई पाई गई. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि घटना की जानकारी दोपहर करीब 1:30 बजे मिली, जिसके बाद एक टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, 'हमने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है.'