पांच राज्यों मध्य प्रदेश, तेलंगाना, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मिजोरम में चुनावी नतीजों के ऐलान के बाद मुख्यमंंत्री पद को लेकर हलचल, गंभीर चक्रवाती तूफान मिचौंग नुकासान का अनुमान, संसद का शीतकालीन सत्र का दूसरा दिन और इजरायल-हमास युद्ध के साथ देश और दुनिया की हरो छोटी-बड़ी खबर के लिए बने रहें Editorji के साथ...
झारखंड में मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने रांची के बर्लिन अस्पताल में छापेमारी की है. ईडी के अधिकारी बर्लिन अस्पताल की जमीन से जुड़े दस्तावेज़ों की जांच कर रहे हैं.
चार राज्यों में विधानसभा चुनाव के नतीजे रविवार को आ गए हैं. मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में बीजेपी को जीत मिली है.इस प्रचंड जीत के बाद पीएम निवास पर BJP अध्यक्ष नड्डा के साथ चल रही बैठक में तीनो राज्यों में सीएम के नाम पर चर्चा चल रही है
चेन्नई में चक्रवात मिचौंग (Cyclone Michaung) का कहर जारी है. इस चक्रवाती तूफान के कारण शहर के कई इलाके प्रभावित हो गए हैं. आम से लेकर खास तक हर कोई खुद की जिंदगी बचाने में लगा हुआ है. मिचौंग तूफान का सामना फिल्मी सितारों को भी करना पड़ रहा है. बॉलीवुड एक्टर आमिर खान को भी इस खतरनाक तूफान का सामना करना पड़ा है. वह इस तूफान के कहर में 24 घंटे तक फंसे रहे. अग्निशमन और बचाव टीम ने आमिर खान की सुरक्षित बचाया है.
लोकप्रिय क्राइम शो सीआईडी में फ्रेड्रिक्स का किरदार निभाने वाले दिनेश फडनिस का कल रात चार दिसंबर को निधन हो गया.जिंदगी और मौत से जूझ रहे अभिनेता की आज करीब 12 बजे मौत हो गई.उन्हें मुंबई के तुंगा अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अभिनेता के निधन के बाद से इंडस्ट्री में गम का माहौल है.
तेलंगाना में रेवंत रेड्डी का मुख्यमंत्री बनना लगभग तय माना जा रहा है. रेवंत रेड्डी तेलंगाना कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष भी हैं. सूत्रों के मुताबिक, रेवंत रेड्डी आलाकमान की पहली पसंद हैं. वे कल या गुरुवार को सीएम पद की शपथ ले सकते हैं
जयपुर, राजस्थान: FSL की टीम उस स्थान पर मौजूद है जहां राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की अज्ञात बाइक सवार अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी
राजस्थान: राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की जयपुर में अज्ञात बाइक सवार अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी
गृहमंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर आरक्षण संशोधन बिल लोकसभा में पेश कर दिया है. जिसके बाद राज्य में विधानसभा चुनाव का रास्ता साफ हो सकता है. जम्मू-कश्मीर आरक्षण संसोधन बिल के मुताबिक कश्मीरी पंडित के लिए आरणक्ष देने का प्रस्ताव है.
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रेवंत रेड्डी तेलंगाना के अगले मुख्यमंत्री होंगी. मीडिया रिपोर्ट के हवाले से यह खबर सामने आई है. बता दें कि राज्य में कांग्रेस ने 63 सीटों पर जीत दर्ज की है. यहां कांग्रेस पार्टी ने सत्ता पर काबिज बीआरएस को सत्ता से बेदखल कर दिया है.
तीन राज्यों मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री पद को लेकर गृहमंत्री अमित शाह ने अहम बयान दिया है. गृहमंत्री ने कहा कि अभी कुछ तय नहीं है. अमित शाह का बयान ऐसे समय पर सामने आया है जब बीजेपी की जीत के बाद तीनों राज्यों में अलग-अलग नेताओं के नाम सीएम पद के लिए चर्चा में थे.
मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव में शानदारी जीत के बाद बीजेपी में सीएम पद को लेकर चर्चा जारी है. इस बीच प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बड़ा बायन दिया है. उन्होंने कहा है कि ना वो पहले सीएम पद के उम्मीदवार थे, ना अब हैं. मुख्यमंत्री पद के लिए उनके नाम की चर्चा हो रही थी. इस बीच शिवराज के बयान के बाद सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गई है. बता दें कि प्रदेश में बीजेपी ने 163 विधानसभा सीटों पर जीत दर्ज किया है. राज्य में 17 नवंबर को 230 विधानसभा सीटों पर एक साथ चुनाव के लिए मतदान हुआ था.
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में शानदारी जीत के बाद बीजेपी में सीएम पद को लेकर चर्चा जारी है. इस बीच रेणुका सिंह के नाम पर भी चर्चा हो रही है. मीडिया रिपोट्स के मुताबिक रेणुका सिंह को छत्तीसगढ़ का नया सीएम बनाया जा सकता है. इससे पहले राज्य के पूर्व सीएम और बीजेपी नेता रमन सिंह का नाम भी सीएम पद के लिए चर्चा में था.
बुधवार 6 दिसंबर होने वाली 'इंडिया' गठबंधन की बैठक फिलहाल टल गई है. खबर है कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की गैर मौजूदगी की वजह से बैठक को टाल दिया गया है. इससे पहले इन नेताओं के बैठक में शामिल नहीं होने की चर्चा थी.
राजस्थान में बीजेपी की जीत के बाद मुख्यमंत्री पद को लेकर चल रही सियासत दिलस्प होती नजर आ रही है. एक ओर बीजेपी ने पर्यवेक्षकों की टीम को दिल्ली से जयपुर रवाना किया है. दूसरी ओर राज्य की पूर्व सीएम और बीजेपी नेता वसुंधरा राजे राजस्थान में जीत कर आए बीजेपी विधायकों से मिल रही हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राजे ने अब-तक 60 विधायकों से अपने आवास पर मुलाकात की है. उधर, बीजेपी ने कहा है कि राज्य का अगला सीएम विधायक दल की बैठक में चुना जाएगा.
मध्य प्रदेश में बंपर जीत के बाद अब बीजेपी में राज्य के मुख्यमंत्री को मंथन जारी है. इस बीच पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और भूपेंद्र यादव संसद भवन में अहम बैठक कर रहे हैं. जानकारी के मुताबिक राज्य में अगले सीएम का फैसला भोपाल में विधायक दल की बैठक में लिया जाएगा.
राजस्थान में करारी हार के बाद कांग्रेस नेता सचिन पायलट मंगलवार को जयपुर में पार्टी दफ्तर पहुंचे. हालांकि इस दौरान सचिन पायलट राज्य में पार्टी की हार पर कुछ बोलने से बचते नजर आए.
बिहार: रोहतास में बिहार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान की पुलिस एस्कॉर्ट कार के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से ड्राइवर की मौत हो गई और 4 पुलिसकर्मी घायल हो गए.
भोपाल (मध्य प्रदेश): प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा, "कुछ विधायक मुझसे आज मिले और उन्होंने कहा कि उन्हें उनके गांव में ही 50 वोट मिले, तो ये कैसे हो सकता है..एग्जिट पोल तो माहौल बनाने के लिए था.."
खालिस्तानी आतंकी लखबीर सिंह रोडे की हार्ट अटैक से मौत हो गई है. लखबीर सिंह पाकिस्तान में छिप कर रह रहा था. खुफिया एजेंसियों ने 72 साल के खालिस्तानी आतंकी की मौत की पुष्टि की है. बता दें कि लखबीर सिंह, जरनैल सिंह भिंडरवाले का भतीजा था.
6 दिसंबर को 'INDIA' गठबंधन की बैठक में बिहार के सीएम नीतीश कुमार शामिल नहीं होंगे. मीडिया रिपोर्ट्स में इसका दावा किया जा रहा है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव पहले ही बैठक में शामिल होने से इनकार कर चुके हैं.
आंध्र प्रदेश में तूफान के टकराने की आशंका जताई जा रही है. इसे लेकर आंध्र प्रदेश के कई जिलों में हाई अलार्ट जारी कर दिया गया है. चक्रवाती तूफान मिचौंग की वजह से तमिलनाडु में भी भारी बारिश जैसे हालात बन गए हैं. ताजा जानकारी के मुताबिक चक्रवाती तूफान मिचौंग से अब-तक 8 लोगों की मौत हो चुकी है. इस बीच गृहमंत्री अमित शाह ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन से फोन पर बात की है.
राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री पद को लेकर हलचल तेज हो गई है. इस बीच बीजेपी मंगलवार को शाम 5 बजे बैठक करेगी. इस दौरान सीएम पद पर मंथन किया जाएगा. खबर है कि विधायक दल की बैठक में मुख्यमंत्री पद को लेकर आखिरी फैसला लिया जाएगा. बता दें कि तीनों ही राज्यों में बीजेपी ने शानदार जीत हासिल की है. जिसके बाद मध्य प्रदेश में सीएम शिवराज सिंह चौहान, राजस्थान में पूर्व सीएम वसुंधरा राजे और छत्तीसगढ़ में पूर्व सीएम रमन सिंह के नाम को लेकर चर्चा जोरों पर है.
मणिपुर में मैतेई समूह नेशनल रिवोल्यूशनरी फ्रंट मणिपुर ने शांति प्रक्रिया में शामिल होने के लिए हस्ताक्षर किए हैं जिसकी जानकारी केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एक बयान में दी. NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक एनआरएफएम के कम से कम 25 नेता और कैडर 25 हथियारों के साथ मेजर बोइचा के नेतृत्व में एक मैतेई भूमिगत संगठन UNLF में शामिल हुए है और फिलहाल मणिपुर में शांति लाने के लिए काम कर रहे हैं.
चक्रवाती तूफान मिचौंग की वजह से तमिलनाडु में भारी बारिश जैसे हालात बन गए हैं. वहीं, आंध्र प्रदेश में तूफान के टकराने की आशंका जताई जा रही है. बताया जा रहा है कि मिचौंग तुफान राज्य में भारी तबाही मचा सकता है. इसे लेकर राज्य आंध्र प्रदेश के कई जिलों हाई अलार्ट जारी कर दिया गया है. इस बीच गृहमंत्री अमित शाह ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन से फोन पर बात की है.
कर्नाटक के विजयपुर में अनाज की बोरियों के नीचे 10 से ज्यादा मजदूरों के दबे होने का मामला सामने आया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक खाद्यान्न गोदाम में काम कर रहे मजदूरों पर अनाज की बोरियां गिर गईं. तीन मजदूरों को बोरियों को नीचे से निकाल लिया गया है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं फंसे हुए अन्य मजदूरों को निकालने का भी काम जारी है.
राजस्थान में राज्य की 199 सीटों पर विधानसभा चुनाव के नतीजों का ऐलान किया जा चुका है. राज्य में बीजेपी को जनता ने जनदेश दिया है. जिसके बाद तत्कालीन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य के सीएम पद से इस्तीफा दे दिया था. इस बीच सोमवार देर रात जयपुर में राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने 4 दिसंबर से 15वीं राजस्थान विधानसभा भंग कर दी है. कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही राज्य में नया मुख्यमंत्री शपथ लेगा. हालांकि बीजेपी ने अभी तक इस बात का ऐलान नहीं किया है कि पार्टी के किस नेता को और कब सीएम पद की शपथ दिलाई जाएगी.
दिल्ली: मेयर शेली ओबेरॉय ने एमसीडी द्वारा संचालित हिंदू राव अस्पताल के औचक निरीक्षण पर वित्तीय और प्रशासनिक अनियमितताओं और स्वच्छता की कमी पर चिकित्सा अधीक्षक को निलंबित करने का आदेश दिया.
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने जानकारी दी है कि गंभीर चक्रवाती तूफान माइकांग पश्चिम मध्य और उससे सटे दक्षिण आंध्र प्रदेश के दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी और निकटवर्ती उत्तरी तमिलनाडु के तटों पर पिछले 6 घंटों के दौरान 12 किमी प्रति घंटे की गति के साथ उत्तर-उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ गया. इसके लगभग उत्तर की ओर समानांतर और दक्षिण आंध्र प्रदेश तट के करीब बढ़ने की संभावना है और 5 दिसंबर की पूर्वाह्न के दौरान 90 की अधिकतम निरंतर हवा की गति के साथ एक गंभीर चक्रवाती तूफान के रूप में नेल्लोर और मछलीपट्टनम के बीच, बापटला के करीब, दक्षिण आंध्र प्रदेश तट को पार करने की संभावना है.
ज़ोरम पीपुल्स मूवमेंट के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार लालदुहोमा ने कहा, "यह भगवान का आशीर्वाद और लोगों का आशीर्वाद है जिसके लिए मैं बहुत खुश हूं. हम पिछले साल से ही (इतनी बड़ी जीत) उम्मीद कर रहे थे. हम लोगों का मूड जानते हैं. हम जानते हैं कि वे हमारे पक्ष में हैं...कोई दावेदार ही नहीं है...उन्होंने मुझे पिछले साल ही चुन लिया था. लोगों को यह पहले ही घोषित कर दिया गया था कि अगर ZPM सत्ता में लौटती है तो लालदुहोमा सीएम बनने जा रहे हैं. यह तो लोगों को पिछले वर्ष से ही पता चल गया है. कई मुद्दे हैं, एक सरकार के रूप में हमारे पास 45 विभाग हैं जो विभिन्न चीजों की देखभाल करते हैं.
भारतीय नौसेना के विशेष बलों ने नौसेना दिवस पर परिचालन प्रदर्शन में खुले समुद्र में दुश्मन के तेल रिग को नष्ट करने की एक ड्रिल का प्रदर्शन किया. प्रदर्शन में विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रमादित्य सहित प्रमुख युद्धपोतों के साथ कई अन्य नौसैनिक संपत्तियां मौजूद थीं.
Winter Session: राज्यसभा सांसद अयोध्या रामी रेड्डी, बीरेंद्र प्रसाद वैश्य, घनश्याम तिवारी, लक्ष्मीकांत बाजपेयी, सुशील कुमार मोदी, आदित्य प्रसाद और शंभू शरण पटेल द्वारा उच्च सदन में "देश में आर्थिक स्थिति" पर चर्चा शुरू करने की उम्मीद है.