हरियाणा में INLD के प्रदेश अध्यक्ष की हत्या के बाद राजनीति गरम, भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान आगरा में रैली करेंगे राहुल गांधी और अखिलेश यादव, यूक्रेन में बीते दो साल में 31 हजार सैनिकों की मौत और ब्रिटेन की कश्मीरी पंडित प्रोफेसर को भारत में नहीं मिली एंट्री...देश-दुनिया की हर छोटी बड़ी खबरों के लिए बने रहें Editorji के साथ....
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के एक्शन के बाद से Paytm Payment Bank में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहे हैं. इस बीच अब पेटीएम पेमेंट बैंक के चेयरमैन पद से विजय शेखर शर्मा (Vijay Shekhar Sharma) ने इस्तीफा दे दिया है. इसके साथ ही विजय शेखर शर्मा ने Paytm Payments Bank के बोर्ड से भी इस्तीफा दे दिया है.
कलकत्ता हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ने संदेशखाली मामले पर सुनवाई करते हुए कहा कि इस मामले में पब्लिक नोटिस दिया जाएगा. संदेशखाली मामलों में कोई स्थगन आदेश नहीं है. शेख शाहजहां को गिरफ्तार न करने का कोई कारण नहीं है.
राज्य विधानसभा में हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा, ''हरियाणा INLD प्रमुख नफे सिंह राठी हत्याकांड की जांच CBI से कराई जाएगी. इस हत्याकांड के आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा और सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. पुलिस मामले की जांच कर रही है."
जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी ने बैरिस्टर गौहर खान को एक बार फिर पार्टी का अध्यक्ष नामित किया है। एक मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पार्टी ने शीर्ष पद के लिए बैरिस्टर अली जफर को नामित करने के अपने पहले को पलटते हुए एक बार फिर गौहर खान को अपना अध्यक्ष नामित किया है.
कांग्रेस ने सेना में भर्ती की नयी योजना 'अग्निपथ' को युवाओं के साथ अन्याय करार देते हुए सोमवार को कहा कि अगर वह सत्ता में आती है तो इस योजना को निरस्त कर पुरानी भर्ती प्रक्रिया को बहाल करेगी. पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को पत्र लिखकर आग्रह किया कि उन करीब दो लाख नौजवानों के साथ न्याय किया जाए जिनका 'चयन सेना की नियमित सेवा में होने के बावजूद उनकी भर्ती नहीं की गई.'
दिल्ली हाई कोर्ट ने ट्रॉयल से कहा कि वह दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल से जुड़े मानहानि मामले की सुनवाई 11 मार्च तक न करें. कोर्ट के इस आदेश के बाद अरविंद केजरीवाल को थोड़ी राहत जरूर मिली है.
मराठा समुदाय के लिए आरक्षण की मांग को लेकर कार्यकर्ता मनोज जरांगे के नेतृत्व में जारी आंदोलन के मद्देनजर कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए महाराष्ट्र के जालना, छत्रपति संभाजीनगर और बीड जिलों में सोमवार को इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी गईं. अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि इन जिलों की सीमाएं भी एहतियातन सील कर दी गई हैं.
अलाप्पुझा में हाल ही में अपने घर में फांसी पर लटके पाए गए सातवीं कक्षा के एक छात्र की आत्महत्या के मामले में एक सरकारी सहायता प्राप्त स्कूल के दो शिक्षकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया कि स्कूल में कुछ शिक्षकों द्वारा शारीरिक और मानसिक यातना दिए जाने के बाद लड़के ने 15 फरवरी की शाम को घर पर यह कदम उठाया.
दिल्ली से सटे हरियाणा के झज्जर जिले के बहादुरगढ़ में इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष नफे सिंह राठी और एक पार्टी कार्यकर्ता की हत्या के मामले में पुलिस ने सोमवार को हरियाणा के एक पूर्व विधायक और 11 अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. राठी और पार्टी कार्यकर्ता जय किशन की रविवार को हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. हमले में पूर्व विधायक राठी के तीन अंगरक्षक भी घायल हो गए थे.
लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी लगातार कांग्रेस को सियासी तौर पर चोट पहुंचाने का कोई मौका नहीं छोड़ रही है. इस बीच अब कांग्रेस को झारखंड में झटका लगा है. दरअसल, सिंहभूम से सांसद और झारखंड के पूर्व सीएम मधु कोड़ा की पत्नी गीता कोड़ा आज कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गईं. बताया जा रहा है कि गीता कोड़ा कथित तौर पर झारखंड में कांग्रेस, जेएमएम और आरजेडी गठबंधन से नाखुश थीं.
भारतीय होटल उद्योग को अगले वित्त वर्ष (2024-25) में सात से नौ प्रतिशत की राजस्व वृद्धि दर्ज करने की उम्मीद है. क्रेडिट रेटिंग एजेंसी इक्रा की एक रिपोर्ट में यह अनुमान लगाया गया है. इक्रा के अनुसार, चालू वित्त वर्ष और अगले वित्त वर्ष में अखिल भारतीय होटल अधिभोग का अनुमान दशक के उच्चतम स्तर 70 प्रतिशत से 72 प्रतिशत तक पहुंच गया, जबकि 2022-23 में यह 68 प्रतिशत से 70 प्रतिशत था.
पश्चिम बंगाल पुलिस ने ग्रामीणों की जमीन हड़पने के आरोप में उत्तरी 24 परगना जिले के अशांत संदेशखाली से टीएमसी नेता अजीत मैती को गिरफ्तार किया है. अधिकारी ने बताया कि फरार तृणमूल नेता शाहजहां शेख के करीबी सहयोगी माने जाने वाले मैती को रविवार शाम को एक व्यक्ति के आवास से हिरासत में लिया गया, जहां उन्होंने ग्रामीणों द्वारा पीछा किए जाने के बाद खुद को चार घंटे से अधिक समय तक बंद कर रखा था. 70 से ज्यादा शिकायतें मिलने के बाद पुलिस ने शाहजहां शेख के खिलाफ FIR दर्ज की है.
INLD प्रमुख नफे सिंह राठी की हत्या पर कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हु्ड्डा ने कहा कि मुख्यमंत्री और राज्य के गृह मंत्री इसकी ज़िम्मेदारी लें. 10 साल की सरकार के बाद हरियाणा में इस तरह का जंगल राज क्यों स्थापित हुआ? ये अभी जांच का विषय है कि कौन इसमें शामिल हैं. ये राजनीतिक साजिश है या नहीं. जब तक पूरी जांच सामने नहीं आएगी, इस पर कोई टिप्पणी नहीं करूंगा. लेकिन हरियाणा में गैंगस्टर सक्रिय क्यों हो गए हैं?
हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में रविवार को भूस्खलन में नेपाल के एक व्यक्ति की मौत हो गई. अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी. चंबा की भरमौर तहसील में ग्रीमा-खानी मार्ग पर हुए भूस्खलन में एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया. मृतक की पहचान नेपाल निवासी दीपेंद्र पुन्न के रूप में हुई है.
समाजवादी पार्टी ने यूपी में कांग्रेस के बाद अब टीएमसी से गठबंधन करने का फैसला किया है. दोनों पार्टियों में गठबंधन लगभग तय चुका है. जिसके मुताबिक टीएमसी यूपी में अपना एक उम्मीदवार उतारेगी. वहीं, बदले में समाजवादी पार्टी को पश्चिम बंगाल में एक सीट मिलेगा. इस बीच समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरण मय नंदा ने भदोही सीट पर तृणमूल कांग्रेस के प्रत्याशी लालितेश पति त्रिपाठी को उम्मीदवार बनाए जाने की पुष्टि की है.
सोमवार को दिल्लीवासियों की सुबह की शुरुआत ठंड के साथ हुई और राष्ट्रीय राजधानी में न्यूनतम तापमान 9.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो मौसम के औसत से तीन डिग्री कम है. सुबह साढ़े आठ बजे सापेक्ष आर्द्रता 78 प्रतिशत दर्ज की गई.
ईडी से मिले सातवें समन के बाद आज सोमवार को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल अपनी पूरी कैबिनेट और पार्टी के सभी विधायकों के साथ राजघाट जाएंगे. इससे पहले अरविंद केजरीवाल ने ईडी से सामने पेश होने से मना कर दिया था.
प्रख्यात अर्थशास्त्री एवं नोबेल पुरस्कार विजेता अमर्त्य सेन ने चुनावी बॉण्ड योजना को रद्द करने के उच्चतम न्यायालय के हालिया फैसले का सोमवार को स्वागत किया और इस योजना को घोटाला बताकर इसकी निंदा की. सेन ने अमेरिका के मैसाचुसेट्स से ‘पीटीआई-भाषा’ से बात की और कहा कि इस कदम से चुनाव के संदर्भ में लोगों के बीच अधिक पारदर्शिता आएगी.
दिल्ली के मंगोलपुरी में एक फैक्टरी में भीषण आग लग गयी. अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
हरियाणा INLD प्रमुख नफे सिंह राठी की गोली मारकर हत्या पर झज्जर DSP शमशेर सिंह ने कहा, "शिकायत के आधार पर हमने FIR दर्ज कर ली है. 5 टीमों का गठन किया गया है. जांच की जा रही है, आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा."
ज्ञानवापी मामले में मुस्लिम पक्ष को इलाहाबाद हाईकोर्ट से झटका लगा है. दरअसल, हाई कोर्ट ने वाराणसी कोर्ट के फैसले को बरकरार रखते हुए वजूखाने में पूजा पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है.
पीएम मोदी आज यानी सोमवार को सिक्किम के पहले रेलवे स्टेशन, रेंगपो स्टेशन की आधारशिला रखेंगे. इसके तैयार होने से गंगटोक से नाथू ला सीमा तक जाने वाली सिक्किम-चीन सीमा तक एक मजबूत रेल नेटवर्क बन जाएगा.
राष्ट्रीय लोकदल (RLD) के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने रविवार को यहां कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) में उनकी पार्टी के शामिल होने के संबंध में अभी औपचारिक घोषणा नहीं हुई है इसलिए अभी सीटों के बंटवारे पर भी कुछ तय नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि यह घोषणा जल्द ही होगी और तभी सीटों का निर्णय हो पाएगा.
मराठा आरक्षण मुद्दे पर महाराष्ट्र के जालना जिले के अंबड में कानून-व्यवस्था की स्थिति को देखते हुए कर्फ्यू लगाया गया. इससे पहले यहां मराठा आरक्षण की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों ने राज्य परिवहन बस में आग लगा दी.
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ईडी के समन को फिर ठुकराया दिया है. बता दें कि ईडी का यह सातवां समन था. इससे पहले भी आम आमदी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ईडी के सामन को गैरकानूनी बता कर ठुकरा चुके हैं.
पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना में TMC पंचायत नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. हालांकि यह पहला ऐसा मामले नहीं है. राज्य में पहले भी कई पार्टी की कार्यकर्ताओं की हत्या का मामला सामने आ चुका है. जिसके बाद राज्य सरकार पर सवाल उठ चुके हैं.
जालना, महाराष्ट्र: अंबाद तालुका के तीर्थपुरी शहर के छत्रपति शिवाजी महाराज चौक पर मराठा प्रदर्शनकारियों ने राज्य परिवहन की बस में आग लगा दी. मराठा समुदाय मराठा आरक्षण के मुद्दे पर राज्य सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहा है.
हरियाणा में सरेआम हुई गोलीबारी में इनेलो नेता नफ़े सिंह जी की मौत बेहद दुखद है। उनके परिजनों व समर्थकों के प्रति मैं संवेदनाएँ व्यक्त करता हूँ. बीजेपी ने हरियाणा की कानून व्यवस्था को बर्बाद कर दिया है। पुलिस को बदमाश पकड़ने के काम में लगाना था लेकिन बीजेपी ने हरियाणा की पुलिस को किसानों को रोकने के लिए बॉर्डर पर लगा रखा है.
अमेरिकी वायु सेना के एक कर्मी ने रविवार को वाशिंगटन डीसी में इजराइली दूतावास के बाहर यह कहते हुए खुद को आग लगा ली कि वह “अब नरसंहार में शामिल नहीं होगा”. इस मामले के बारे में जानकारी रखने वाले एक अधिकारी ने बताया कि इस घटना में वायुसेना कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया है.
राष्ट्रीय राजधानी में तुगलक लेन के धोबी घाट इलाके में आवारा कुत्तों के कथित हमले में दो वर्षीय एक बच्ची की मौत हो गयी. पुलिस ने बताया कि बच्ची अपने घर के बाहर बैठी थी तभी चार से पांच कुत्तों ने उस पर हमला कर दिया। कुत्ते बच्ची को कई मीटर तक घसीट कर ले गए और उसे मार डाला.
राजस्थान के फलोदी जिले में रविवार को एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने बताया कि आरोपी पति महीराम नागौर रोड स्थित अपनी पत्नी अनामिका विश्नोई की दुकान पर पहुंचा और उस पर गोली चला दी. उन्होंने बताया, 'पति-पत्नी के बीच आपसी विवाद के कारण दोनों दो साल से अलग रह रहे थे.'
अरुणाचल प्रदेश में लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने अपनी स्थिति मजबूत की है. दरअसल, कांग्रेस और NPP के दो-दो विधायक पार्टी में शामिल हुए हैं. जिसके बाद राज्य में बीजेपी की स्थिति पहले के मुकाबले काफी मजूबत हुई है.
यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लोदिमीर जेलेंस्की ने रविवार को कहा कि रूस द्वारा आक्रमण शुरू करने के बाद गत दो वर्षों में 31,000 यूक्रेनी सैनिक मारे गए हैं. हालांकि, जेलेंस्की ने कहा कि वह घायल या लापता सैनिकों की संख्या का खुलासा नहीं करेंगे.
TMC नेता शाहजहां शेख के भाई के खिलाफ संदेशखाली मामले में पुलिस ने केस दर्ज किया है. वहीं, शाहजहां शेख पहले ही फरार है.
नागांव, असम: कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा, "भारत जोड़ो न्याय यात्रा ने यह विश्वास दिलाया है कि देश में मजबूत विपक्ष है। अगर कोई है जो विपक्ष की भूमिका निभा रहा है तो वे राहुल गांधी हैं। वरना जिस तरह से भाजपा IT, CBI को लेकर विपक्ष पर निशाना साध रही है, उससे कई विपक्षी नेता अपना काम नहीं कर पा रहे हैं..." (
बुर्किना फासो के एक गांव में रविवार को हुए हमले में कम से कम 15 कैथोलिक धर्मावलंबी की मौत हो गई. गिरजाघर के अधिकारियों ने बताया कि देश के संघर्ष प्रभावित उत्तरी क्षेत्र में प्रार्थना के लिए एकत्रित हुए धर्मावलंबियों पर बंदूकधारियों ने हमला कर दिया.
इंडियन नेशनल लोकदल (IINLD) की हरियाणा इकाई के अध्यक्ष नफे सिंह राठी और पार्टी के एक कार्यकर्ता की रविवार को दिल्ली के पास बहादुरगढ़ में अज्ञात हमलावरों ने उनकी एसयूवी पर अंधाधुंध गोलीबारी करके हत्या कर दी. इस हमले में राठी द्वारा सुरक्षा के लिए रखे गए तीन निजी बंदूकधारी भी घायल हो गए.
बिहार के कैमूर जिले में रविवार शाम एक ट्रक, जीप और मोटरसाइकिल के बीच टक्कर में दो महिलाओं सहित कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी. यह घटना मोहनिया थाना क्षेत्र के देवकली गांव के पास जीटी रोड पर हुई.