राजस्थान में करणी सेना के अध्यक्ष की हत्या के बाद राज्य में तनाव, पांच राज्यों मध्य प्रदेश, तेलंगाना, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मिजोरम में चुनावी नतीजों के ऐलान के बाद मुख्यमंंत्री पद को लेकर हलचल, गंभीर चक्रवाती तूफान मिचौंग से नुकासान का अनुमान, संसद के शीतकालीन सत्र का तीसरा दिन और इजरायल-हमास युद्ध के साथ देश और दुनिया की हरो छोटी-बड़ी खबर के लिए बने रहें Editorji के साथ...
जयपुर में मेट्रो अस्पताल के बाहर धरने पर बैठे करणी सेना संघर्ष समिति की बैठक में आंदोलन स्थगित करने की घोषणा की गई है. करणी सेना संघर्ष समिति ने बैठक में घोषणा की कि हमारी सभी मांगें करीब-करीब मान ली गई हैं.
तीन राज्यों में बीजेपी की प्रचंड जीत के बाद तीनों राज्यों में सीएम पद का एलान अभी भी बीजेपी की तरफ से नहीं किया गया है. पीएम आवास पर आज भी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की बैठक चल रही है, ये बैठक का दूसरा है, इससे पहले मंगलवार को भी पीएम आवास पर बैठक की गयी थी.
झारखंड के मुख्य सचिव सुखदेव सिंह का ट्रांसफर कर दिया गया है.उनकी जगह एल खियांग्ते को राज्य का नया मुख्य सचिव बनाया गया है.कार्मिक विभाग की ओर से इस बाबत नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है.
राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की मंगलवार को जयपुर में दिनदहाड़े हत्या कर दी गई थी. इसके बाद करणी सेना ने आज बंद बुलाया है.
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने लोक सभा में जम्मू और कश्मीर पुनर्गठन (संशोधन) बिल पर चर्चा की शुरुआत की. अमित ने शाह कहा कि 'पीएम पिछड़े और ग़रीबों का मर्म जानते हैं' और पीएम ने विस्थापितों के दर्द को समझा है इसीलिए ये बोल लाया जा रहा है. अब ये बिल लोकसभा में पास चुका है. विपक्ष ने गृह मंत्री अमित शाह के बयान के बाद लोकसभा से किया वॉकआउट
पीएम मोदी बुधवार को ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का उद्घाटन करेंगे. इसे लेकर तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं. इस बीच देहरादून में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट पर उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा, "हमने शुरू से ये सोचा था कि राज्य में बड़ा निवेश आएगा.
राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के विरोध में राजपूत समाज के संगठनों ने राजस्थान में जमकर प्रदर्शन कर रहे हैं. इस बीच समर्थकों की भारी भीड़ उदयपुर में जिला कलक्ट्रेट के बाहर ईकट्ठा हो गई है. ये लोग गोगामेड़ी हत्याकांड से नाराज हैं.
कोलकाता: INDIA गठबंधन की बैठक को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, 'तमिलनाडु में आपदा की स्थिति है, इस समय वहां के मुख्यमंत्री अपने राज्य को नहीं छोड़ सकते हैं, वे हमसे भी कोई मदद चाहते हैं तो हम तैयार हैं. मुझे बैठक के बारे में पहले जानकारी नहीं थी लेकिन फिर राहुल जी ने मुझे फोन कर इसकी जानकारी दी, मेरे कार्यक्रम पहले से तय थे.' ममता बनर्जी ने कहा, 'मेरे परिवार में से किसी का विवाह है जिसके लिए मैं वहां जा रही हूं, विवाह के बाद 8 दिसंबर को मैं कुर्सियांग में कार्यक्रम करूंगी, इसके बाद 9 दिसंबर को अलीपुरद्वार जाऊंगी. 11 दिसंबर को बानरहाट, 12 दिसंबर को सिलीगुड़ी में कार्यक्रम करके उसी दिन वापस लौट जाऊंगी.'
डीएमके सांसद सेंथिल कुमार ने अपने 'गोमूत्र' वाली टिप्पणी पर मांगी माफी है. उन्होंने कहा है कि 'जो कुछ हुआ अनजाने में हुआ... मुझे अफसोस है'. डीएमके सांसद ने माफी मांगते हुए कहा, "अनजाने में बयान दिया. अगर इससे भावनाएं आहत होती हैं, तो मैं इसे वापस लेता हूं."
मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में में विधानसभा चुनाव जीतने वाले बीजेपी के सांसदों ने इस्तीफा दे दिया है. संसद की सदस्यता से इस्तीफा देने वालों में सांसदों में मध्य प्रदेश से नरेंद्र सिंह तोमर, प्रह्लाद सिंह पटेल, राकेश सिंह, उदय प्रताप और रीति पाठक, छत्तीसगढ़ से अरुण साव और गोमती साई और राजस्थान से राज्यवर्धन सिंह राठौड़, दीया कुमारी और किरोड़ी लाल मीना शामिल हैं.
पीएम मोदी ने ट्वीट किया, "मेरी संवेदनाएं उन लोगों के परिवारों के साथ है जिन्होंने चक्रवात मिचौंग के कारण अपने प्रियजनों को खो दिया है, खासकर तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और पुडुचेरी के लोगों के साथ है. मेरी प्रार्थनाएं इस चक्रवात के मद्देनजर घायल या प्रभावित लोगों के साथ हैं. अधिकारी प्रभावित लोगों की सहायता के लिए जमीन पर अथक प्रयास कर रहे हैं और स्थिति पूरी तरह सामान्य होने तक अपना काम जारी रखेंगे."
पाकिस्तान में के करांची में लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी अदनान अहमद उर्फ हंजला अदनान की घर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई है. वह 2015 में जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में बीएसएफ के काफिले पर हमले की साजिश में शामिल था.
तीन राज्यों में सीएम के नाम का ऐलान गुरुवार तक हो सकता है. बीजेपी ने इससे पहले लंबी बैठकें की और पार्टी में मंथन का दौर भी चला. इसके बाद अब खबर आ रही है कि बीजेपी अगले 24 घंटे में सीएम के नाम ऐलान कर देगी.
दिल्ली: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, "मुझे लगता है कि नीतीश कुमार अब उस लायक भी नहीं रहें कि वह मुख्यमंत्री भी बन सकें क्योंकि उन्होंने जो बिहार विधानसभा और परिषद में कहा इससे वह मुख्यमंत्री भी रहने लायक नहीं हैं तो प्रधानमंत्री बनना तो बहुत बड़ी बात है. उनका अब गुडविल ही नहीं बचा है."
Parliament Winter Session: संसद में शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन की कार्यवाही शुरू हो गई है. इस दौरान लोकसभा और राज्यसभी की कार्यवाही शुरू हुई है. इससे पहले शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन यानी मंगलवार को गृहमंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर आरक्षण संशोधन बिल पेश किया था. जिसपर आज यानी बुधवार को बहस होगी.
खालिस्तानी चरमपंथी गुरुपतवंत सिंह पन्नू ने 13 दिसंबर को संसद पर हमला करने की धमकी दी है. भारत पर हमले का धमकीभरा एक वीडियो जारी करते हुए गुरुपतवंत सिंह पन्नू ने कहा कि मेरी हत्या की प्लानिंग की गई थी जो नाकाम हो गई और उस हमले की प्लानिंग का जवाब वो 13 दिसंबर को संसद पर हमला करके देगा.
आइजोल: मिज़ोरम के मनोनीत मुख्यमंत्री और ZPM नेता लालदुहोमा ने राज भवन में मिजोरम के राज्यपाल डॉ. हरि बाबू कंभमपति से मुलाकात की है. राज्य में ZPM को विधानसभा चुनाव में बहुमत मिला है. पार्टी ने मिजोरम में 40 सीटों में से 27 सीटों पर शानदार जीत हालिस की है. ZPM की इस जीत के बाद लालदुहोमा का मुख्यमंत्री बनना तय माना जा रहा है.
INDIA गठबंधन की बैठक को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, "...खबरे छप रही थी कि हम बैठक में नहीं जा रहे, हमारी तबियत खराब थी...अगली बैठक होगी तो हम कहेंगे कि आगे की सभी चीज़ें तय कर ली जाए... मैंने शुरू से कहा है कि यह देश के हित में हैं, मेरी बातें उठती हैं, मैं साफ करना चाहता हूं कि मुझे कुछ नहीं चाहिए... मैंने काफी सेवा की है... "
INDIA गठबंधन की बैठक पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, "वह हम तय करेंगे, बैठक का समय तय किया जाएगा, हम फ्लोर मीटिंग कर रहे है उसमें बात होगी."
जयपुर में करणी सेना के सुखदेव गोगामेड़ी हत्या के बाद पुलिस लगातार आरोपियों की तलाश कर रही है. इस बीच खबर है कि पुलिस हरियाणा से दो लोगों को पकड़ा है. बताया जा रहा है कि दोनों करणी सेना के सुखदेव गोगामेड़ी हत्याकांड से जुड़े हैं.
उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बीएसपी चीफ मायावती ने लखनऊ में डॉ. बीआर अंबेडकर को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी. उसने पहले राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और सांसदों ने बाबासाहेब भीम राव अंबेडकर को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की.
इरजारयल और हमास के बीच युद्ध जारी है. इस बीच खबर है कि गाजा में फूड पॉइजनिंग के कारण इजरायली सेना की तबियत बिगड़ी रही है. मीडिाय रिपोर्ट्स के मुकाबिक इजरायली आर्मी बुखार और गंभीर दस्त की चपेट में आ गई है.
तीन राज्यों में बीजेपी को मिली बंपर जीत के दो दिन बाद भी पार्टी में मुख्यमंत्री को लेकर सस्पेंस बरकरार है. इस बीच बीजेपी में मंथन का दौर जारी है. चुनाव नतीजों के दो दिन बाद भी बीजेपी ने मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री को लेकर किसी नाम का ऐलान नहीं किया है. वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान की जगह किसी नए चेहरे को मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है. उधर, राजस्थान में भी पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की जगह दीया कुमारी के नाम पर चर्चा हो रही है. राजस्थान में बीजेपी अध्यक्ष सीपी जोशी को भी प्रदेश के मुखिया की नई जिम्मेदार दी जा सकती है. छत्तीसगढ़ में भी पूर्व सीएम रमन सिंह की जगह विष्णुदेव साय को राज्य का नया मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है. हालांकि छत्तीसगढ़ में बीजेपी अध्यक्ष अरुण साव भी मुख्यमंत्री की रेस में आगे माने जा रहे हैं.
मध्य प्रदेश में कांग्रस की करारी हार के बाद पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने राहुल गांधी से मुलाकात की है. खबर है कि राहुल गांधी से मुलाकात के बाद पार्टी ने प्रदेश में नया अध्यक्ष बनाने का निर्देश दिया है. बता दें कि राज्य की 230 विधानसभा सीटों में कांग्रेस को केवल 66 सीटों पर जीत मिली है.
चर्चित महादेव सट्टेबाजी ऐप घोटाले के आरोपी के पिता की मौत की खबर है. उधर, पुलिस को आत्महत्या का शक है.
अयोध्या में 6 दिसंबर के मौके पर खुफिया इनपुट के बाद शहर में पुलिस हाईअलर्ट पर है. पूरे इलाके में भारी पुलिस बल को तैनात किया गया है. वहीं, राम मंदिर के सीनियर अफसर लगातार राउंड पर हैं.
कर्नाटक: भारतीय क्रिकेट टीम अपने आगामी दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए केम्पेगौड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे, बेंगलुरु से रवाना हुई.
देश की राजधानी दिल्ली में स्थिति दिल्ली यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले छात्रों के लिए जूरुरी खबर है. दरअसल, दिल्ली यूनिवर्सिटी में 46 फीसदी फीस बढ़ाने का फैसाल किया है. हालांकि यह पहली बार नहीं है. इस साल में पहले भी एक बार यूनिवर्सिटी ने फीस में बढ़ोतरी की थी. जिसके बाद कैंपस में छात्रों ने विरोध प्रदर्शन भी किया था.
राजस्थान में करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह जयपुर में हत्या के बाद राज्य में तनाव का माहौल है. एक दिन बीत जाने के बाद अभी-भी हत्यारे पुलिस की पकड़ से बाहर हैं. इस बीच हत्याकांड के विरोध में राजपूत करणी सेना समेत कुछ अन्य संगठनों ने बुधवार को राजस्थान बंद का ऐलान किया गया है.
उत्तर प्रदेश: बागपत में कथित तौर पर शादी का खाना खाकर दूल्हे सहित करीब 15 लोगों की तबीयत बिगड़ने का मामला सामने आया है. CMS एस.के. चौधरी ने बताया, "14-15 लोग यहां अस्पताल में आए थे. सभी को तुरंत प्राथमिक उपचार दिया गया. कुछ लोगों को ठीक होने के बाद घर भेज दिया गया. इन्होंने बताया कि शादी में खाना खाया था जिसके बाद पेट में समस्या हुई है.
चक्रवाती तूफान मिचौंग से बीच तबाही के बीच तमिलनाडु सरकार ने केंद्र से 5000 करोड़ रुपये की अंतरिम सहायता की मांग की है. द्रमुक सांसद कनिमोई ने कहा कि तमिलनाडु अभूतपूर्व स्थिति का सामना कर रहा है. ऐसे राज्य के केंद्र सरकार से अंतरिम सहायता की जरूरत है.