Breaking News Today in Hindi LIVE: देश-दुनिया की बड़ी खबरें, पढ़ें 21 नवम्बर की ब्रेकिंग न्यूज़

Updated : Nov 21, 2023 22:38 IST

उत्तरकाशी में टनल के अंदर फंसे 41 मजदूरों को सुरक्षित निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन, विधानसभा चुनाव की सुर्खियां और गाजा में इजरायल की बमबारी के साथ अपराध से राजनीति की दुनिया तक हर छोटी-बड़ी खबरों के लिए बने रहें Editorji के साथ...

Nov 21, 2023 22:38 IST

उत्तरकाशी सुरंग हादसे में आया नया अपडेट

उत्तरकाशी सुरंग हादसे में फंसे श्रमिकों के लिए जिस होटल में फंसे लोगों के लिए खाना तैयार किया जा रहा है उसके मालिक अभिषेक रमोला ने बताया, "हमने उनके(श्रमिक) लिए लगभग 150 पैकेट खाना बनाया हैं. सभी डॉक्टर की देखरेख में तैयार किए गए हैं. हमने सभी को आसानी से पचने वाला खाना दिया है."

Nov 21, 2023 22:37 IST

तेलंगाना में ओवैसी की पार्टी को बड़ा झटका

Nov 21, 2023 21:45 IST

श्रीनगर के वजीर बाग इलाके में आज शाम भीषण आग

Nov 21, 2023 20:42 IST

बिहार में कानून व्यवस्था पर पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी

Nov 21, 2023 19:57 IST

जल मंत्री आतिशी ने की बड़ी मांग

दिल्ली की जल मंत्री आतिशी ने कथित तौर पर दिल्ली जल बोर्ड का फंड रोकने के लिए वित्त सचिव आशीष सी. वर्मा के निलंबन और अनुशासनात्मक कार्रवाई की मांग की है.

Nov 21, 2023 19:10 IST

'अगले 24 घंटे बेहद महत्वपूर्ण रहेंगे', उत्तरकाशी सुरंग बचाव अभियान पर DM अभिषेक रूहेला

उत्तरकाशी सुरंग बचाव अभियान पर DM अभिषेक रूहेला ने बताया, "800 एमएम व्यास के पाइप को आगे बढ़ाने का काम किया जा रहा है. जैसे ही वो पहले वाले पाइप की लंबाई को पार करेगा, ड्रिलिंग के लिए मशीन भी लगा दी जाएगी. अगले 24 घंटे बेहद महत्वपूर्ण रहेंगे."

Nov 21, 2023 18:42 IST

जयपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रोड शो किया

Nov 21, 2023 18:08 IST

राहुल गांधी के पनौती वाले बयान पर भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद

राहुल गांधी के पनौती वाले बयान पर भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि ये शर्मिंदगी भरा है, ऐसे शब्द का इस्तेमाल किया है जो गाली है. प्रधानमंत्री के पद की गरिमा के बारे में ऐसे शब्द का इस्तेमाल. राहुल गांधी को क्या हो गया है, सीखते नहीं हैं. हम उनसे माफी की अपेक्षा करेंगे. देश की जनता जवाब देगी, कसकर देगी.

Nov 21, 2023 17:08 IST

Rajasthan Election 2023: जेपी नड्डा का दावा- कांग्रेस के घोषणापत्र पर कोई विश्वास नहीं करता

Rajasthan Election 2023: बीकानेर में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी नड्डा ने कहा, "कांग्रेस के घोषणापत्र पर कोई विश्वास नहीं करता. इनके (कांग्रेस) पास केवल भ्रष्टाचार, अत्याचार, किसानों के तिरस्कार, महिलाओं के उत्पीड़न की गारंटी है. गारंटी है तो प्रधानमंत्री मोदी की है, जिनके साथ दुनिया चल रही है, देश चल रहा है, प्रदेश चल रहा है, राजस्थान चल रहा है."

Nov 21, 2023 16:26 IST

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने की जनसभा

Nov 21, 2023 16:25 IST

केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया पहुंचे चुनाव आयोग

भारत निर्वाचन आयोग से भाजपा प्रतिनिधिमंडल की मुलाकात पर केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा, "कांग्रेस पार्टी हमेशा राजनीति में अनैतिक आचरण अपनाती है. जैसा उन्होंने राजस्थान में किया. जनता को गुमराह करके वोट लेना लोकतांत्रिक देश में ठीक नहीं है. इसलिए आज हमने चुनाव आयोग के सामने अपनी शिकायत दर्ज की है. आप (कांग्रेस) योजना का लाभ लेने का वादा फिक्स करके जनता से वोट लेने की कोशिश कर रहे हैं. ये लोकशाही मूल्यों का हनन है."

Nov 21, 2023 15:55 IST

नीतीश सरकार ने जारी किया नोटिफिकेशन, बिहार में 75 फीसदी आरक्षण हुआ लागू

बिहार में 75 फीसदी आरक्षण आधिकारिक रूप से लागू हो गया है. इसके लिए नीतीश सरकार ने मंगलवार को राज्य में नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है. बीते दिनों नीतीश सरकार ने आरक्षण को बढ़ाने का फैसला किया था. जिसे विधानसभा से पास किया जा चुका है. 

Nov 21, 2023 15:45 IST

पीएम मोदी के बयान पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने किया पलटवार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, "...उनके(प्रधानमंत्री मोदी) पास कोई दूसरा मुद्दा नहीं है। अगर उनके पास दूसरे मुद्दे होते तो वे आज तक चुप नहीं बैठते... वे (PM मोदी) खुद बोलते हैं कि कांग्रेस हमें (भाजपा) क्विंटल भर गालियां देती है। हम(कांग्रेस) क्विंटल भर गालियां देने वाले नहीं हैं बल्कि क्विंटल भर काम करने वाले है... "

 

Nov 21, 2023 15:13 IST

Rajasthan Election: गहलोत सरकार ने राजस्थान के 40 लाख युवाओं को धोखा दिया- गृहमंत्री अमित शाह

Rajasthan Election: किशनगढ़ बास विधानसभा, राजस्थान में जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "गहलोत सरकार ने राजस्थान के 40 लाख युवाओं को धोखा दिया है. अगर राजस्थान में हमारी डबल इंजन सरकार आएगी तो हम भ्रष्टाचार में शामिल लोगों को सलाखों के पीछे डालेंगे....इतने पेपर लीक होने के बाद भी गहलोत जी कह रहे हैं कि मुझे एक मौका और दीजिए."

 

Nov 21, 2023 15:11 IST

Rajasthan Election: राजस्थान में बोले सीएम योगी, कहा- माफियाओं का इलाज केवल डबल इंजन की सरकार

Rajasthan Election: राजस्थान के चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र में आयोजित जनसभा को संबोधित करते उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, " मैं राजस्थान में पिछले 4-5 दिनों से चुनाव प्रचार में हूं और जहां भी जाता हूं तो कहीं खनन माफिया,वन माफिया,पशु माफिया हैं...और जब माफियाओं की चर्चा होती है तो मुझे पुराने उत्तर प्रदेश की याद आती है....माफियाओं का इलाज केवल डबल इंजन की सरकार ही है....इन माफियाओं को डबल इंजन की सरकार रोकेगी और उनके खिलाफ कार्रवाई करेगी."

Nov 21, 2023 15:43 IST

पीएम मोदी के खिलाफ वाराणसी से कौन लड़ेगा लोकसभा चुनाव? अजय राय ने किया बड़ा दावा

आगामी लोकसभा चुनाव में अब कुछ महीनों का वक्त बचा है. इस बीच यूपी की हॉट सीट माने जाने वाली वाराणसी से पीएम मोदी के खिलाफ कौन चुनाव लड़ेगा इसकी चर्चा भी तेज होती जा रही है. इन सियासी चर्चाओं के बीच अब कांग्रेस नेता और पार्टी के यूपी प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने बड़ा दावा किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अजय राय खुद यहां से कांग्रेस के उम्मीदवार के तौर पर अगला लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक अजय राय ने कहा कि वराणसी उनकी जन्म भूमी है और वह यहां से चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने कहा है कि वह पहले भी यहां से चुनाव लड़ चुके हैं. राहुल गांधी के सवाल पर अजय राय ने दावा किया कि वह अमेठी से चुनाव जरूर लड़ेंगे.इस बार जनता बीजेपी को जरूर जवाब देगी.

Nov 21, 2023 14:22 IST

Rajasthan Election: कांग्रेस का पेपर लीक माफिया युवाओं के सपनों पर भारी पड़ गया- पीएम मोदी

Rajasthan Election: राजस्थान में विजय संकल्प सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "कोटा शिक्षा की भी नगरी है. युवाओं के लिए सपनों की भी नगरी है. देश भर से युवा यहां पढ़ने आते हैं. कोटा से बेहतर कौन जानता है कि सपनों का मतलब क्या होता है. कांग्रेस ने पिछले 5 साल में बार-बार राजस्थान के युवाओं के सपनों को तोड़ा है. ऐसी कोई परिक्षा नहीं, ऐसा कोई पेपर नहीं जो कांग्रेस ने बेचा नहीं. कांग्रेस का पेपर लीक माफिया युवाओं के सपनों पर भारी पड़ गया है इसलिए राजस्थान बेरोजगारी के मामले में देश में अग्रणी है. मैं आपको विश्वास दिलाता हूं परीक्षा के पेपर लूट कर जिसने भी अपने लॉकर भरे हैं, उसका लॉकर टूटेगा और वे लॉकअप में जाएगा."

Nov 21, 2023 14:10 IST

दिल्ली: मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 11 दिसंबर तक बढ़ी

दिल्ली: राउज एवेन्यू कोर्ट ने दिल्ली आबकारी नीति मामले में मनीष सिसोदिया और अन्य की न्यायिक हिरासत 11 दिसंबर तक बढ़ा दी है. मनीष सिसोदिया आबकारी नीति मामले के कथित घोटाले के आरोप में लंबे समय से जेल में बंद हैं.  

Nov 21, 2023 13:44 IST

Delhi Airport: दिल्ली एयरपोर्ट पर पकड़ा गया 2.24 करोड़ रुपये का 4 किलो सोना

Nov 21, 2023 13:38 IST

Uttarkashi: टनल में फंसे मजदूर के परिवार के सदस्य ने दी पहली प्रतिक्रिया, भाई को लेकर क्या बोला व्यक्ति?

Uttarkashi: उत्तरकाशी में सुरंग में फंसे एक श्रमिक के परिवार के एक सदस्य ने बताया, "टनल में मेरा बड़ा भाई फंसा हुआ है. उसका नाम विश्वजीत कुमार है. मैं उनसे लगातार संपर्क में हूं. मेरा एक और परिजन सुबोध कुमार भी अंदर है. वहां सभी लोग ठीक हैं. उन्हें कोई दिक्कत नहीं है. वे खुश हैं कि दूसरी पाइप मिल गई जिससे खाना जाएगा. अभी तक केवल ड्राई फ्रूट्स जा पा रहा था. हमें बहुत राहत महसूस हो रही है."

Nov 21, 2023 13:15 IST

Rajasthan Assembly Election: राजस्थान की लाल डायरी की सबसे अधिक चर्चा- पीएम मोदी 

Rajasthan Assembly Election: राजस्थान में विधनसभा चुनाव के लिए मतदान में अब केवल 3 दिनों का समय बचा है. इससे पहले बीजेपी और कांग्रेस ने राज्य में अपनी सरकार बनाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है. इस कड़ी में पीएम मोदी ने राजस्थान में मंगलवार को एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान  पीएम मोदी ने कहा, "आजकल राजस्थान की लाल डायरी की सबसे अधिक चर्चा है. इस लाल डायरी के पन्ने जैसे-जैसे खुल रहे हैं, वैसे वैसे जादूगर जी के चेहरे पर हवाइयां उड़ रही है. इस लाल डायरी में साफ-साफ लिखा है कि कांग्रेस सरकार ने 5 वर्षों में आपके जल, जंगल और जमीन को कैसे बेचा है."

Nov 21, 2023 13:44 IST

बिहार में मधेपुरा के DM की कार से टक्करा कर 2 लोगों की मौत, 2 घायल

Nov 21, 2023 12:37 IST

Rajasthan: राजस्थान में राहुल गांधी ने जमकर की बीजेपी की आलोचना, कांग्रेस सरकार की गिनवाई उपलब्धि

कांग्रेस नेता ने कहा कि राजस्थान सरकार ने जनता को ₹25 लाख तक का मुफ्त इलाज  दिया है. जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी अडानी के मुद्दे पर बीजेपी को घेरने की कोशिश की. राहुल गांधी ने कहा कि मोदी की गारंटी का मतलब अडानी के लिए गारंटी है. कांग्रेस नेता ने चुनावी वादा करते हुए यह भी कहा कि कांग्रेस हर महिला को प्रति वर्ष ₹10,000 देगी. इतना ही नहीं जनसभा के दौरान राहुल गांधी ने पुरानी पेंशन योजना और अग्निपथ योजना को लेकर मोदी की आलोचना की. 

Nov 21, 2023 12:06 IST

Rajasthan Assembly Election: राहुल गांधी ने बीजेपी पर लगाया नफरत फैलाने का आरोप

राजस्थान में विधानसभा चुनाव से कुछ ही दिन बचे हैं. इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी राजस्थान के वल्लभनगर में एक रैली को संबोधित करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर नफरत फैलाने का आरोप लगाया. जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता नेआदिवासियों का मुद्दा उठाया. राहुल गांधी ने कहा कि देश के सारे संसाधन पर आदिवासियों का पहला हक है. 

 

Nov 21, 2023 11:56 IST

CM अशोक गहलोत ने किया दावा 'राजस्थान में प्रति व्यक्ति आय 46.48 प्रतिशत बढ़ी'

जयपुर: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा, "जिस तरह से हमने आर्थिक रूप से राजस्थान की स्थिति को संभाला है उससे राज्य के लोगों को गर्व होगा। 5 साल की आर्थिक हालातों की बात करें तो राजस्थान में प्रति व्यक्ति आय 46.48 प्रतिशत बढ़ी है। जब बीजेपी की सरकार थी तब प्रति व्यक्ति आय में हम देश में 30वें स्थान पर थे और अब हम 12वें स्थान पर आ गए हैं और 2030 तक प्रति व्यक्ति आय में हम देश में नंबर-वन स्थान हासिल करें ये हमारा लक्ष्य है। 2020-21 में राज्य की जीडीपी 19.50 तक पहुंच गई, जो इस दशक में सबसे ज्यादा है..."

Nov 21, 2023 11:16 IST

Pakistan: आतंकी हाफिज सईद का बेटा पाकिस्तान में लड़ेगा चुनाव!

Pakistan: पाकिस्तान में लोकसभा चुनाव को लेकर सुगबुगाहट तेज हो गई है. इस बीच बड़ी खबर सामने आई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान के आगामी लोकसभा चुनाव में आतंकी हाफिज सईद का बेटा तल्हा सईद ने अल्लाह हू अकबर तहरीक पार्टी से चुनाव लड़ सकता है. खबर है कि तल्हा सईद ने इसके लिए जोरदार तरीके से तैयारियां भी शुरू कर दी है.

Nov 21, 2023 11:10 IST

Emmy Awards 2023: वीर दास को बेस्ट कॉमेडी के लिए मिला इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड

Emmy Awards 2023: ओटीटी पर कॉमेडी के लिए मशहूर वीर दास ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है. दरअसल, उन्होंने  इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड 2023 में बेस्ट यूनिक कॉमेडी का अवॉर्ड जीता है. 'वीर दास लैंडिंग' के साथ 'डेरी गर्ल्स सीज़न 3' को भी कॉमेडी के लिए एमी इंटरनेशनल अवॉर्ड्स से नवाज़ा गया है.

Nov 21, 2023 11:11 IST

West Bengal: हावड़ा के घुसूरी में एक प्लास्टिक गोदाम में लगी आग, मदकल की कई गाड़ियां मौके पर मौजूद

West Bengal: पश्चिम बंगाल स्थित हावड़ा के घुसूरी में एक प्लास्टिक गोदाम में आग लगने की खबर है. आग की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई है. यह आग कैसे लगी फिलहाल इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है. गनीमत की बात यह कि इस हादसे में किसी के जान जाने की खबर नहीं है. 

Nov 21, 2023 10:59 IST

Rajasthan Assembly Election: कांग्रेस ने राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए जारी किया अपना घोषणापत्र

Rajasthan Assembly Election: कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की मौजूदगी में पार्टी ने राजस्थान विधानसभा चुनाव से पहले घोषणापत्र जारी किया है. इस दौरान सीएम अशोक गहलोत और पार्टी के वरिष्ठ नेता सीपी जोशी भी अध्यक्ष खड़गे साथ मौजूद रहे. 

Nov 21, 2023 10:53 IST

Delhi Liquor Policy: दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को राउज एवेन्यू कोर्ट लाया गया

Delhi Liquor Policy: दिल्ली आबकारी नीति मामले में दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम और AAP नेता मनीष सिसोदिया को ED के मुख्य मामले में सुनवाई से पहले राउज एवेन्यू कोर्ट लाया गया. बता दें कि मनीष सिसोदिया लंबे समय से जेल में बंद हैं. उनपर दिल्ली आबकारी नीति मामले में कथित घोटले का आरोप है. 

Nov 21, 2023 10:34 IST

Tunnel Rescue Operation: रेस्क्यू ऑपरेशन पर पीएम मोदी ने ली जानकारी, सीएम धामी को किया कॉल

Tunnel Rescue Operation: पीएम मोदी ने उत्तरकाशी में टनल के अंदर फंसे 41 मजदूरों के सुरक्षित निकालने के लिए किए जा रहे रेस्क्यू ऑपरेशन की जानकारी ली. पीएम मोदी ने उत्तराखंड के सीएम धामी को से फोन पर बात की और रेस्क्यू ऑपरेशन की प्रगति के बारे में जाना. इससे पहले भी सोमवार को पीएम ने सीएम धामी को कॉल किया था और रेस्क्यू ऑपरेशन की जानकारी ली थी. 

Nov 21, 2023 10:14 IST

ICC World Cup: विश्व कप के फाइनल मैच के बाद पीएम मोदी ने भारतीय खिलाड़ियों से ड्रेसिंग रूम में की मुलाकात

Nov 21, 2023 09:55 IST

MP Election: भिंड के किशुपुरा में मतदान केंद्र पर लोगों की कतारें, बीजेपी की शिकायत पर रद्द हुआ था मतदान

Madhya Pradesh Election: मध्य प्रदेश में भिंड के किशुपुरा में मतदान केंद्र संख्या 71 के अंतर्गत बूथ संख्या 3 के बाहर मतदान करने के लिए लोगों की कतारें लगीं हैं. यहां 17 नवंबर को हुए मतदान के दौरान बीजेपी की शिकायत पर पुनर्मतदान किया जा रहा है. बीजेपी ने किशुपुरा में मतदान केंद्र संख्या 71 के अंतर्गत बूथ संख्या 3 पर पीठासीन अधिकारियों और कांग्रेस की मिली भगत से गड़बड़ी का आरोप लगाया था. 

Nov 21, 2023 09:50 IST

Rajasthan Election: राजस्थान में कांग्रेस आज जारी करेगी घोषणा पत्र, सीएम गहलोत के साथ मौजूद रहेंगे अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे

Rajasthan Eelection: जयपुर में राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने कहा, "आज 10 बजे घोषणा पत्र आएगा. मल्लिकार्जुन खड़गे स्वयं आ रहे हैं, इससे आप समझ सकते हैं कि हम घोषणा पत्र को कितना महत्व दे रहे हैं. हम देश में सबसे अधिक विश्वसनीयता अपने घोषणा पत्र की रखना चाहते हैं. पिछली बार भी चुनाव जीतने के बाद हमने घोषणा पत्र को पहली कैबिनेट की बैठक में रखा और हमारे 97% वादे पूरे हुए. हमारा काम करने का तरीका यही है. हमने आर्थिक रूप से जितने कदम उठाए थे उससे बहुत मदद मिली है."

Nov 21, 2023 10:17 IST

Maharashtra: बढ़ते प्रदूषण को लेकर महाराष्ट्र सरकार सतर्क, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे उपायों का किया निरीक्षण

Maharashtra: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, "पिछले हफ्ते प्रदूषण का स्तर बढ़ा था इसलिए मैंने विशेष बैठक आयुक्त, एमएमआरडी और अन्य लोगों के साथ ली थी. बैठक में सभी को निर्देश दिया गया कि मुंबई का प्रदूषण कम करना है इसके लिए ज्यादा टीम लगाया जाए. सीएम ने कहा कि उन्होंने कमिश्नर से कहा कि 1000 टैंकर किराए पर लिए जाएं, सड़कों को वैकल्पिक दिनों में साफ किया जाए और धूल हटाई जाए. हमने एंटी-स्मॉग गन का भी इस्तेमाल किया है, जेटिंग मशीन का भी इस्तेमाल किया गया है. सीएम शिंदे ने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो हम क्लाउड सीडिंग भी करेंगे और दुबई की एक कंपनी के साथ MoU साइन किया जाएगा। सरकार और निगम मुंबई में प्रदूषण कम करने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे.

Nov 21, 2023 09:34 IST

Weather Update: श्री गंगानगर में आज सुबह छाया रहा घना कोहरा, विज़िबिलिटी हुई कम

Weather Update: देशभर में मौसम का मिजाज तेजी से बदलता जा रहा है. इस दौरान देश के कई हिस्सों में कोहरा देखने को मिल रहा है. इस कड़ी में राजस्थान श्री गंगानगर में कोहरे की खबर है. जानकारी के मुताबिक यहां आज सुबह घना कोहरा छाया रहा और कोहरा की वजह से विज़िबिलिटी कम हो गई. 

Nov 21, 2023 09:34 IST

MP Assembly Election: भिंड की अटेर विधानसभा सीट के लिए पुनर्मतदान जारी, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

MP Assembly Election: मध्य प्रदेश में भिंड की अटेर विधानसभा सीट पर पुनर्मतदान जारी है. इस दौरान यहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. दरअसल, 17 नवंबर को मतदान के बाद बीजेपी ने यहां गड़बड़ी की शिकायत चुनाव आयोग से की थी. जिसके बाद आयोग ने अटेर विधानसभा सीट की किशुपुरा बूथ पर फिर से वोटिंग का आदेश दिया था. बीजेपी ने आरोप लगाया था कि पीठासीन अधिकारियों ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर चुनाव प्रक्रिया को प्रभावित किया है

Nov 21, 2023 08:46 IST

उत्तर प्रदेश: रसगुल्ले के लिए छिड़ी जंग, यूपी के आगरा में 6 घायल 

Uttar Pradesh: यूपी के आगरा से चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक शादी समारोह में गुलाब जामुन को लेकर दो पक्षों में जंग छिड़ गई. कथित रूप से गुलाब जामुन को लेकर दो पक्षों में झड़प में एक महिला समेत छह लोग घायल हो गये.

Nov 21, 2023 09:33 IST

ओडिशा में 3 नई ट्रेनों हरी झंडी दिखाएंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू

Odisha: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज यानी 21 नवंबर को ओडिशा में 3 नई ट्रेनों (बादामपहाड़-टाटानगर मेमू, बादामपहाड़-राउरकेला साप्ताहिक एक्सप्रेस और बादामपहाड़-शालीमार साप्ताहिक एक्सप्रेस) को हरी झंडी दिखाएंगी और बादामपहाड़ रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास की आधारशिला रखेंगी. जिसके मद्देनजर तैयारियां की गई हैं.

Nov 21, 2023 08:32 IST

Tunnel Rescue Operation: उत्तरकाशी में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, तैयार हो रहा है मजदूरों का नाशता

Tunnel Rescue Operation: उत्तरकाशी में टनल के अंदर फंसे 41 मजदूरों को निकालने का काम जारी है. लगातर 9वें दिन रेस्क्यू टीम इन मजदूरों को सुरंग के अंदर से सुरक्षित निकालने की कोशिश में जुटी है. इस बीच रेस्क्यू स्थल से एक वीडियो सामने आई है. जहां उत्तरकाशी के सुरंग के अंदर फंसे मजदूरों के लिए नाश्ता तैयार किया जा रहा है. इसके साथ एंडोस्कोपिक फ्लेक्सी कैमरा फंसे मजदूरों तक पहुंच गया है. बचावकर्मी वॉकी-टॉकी के माध्यम से फंसे हुए श्रमिकों से संपर्क करने की कोशिश कर रहे हैं.

Nov 21, 2023 08:11 IST

राष्ट्रीय राजधानी में AQI 'बहुत खराब' श्रेणी में

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार दिल्ली में वायु गुणवत्ता 'बहुत खराब' श्रेणी में बनी हुई है. आनंद विहार में AQI 374, जहांगीरपुरी में 399, लोधी रोड में 315, न्यू मोती बाग में 370 दर्ज किया गया है.

Nov 21, 2023 10:20 IST

उत्तरकाशी के सुरंग के अंदर फंसे मजदूरों के लिए नाश्ता तैयार

Nov 21, 2023 08:09 IST

दिल्ली में सुबह-शाम और भी ज्यादा ठंड बढ़ेगी, तापमान में आएगी गिरावट

मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर में आनेवाले दिनों में सुबह-शाम और भी ज्यादा ठंड बढ़ने का अनुमान जताया है. वेस्टर्न डिस्टरबेंस के  गुजर जाने के बाद अब अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट आनी शुरू होगा. बात अगर मंगलार की करें तो राजधानी में आसमान साफ रहेगा, अधिकतम तापमान 26 और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री तक रहने का अनुमान है. 

Nov 21, 2023 08:11 IST

Deaf and Dumb को भेंट किया गया राहुल गांधी की बनाई टेबल और कुर्सी, खुश दिखे बच्चे

राहुल गांधी और एक कारपेंटर द्वारा दिल्ली के कीर्ति नगर स्थित फर्नीचर मार्केट में बनाई गई टेबल और कुर्सी को दिल्ली के प्रमिला बाई चौहान School for the Deaf and Dumb को भेंट किया गया है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी 28 सितंबर को दिल्ली के कीर्ति नगर स्थित फर्नीचर मार्केट में पहुंचे थे. 

Nov 21, 2023 08:07 IST

सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी, कोचिंग सेंटर नहीं माता-पिता है छात्रों की आत्महत्या का कारण

उच्चतम न्यायालय ने एक याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा कि, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले बच्चों पर माता-पिता की उम्मीदों का ''दबाव'' ही देश भर में आत्महत्या की बढ़ती संख्या का मुख्य कारण है. अदालत ने जिन मामलों का जिक्र किया वो ज्यादातर कोटा से जुड़े थे. वैसे कोटा में सुसाइड एक गंभीर चुनौती बन चुकी है और तमाम आंकड़े इस बात की गवाही दे रहे हैं.

Recommended For You

editorji | भारत

Hathras Stampede मामले में जांच आयोग एक्टिव, मुख्य सचिव और डीजीपी संग की बैठक 

editorji | भारत

History 05th July: दुनिया के सामने आई पहली 'Bikini', BBC ने शुरू किया था पहला News Bulletin; जानें इतिहास

editorji | भारत

NEET-UG में सफल 50 से अधिक परीक्षार्थियों की न्यायालय में याचिका, परीक्षा रद्द नहीं करने की अपील

editorji | भारत

WATCH: असम के 28 जिलों में आई बाढ़ , चीन से आने वाली नदियों ने मचाई तबाही

editorji | भारत

Hemant Soren: तीसरी बार झारखंड के सीएम बने हेमंत सोरेन, शिबू सोरेन समेत पूरा कुनबा रहा मौजूद