उत्तरकाशी में टनल में फंसे मजदूरों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन अंतिम चरण में है, गाजा में युद्ध-विराम और तेलंगाना और राजस्थान में विधानसभा चुनाव से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबर के लिए बने रहें Editorji के साथ....
जम्मू-कश्मीर के राजौरी में चल रहे एनकाउंटर में सुरक्षा बलों को गुरुवार को बड़ी सफलता मिली है. सुरक्षाबलों ने दो पाकिस्तानी आतंकियों को मार गिराया गया है. इनमें से एक आतंकी की पहचान क्वारी के रूप में हुई है, जो आईईडी बम बनाने में माहिर था साथ ही स्नाइपर एक्सपर्ट था.
आईसीसी ने वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर मार्लन सैमुअल्स को 6 साल के लिए क्रिकेट से बैन कर दिया है. इंटरनेशनल क्रिकेट से पहले ही सन्यास ले चुके सैमुअल्स पर ECB कोड के तहत नामित भ्रष्टाचार विरोधी अधिकारी के रूप में सितंबर 2021 में कुल चार आरोप लगाए गए थे और फिर इस साल अगस्त में उन्हें अपराधों का दोषी पाया गया था.
जयपुर: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "पिछले 6 महीनों से मैंने पूरे राजस्थान का दौरा किया है और विश्वास के साथ कहना चाहता हूं कि राजस्थान में अगली सरकार भारतीय जनता पार्टी की बन रही है. राजस्थान के हर कोने में जनता ने परिवर्तन का मूड बनाया हुआ है. हर क्षेत्र में विफल और नाकाम कांग्रेस सरकार को विदाई देने के लिए राजस्थान के लोगों ने अपना मन बना लिया है.
लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मथुरा दौरे पर उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा, "... मथुरा और वृंदावन हमारी सरकार के प्रथम एजेंडे में है. सर्वागीण विकास हमारी प्राथमिकता है इसलिए मथुरा-वृंदावन में नया नगर निगम बनाया गया है. ये ऐतिहासिक और पौराणिक नगरी है. इस नगरी को हम बेहतर से बेहतर वर्ल्ड क्लास सिटी के रूप में विकसित करेंगे."
बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा, 'बिहार ने हमेशा देश को दशा-दिशा दिखाने का काम किया है. हमारी शुरूआत से मांग रही है कि देश भर में जातीय जनगणना होनी चाहिए. हम सभी दल के लोग प्रधानमंत्री मोदी से भी मिले लेकिन वहां से कुछ हुआ नहीं तो ये तय किया गया था कि राज्य सरकार अपने बलबूते पर जातीय जनगणना कराएगी. पिछले विधानसभा सत्र के दौरान हमने पूरी रिपोर्ट आप सबके सामने रखी थी. केवल बिहार ही एक ऐसा राज्य है, जिसके पास अपनी आबादी की पूरी जानकारी है.'
झारखंड के चाईबासा में IED ब्लास्ट की खबर है. जानकारी के मुताबिक यहां गुरुवार को हुए आईईडी ब्लास्ट में CRPF का एक जवान घायल हो गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीआरपीएफ के घयाल जवान को इलाज के लिए रांची भेजा गया है. इससे पहले राज्य में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान के दिन यानी 17 नवंबर को भी कई जिलों में आईईडी ब्लास्ट की खबर सामने आई थी.
सिल्कयारा रेस्क्यू ऑपरेशन से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. टनल में रेस्क्यू का काम तेजी से किया जा रहा है. इस बीच खबर है कि गुरुवार रात तक रेस्क्यू का काम पूरा किया जा सकता है. जिसके बाद 12 नवंबर से सुरंग में फंसे मजदूर बाहर आ सकते हैं. मौके पर मौजूद विशेषज्ञों की टीम ने यह जानकारी दी है. इस दौरान केंद्र और राज्य सरकार की मामले पर पूरी नजर है. राज्य के सीएम पुष्कर सिंह धामी खुद मौके पर मौजूद हैं. वहीं, पीएम मोदी लगातार फोन पर रेस्क्यू ऑपरेशन की जानकारी ले रहे हैं.
दिल्ली के वेकलम कॉलोनी में एक 16 साल के किशोर ने नाबालिग की बेरहमी से हत्या कर दी. हत्या की वजह चौंकाने वाली है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 350 रुपये मांगने पर नाबालिग ने मना कर दिया तो उसकी हत्या कर दी गई. इस दौरान आरोपी ने नाबालिग के शव की गर्दन पर ताबड़तोड़ 60 बार वार किया गया और सिर पर भी लात मारी गई. इतना ही नहीं आरोपी इसके बाद शव के करीब डांस करता रहा.
पंजाब के कपूरथला जिले में ‘निहंगों’ के एक समूह की गोलीबारी में एक पुलिस कांस्टेबल की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गए. सुल्तानपुर लोधी के गुरुद्वारा श्री अकाल बूंगा के संचालन को लेकर विवाद में हिंसा हुई है. खबर यह भी है कि पुलिसकर्मी कुछ निहंगों के खिलाफ दर्ज एक मामले में उन्हें गिरफ्तार करने के लिए सुल्तानपुर लोधी पहुंचे थे. इस दौरान यह घटना घटी.
सिल्कयारा रेस्क्यू ऑपरेशन में रुकावट की खबर है. बताया जा रहा है कि 800 एमएम के पाइप को अंदर डालते वक्त सामने आए लोहे की रॉड आने की वजह से पाइप थोड़ा श्रिंक कर गया है. यही वजह है कि रेस्क्यू ऑपरेशन में बाधा पैदा हो गई है. हालांकि समस्या को देखते हुए ऑगर मशीन के बिट को ठीक करने के लिए हेलीकॉफ्टर से मशीन लाई गई. जिसके बाद उम्मीद है जल्द ही मशीन को ठीक कर मजदूरों को बाहर निकाल लिया जाएगा.
उत्तरकाशी में रेस्क्यू ऑपरेशन अब अपने अंतिम चरण में है. हालांकि रेस्क्यू आपरेश में बाधा आने के बाद ऑगर मशीन के बिट को ठीक करने के लिए हेलीकॉफ्टर से मशीन लाई गई. वहीं, हालात को देखते हुए मेडिकल और एनडीआरएफ की कई टीमें मौके पर मौजूद हैं. इस दौरान एनडीआरएफ अतिरिक्त स्ट्रेचर तैयार कर रही है जिसमें बेरिंग और पहिया लगाए जा रहे हैं ताकि मजदूरों को लंबी पाइप में क्रॉल ना करना पड़े बल्कि उन्हें पहिए वाले स्ट्रेचर से खींचकर निकल जाए.
उत्तरकाशी में रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान इस्तेमाल की जा रही ऑगर मशीन को ठीक करने के लिए दिल्ली से 7 विशेषज्ञों को बुलाया गया है. बताया जा रहा है कि ऑगर मशीन ठीक होने के बाद जल्द ही रेस्क्यू ऑपरेशन का काम पूरा कर लिया जाएगा. वहीं, मिली जानकारी के मुताबिक मजदूरों के जल्द बाहर आने की उम्मीद भी जताई जा रही है. गौरलतब है कि अब केवल 10 मीटर तक ड्रिलिंग का काम बचा है. जिसे ज्लद पूरा करने की कोशिश की जा रही है.
उत्तर प्रदेस पुलिस के साथ मुठभेड़ में अतीक अहमद का करीबी नफीस घायल हो गया है. नफीस अतीक अहमद का करीबी होने के साथ चर्चित उमेश पाल हत्याकांड का आरोपी भी है. नफीस पर उमेश के हत्याकांड में शूटरों को कार मुहैया करवाने का आरोप है.
उत्तरकाशी सुरंग हादसे में फंसे श्रमिकों की चिकित्सा जांच और देखभाल के लिए चिन्यालीसौड़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 41 बेड का अस्पताल तैयार किया गया है.
उत्तरकाशी में फंसे मजूदरों को निकालन के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन अब अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है. जानकारी के मुताबिक 10 मीटर का फासला बाकी है. बताया जा रहा है कि कुछ ही घंटों में मजदूर बाहर आ जाएगें. उधर, हालात के देखते हुए टनल के बाहर एंबुलेंस पहले से तैनात है. सभी मेडिकल सुविधा भी टनल तक पहुंच चुकी है. खबर है कि गुरुवार 11-12 बजे तक मजदूर सुरक्षित बाहर आ जाएंगे.
यूपी के इटावा में सब्जी मंडी में आग लगने की खबर है. आग मंडी में लगी इसलिए काफी नुकसान का अनुमान है. वहीं, आग पर काबू पाने के लिए दमकल की कई गाड़िया मौके पर पहुंची, जिसके बाद यहां आग पर काबू पाया जा सका. गनीमत की बात यह है कि इस घटना में किसी के जान जाने की खबर नहीं है.
दिल्ली में प्रदूषण की बिगड़ती स्थिति के मद्देनजर GRAP-IV के नियमों में बदलाव किए गए हैं. इस संबंध में गजट नोटिफिकेशन भी जारी हुआ है. नए नियमों के तहत दिल्ली में CNG, इलेक्ट्रिक या BS-VI डीजल बसों के अलावा अन्य राज्यों से आने वाली सभी बसों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.
सिल्क्यारा टनल में फंसे 41 मजदूरों को गुरुवार को बाहर निकाला जाएगा और इस रेस्क्यू के लिए सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक कुछ ही घंटों में मजदूर टनल से बाहर निकाले जाएंगे. रेस्क्यू टीम ने अमेरिकी ऑगर मशीन के जरिए टनल के एंट्री पॉइंट से 67 फीसदी ड्रिलिंग का काम पूरा हो चुका है. करीब 800 mm का पाइप भी ड्रिल कर लिया गया है और सिर्फ 10 मीटर ड्रिलिंग का काम ही बाकी है.
इज़रायल और हमास के बीच 47 दिनों से जारी जंग आज थम जाएगा. इससे पहले इज़रायल ने गाजा में 4 दिनों के लिए युद्ध-विराम का एलान किया गया था. क़तर और अमेरिका की मध्यस्थता के बाद जंग पर युद्ध विराम लगा है.