Breaking News Today in Hindi LIVE: देश-दुनिया की बड़ी खबरें, पढ़ें 6 दिसंबर की ब्रेकिंग न्यूज़

Updated : Dec 06, 2023 22:59 IST

राजस्थान में करणी सेना के अध्यक्ष की हत्या के बाद राज्य में तनाव, पांच राज्यों मध्य प्रदेश, तेलंगाना, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मिजोरम में चुनावी नतीजों के ऐलान के बाद मुख्यमंंत्री पद को लेकर हलचल, गंभीर चक्रवाती तूफान मिचौंग से नुकासान का अनुमान, संसद के शीतकालीन सत्र का तीसरा दिन और इजरायल-हमास युद्ध के साथ देश और दुनिया की हरो छोटी-बड़ी खबर के लिए बने रहें Editorji के साथ...

Dec 06, 2023 22:59 IST

दिल्ली के लिए रवाना हुईं वसुंधरा राजे

Dec 06, 2023 21:23 IST

 गोगामेड़ी की पत्नी शीला शेखावत ने शुक्रवार को राजस्थान बंद रखने का एलान 

Dec 06, 2023 21:19 IST

गुजरात के CM भूपेन्द्र पटेल ने गांधीनगर में स्टार्टअप कॉन्क्लेव 2023 में भाग लिया

Dec 06, 2023 20:40 IST

खड़गे के घर पहुंचे आप सांसद राघव चढ्ढा, बोले- आज हम 2024 की रणनीति पर करेंगे चर्चा

Dec 06, 2023 20:01 IST

जयपुर में प्रदर्शन खत्म, सुखदेव गोगामेड़ी का कल होगा अंतिम संस्कार

जयपुर में मेट्रो अस्पताल के बाहर धरने पर बैठे करणी सेना संघर्ष समिति की बैठक में आंदोलन स्थगित करने की घोषणा की गई है. करणी सेना संघर्ष समिति ने बैठक में घोषणा की कि हमारी सभी मांगें करीब-करीब मान ली गई हैं.

Dec 06, 2023 18:55 IST

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, Delhi पहुंचे

Dec 06, 2023 18:00 IST

पीएम आवास पर चल रही है बैठक 

तीन राज्यों में बीजेपी की प्रचंड जीत के बाद तीनों राज्यों में सीएम पद का एलान अभी भी बीजेपी की तरफ से नहीं किया गया है. पीएम आवास पर आज भी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की बैठक चल रही है, ये बैठक का दूसरा है, इससे पहले मंगलवार को भी पीएम आवास पर बैठक की गयी थी.     

Dec 06, 2023 17:46 IST

नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता उमर अब्दुल्ला ने 2024 लोकसभा चुनाव पर कही बड़ी बात  

Dec 06, 2023 17:15 IST

फारुख़ अब्दुल्ला ने साधा अमित शाह पर निशाना

Dec 06, 2023 17:08 IST

झारखंड के मुख्य सचिव बने एल खियांग्ते, वह सुखदेव सिंह की जगह पद संभालेंगे

झारखंड के मुख्य सचिव सुखदेव सिंह का ट्रांसफर कर दिया गया है.उनकी जगह एल खियांग्ते को राज्य का नया मुख्य सचिव बनाया गया है.कार्मिक विभाग की ओर से इस बाबत नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है.
 

Dec 06, 2023 16:40 IST

गोगामेड़ी हत्याकांड: राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति का जायजा लिया

राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की मंगलवार को जयपुर में दिनदहाड़े हत्या कर दी गई थी. इसके बाद करणी सेना ने आज बंद बुलाया है. 

Dec 06, 2023 16:28 IST

जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन बिल पर लोकसभा में पास


केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने लोक सभा में जम्मू और कश्मीर पुनर्गठन (संशोधन) बिल पर चर्चा की शुरुआत की. अमित ने शाह कहा कि  'पीएम पिछड़े और ग़रीबों का मर्म जानते हैं' और पीएम ने विस्थापितों के दर्द को समझा है इसीलिए ये बोल लाया जा रहा है. अब ये बिल लोकसभा में पास चुका है. विपक्ष ने गृह मंत्री अमित शाह के बयान के बाद लोकसभा से किया वॉकआउट

Dec 06, 2023 16:10 IST

शिवराज सिंह चौहान ने महिलाओं के पैर धोए

Dec 06, 2023 15:41 IST

कश्मीरी पंडितों को हक देने का बिल : जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन बिल पर लोकसभा में अमित शा

Dec 06, 2023 15:08 IST

पीएम मोदी करेंगे ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का उद्घाटन

पीएम मोदी बुधवार को ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का उद्घाटन करेंगे. इसे लेकर तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं. इस बीच देहरादून में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट पर उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा, "हमने शुरू से ये सोचा था कि राज्य में बड़ा निवेश आएगा.

Dec 06, 2023 15:01 IST

सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के विरोध में उमड़ी भीड़, उदयपुर में जिला कलक्ट्रेट के बाहर भारी प्रदर्शन

राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के विरोध में राजपूत समाज के संगठनों ने राजस्थान में जमकर प्रदर्शन कर रहे हैं. इस बीच समर्थकों की भारी भीड़ उदयपुर में जिला कलक्ट्रेट के बाहर ईकट्ठा हो गई है. ये लोग गोगामेड़ी हत्याकांड से नाराज हैं. 

Dec 06, 2023 14:40 IST

राहुल गांधी ने फोन कर सीएम ममता को दी थी बैठक की जानकारी, खुद मुख्यमंत्री ने बताया

कोलकाता: INDIA गठबंधन की बैठक को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, 'तमिलनाडु में आपदा की स्थिति है, इस समय वहां के मुख्यमंत्री अपने राज्य को नहीं छोड़ सकते हैं, वे हमसे भी कोई मदद चाहते हैं तो हम तैयार हैं. मुझे बैठक के बारे में पहले जानकारी नहीं थी लेकिन फिर राहुल जी ने मुझे फोन कर इसकी जानकारी दी, मेरे कार्यक्रम पहले से तय थे.' ममता बनर्जी ने कहा, 'मेरे परिवार में से किसी का विवाह है जिसके लिए मैं वहां जा रही हूं, विवाह के बाद 8 दिसंबर को मैं कुर्सियांग में कार्यक्रम करूंगी, इसके बाद 9 दिसंबर को अलीपुरद्वार जाऊंगी. 11 दिसंबर को बानरहाट, 12 दिसंबर को सिलीगुड़ी में कार्यक्रम करके उसी दिन वापस लौट जाऊंगी.'

Dec 06, 2023 13:31 IST

 'गोमूत्र' वाली टिप्पणी पर डीएमके सांसद सेंथिल कुमार ने मांगी माफी

डीएमके सांसद सेंथिल कुमार ने अपने 'गोमूत्र' वाली टिप्पणी पर  मांगी माफी है. उन्होंने कहा है कि  'जो कुछ हुआ अनजाने में हुआ... मुझे अफसोस है'. डीएमके सांसद ने माफी मांगते हुए कहा, "अनजाने में बयान दिया. अगर इससे भावनाएं आहत होती हैं, तो मैं इसे वापस लेता हूं."

Dec 06, 2023 14:32 IST

तीन राज्यों में विधानसभा चुनाव जीतने वाले बीजेपी सांसदों ने दिया इस्तीफा

मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में में विधानसभा चुनाव जीतने वाले बीजेपी के सांसदों ने इस्तीफा दे दिया है. संसद की सदस्यता से इस्तीफा देने वालों में सांसदों में मध्य प्रदेश से नरेंद्र सिंह तोमर, प्रह्लाद सिंह पटेल, राकेश सिंह, उदय प्रताप और रीति पाठक, छत्तीसगढ़ से अरुण साव और गोमती साई और राजस्थान से राज्यवर्धन सिंह राठौड़, दीया कुमारी और किरोड़ी लाल मीना शामिल हैं.

 

Dec 06, 2023 12:56 IST

पीएम मोदी ने चक्रवात मिचौंग के कारण अपने परिजोनों को खोने वालों के लिए जताई संवेदनाएं

पीएम मोदी ने ट्वीट किया, "मेरी संवेदनाएं उन लोगों के परिवारों के साथ है जिन्होंने चक्रवात मिचौंग के कारण अपने प्रियजनों को खो दिया है, खासकर तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और पुडुचेरी के लोगों के साथ है. मेरी प्रार्थनाएं इस चक्रवात के मद्देनजर घायल या प्रभावित लोगों के साथ हैं. अधिकारी प्रभावित लोगों की सहायता के लिए जमीन पर अथक प्रयास कर रहे हैं और स्थिति पूरी तरह सामान्य होने तक अपना काम जारी रखेंगे."

 

Dec 06, 2023 12:24 IST

मध्य प्रदेश में भी करणी सेना के कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन

Dec 06, 2023 11:57 IST

पाकिस्तान में के करांची में लश्कर-ए-तैयबा का एक आतंकी ढेर

पाकिस्तान में के करांची में लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी अदनान अहमद उर्फ ​​हंजला अदनान की घर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई है. वह 2015 में जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में बीएसएफ के काफिले पर हमले की साजिश में शामिल था. 

Dec 06, 2023 11:50 IST

तीन राज्यों में कब होगा सीएम के नाम का ऐलान?

तीन राज्यों में सीएम के नाम का ऐलान गुरुवार तक हो सकता है. बीजेपी ने इससे पहले लंबी बैठकें की और पार्टी में मंथन का दौर भी चला. इसके बाद अब खबर आ रही है कि बीजेपी अगले 24 घंटे में सीएम के नाम ऐलान कर देगी. 

 

Dec 06, 2023 11:30 IST

नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बनने लायक नहीं- केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह

दिल्ली: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, "मुझे लगता है कि नीतीश कुमार अब उस लायक भी नहीं रहें कि वह मुख्यमंत्री भी बन सकें क्योंकि उन्होंने जो बिहार विधानसभा और परिषद में कहा इससे वह मुख्यमंत्री भी रहने लायक नहीं हैं तो प्रधानमंत्री बनना तो बहुत बड़ी बात है. उनका अब गुडविल ही नहीं बचा है."

 

Dec 06, 2023 11:21 IST

संसद में शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन का लोकसभा और राज्यसभी की कार्यवाही शुरू

Parliament Winter Session: संसद में शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन की कार्यवाही शुरू हो गई है. इस दौरान लोकसभा और राज्यसभी की कार्यवाही शुरू हुई है. इससे पहले शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन यानी मंगलवार को गृहमंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर आरक्षण संशोधन बिल पेश किया था. जिसपर आज यानी बुधवार को बहस होगी. 

Dec 06, 2023 11:12 IST

गुरुपतवंत सिंह पन्नू ने दी संसद पर हमले की धमकी, जारी किया Video

खालिस्तानी चरमपंथी गुरुपतवंत सिंह पन्नू ने 13 दिसंबर को संसद पर हमला करने की धमकी दी है. भारत पर हमले का धमकीभरा एक वीडियो जारी करते हुए गुरुपतवंत सिंह पन्नू ने कहा कि मेरी हत्या की प्लानिंग की गई थी जो नाकाम हो गई और उस हमले की प्लानिंग का जवाब वो 13 दिसंबर को संसद पर हमला करके देगा.

Dec 06, 2023 11:09 IST

ZPM नेता लालदुहोमा ने मिजोरम के राज्यपाल डॉ. हरि बाबू कंभमपति से की मुलाकात

आइजोल: मिज़ोरम के मनोनीत मुख्यमंत्री और ZPM नेता लालदुहोमा ने राज भवन में मिजोरम के राज्यपाल डॉ. हरि बाबू कंभमपति से मुलाकात की है. राज्य में ZPM को विधानसभा चुनाव में बहुमत मिला है. पार्टी ने मिजोरम में 40 सीटों में से 27 सीटों पर शानदार जीत हालिस की है. ZPM की इस जीत के बाद लालदुहोमा का मुख्यमंत्री बनना तय माना जा रहा है.  

Dec 06, 2023 11:04 IST

INDIA गठबंधन को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिया बयान

INDIA गठबंधन की बैठक को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, "...खबरे छप रही थी कि हम बैठक में नहीं जा रहे, हमारी तबियत खराब थी...अगली बैठक होगी तो हम कहेंगे कि आगे की सभी चीज़ें तय कर ली जाए... मैंने शुरू से कहा है कि यह देश के हित में हैं, मेरी बातें उठती हैं, मैं साफ करना चाहता हूं कि मुझे कुछ नहीं चाहिए... मैंने काफी सेवा की है... "

Dec 06, 2023 11:01 IST

INDIA गठबंधन के लिए बैठक का समय तय किया जाएगा- मल्लिकार्जुन खरगे

INDIA गठबंधन की बैठक पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, "वह हम तय करेंगे, बैठक का समय तय किया जाएगा, हम फ्लोर मीटिंग कर रहे है उसमें बात होगी."

Dec 06, 2023 09:21 IST

चेन्नई में बारिश के कारण कुछ हिस्सों में जलभराव

Dec 06, 2023 09:21 IST

सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के विरोध में धरने पर बैठा परिवार

Dec 06, 2023 09:02 IST

करणी सेना के सुखदेव गोगामेड़ी हत्याकांड मामले में 2 लोगों को पुलिस ने हरियाणा में पकड़ा

जयपुर में करणी सेना के सुखदेव गोगामेड़ी हत्या के बाद पुलिस लगातार आरोपियों की तलाश कर रही है. इस बीच खबर है कि पुलिस हरियाणा से दो लोगों को पकड़ा है. बताया जा रहा है कि दोनों करणी सेना के सुखदेव गोगामेड़ी हत्याकांड से जुड़े हैं. 

Dec 06, 2023 08:49 IST

BSP चीफ मायावती ने डॉ. बीआर अंबेडकर को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी

उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बीएसपी चीफ मायावती ने लखनऊ में डॉ. बीआर अंबेडकर को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी. उसने पहले राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और सांसदों ने बाबासाहेब भीम राव अंबेडकर को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की. 

Dec 06, 2023 08:47 IST

राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने बाबासाहेब भीम राव अंबेडकर को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की

Dec 06, 2023 08:44 IST

गाजा में इजरायली सेना की बिगड़ी तबियत,  बुखार और गंभीर दस्त की चपेट आर्मी

इरजारयल और हमास के बीच युद्ध जारी है. इस बीच खबर है कि गाजा में फूड पॉइजनिंग के कारण इजरायली सेना की तबियत बिगड़ी रही है.  मीडिाय रिपोर्ट्स के मुकाबिक इजरायली आर्मी  बुखार और गंभीर दस्त की चपेट में आ गई है. 

Dec 06, 2023 08:14 IST

तीन राज्यों में मुख्यमंत्री पर सस्पेंस बरकरार, बीजेपी में मंथन का दौर जारी

तीन राज्यों में बीजेपी को मिली बंपर जीत के दो दिन बाद भी पार्टी में मुख्यमंत्री को लेकर सस्पेंस बरकरार है. इस बीच बीजेपी में मंथन का दौर जारी है. चुनाव नतीजों के दो दिन बाद भी बीजेपी ने मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री को लेकर किसी नाम का ऐलान नहीं किया है. वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान की जगह किसी नए चेहरे को मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है. उधर, राजस्थान में भी पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की जगह दीया कुमारी के नाम पर चर्चा हो रही है. राजस्थान में बीजेपी अध्यक्ष सीपी जोशी को भी प्रदेश के मुखिया की नई जिम्मेदार दी जा सकती है. छत्तीसगढ़ में भी पूर्व सीएम रमन सिंह की जगह विष्णुदेव साय को राज्य का नया मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है. हालांकि छत्तीसगढ़ में बीजेपी अध्यक्ष अरुण साव भी मुख्यमंत्री की रेस में आगे माने जा रहे हैं. 

Dec 06, 2023 08:05 IST

पूर्व सीएम कमलानाथ ने रहुल गांधी से की मुलाकात, मध्य प्रदेश में अध्यक्ष बदलने का निर्देश

मध्य प्रदेश में कांग्रस की करारी हार के बाद पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने राहुल गांधी से मुलाकात की है. खबर है कि राहुल गांधी से मुलाकात के बाद पार्टी ने प्रदेश में नया अध्यक्ष बनाने का निर्देश दिया है. बता दें कि राज्य की 230 विधानसभा सीटों में कांग्रेस को केवल 66 सीटों पर जीत मिली है. 

Dec 06, 2023 07:30 IST

महादेव सट्टेबाजी ऐप घोटाले के आरोपी के पिता की मौत, पुलिस को आत्महत्या का संदेह

चर्चित महादेव सट्टेबाजी ऐप घोटाले के आरोपी के पिता की मौत की खबर है. उधर, पुलिस को आत्महत्या का शक है. 

Dec 06, 2023 07:27 IST

6 दिसंबर के मौके पर अयोध्या में अलर्ट, खुफिया इनपुट के बाद राम मंदिर के पास चप्पे-चप्पे पर नजर

अयोध्या में 6 दिसंबर के मौके पर खुफिया इनपुट के बाद शहर में पुलिस हाईअलर्ट पर है. पूरे इलाके में भारी पुलिस बल को तैनात किया गया है. वहीं, राम मंदिर के सीनियर अफसर लगातार राउंड पर हैं.

Dec 06, 2023 07:11 IST

भारतीय क्रिकेट टीम दक्षिण अफ्रीका दौरे के बेंगलुरु से रवाना

कर्नाटक: भारतीय क्रिकेट टीम अपने आगामी दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए केम्पेगौड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे, बेंगलुरु से रवाना हुई.

Dec 06, 2023 07:09 IST

दिल्ली यूनिवर्सिटी में 46 फीसदी बढ़ी फीस, डीयू ने एक साल में दूसरी बार किया बढ़ोतरी

देश की राजधानी दिल्ली में स्थिति दिल्ली यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले छात्रों के लिए जूरुरी खबर है. दरअसल, दिल्ली यूनिवर्सिटी में 46 फीसदी फीस बढ़ाने का फैसाल किया है. हालांकि यह पहली बार नहीं है. इस साल में पहले भी एक बार यूनिवर्सिटी ने फीस में बढ़ोतरी की थी. जिसके बाद कैंपस में छात्रों ने विरोध प्रदर्शन भी किया था. 

Dec 06, 2023 06:59 IST

करणी सेना के सुखदेव गोगामेड़ी हत्याकांड के विरोध में आज राजस्थान बंद

राजस्थान में करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह जयपुर में हत्या के बाद राज्य में तनाव का माहौल है. एक दिन बीत जाने के बाद अभी-भी हत्यारे पुलिस की पकड़ से बाहर हैं. इस बीच हत्याकांड के विरोध में राजपूत करणी सेना समेत कुछ अन्य संगठनों ने बुधवार को राजस्थान बंद का ऐलान किया गया है. 

Dec 06, 2023 06:47 IST

शादी का खाना खाकर दूल्हे सहित करीब 15 लोगों की तबीयत बिगड़ी

उत्तर प्रदेश: बागपत में कथित तौर पर शादी का खाना खाकर दूल्हे सहित करीब 15 लोगों की तबीयत बिगड़ने का मामला सामने आया है. CMS एस.के. चौधरी ने बताया, "14-15 लोग यहां अस्पताल में आए थे. सभी को तुरंत प्राथमिक उपचार दिया गया. कुछ लोगों को ठीक होने के बाद घर भेज दिया गया. इन्होंने बताया कि शादी में खाना खाया था जिसके बाद पेट में समस्या हुई है.

Dec 06, 2023 06:44 IST

पाकिस्तान से भारत आई दुल्हन, भारत सरकार को दिया धन्यवाद

Dec 06, 2023 06:40 IST

तमिलनाडु ने केंद्र से मांगी 5,000 करोड़ रुपये की अंतरिम सहायता

चक्रवाती तूफान मिचौंग से बीच तबाही के बीच तमिलनाडु सरकार ने केंद्र से 5000 करोड़ रुपये की अंतरिम सहायता की मांग की है. द्रमुक सांसद कनिमोई ने कहा कि तमिलनाडु अभूतपूर्व स्थिति का सामना कर रहा है. ऐसे राज्य के केंद्र सरकार से अंतरिम सहायता की जरूरत है. 

Recommended For You

editorji | भारत

Hathras Stampede मामले में जांच आयोग एक्टिव, मुख्य सचिव और डीजीपी संग की बैठक 

editorji | भारत

History 05th July: दुनिया के सामने आई पहली 'Bikini', BBC ने शुरू किया था पहला News Bulletin; जानें इतिहास

editorji | भारत

NEET-UG में सफल 50 से अधिक परीक्षार्थियों की न्यायालय में याचिका, परीक्षा रद्द नहीं करने की अपील

editorji | भारत

WATCH: असम के 28 जिलों में आई बाढ़ , चीन से आने वाली नदियों ने मचाई तबाही

editorji | भारत

Hemant Soren: तीसरी बार झारखंड के सीएम बने हेमंत सोरेन, शिबू सोरेन समेत पूरा कुनबा रहा मौजूद