संसद के शीतकालीन सत्र में विपक्षी दलों के141 सांसदों के निलंबन पर हंगामा, बीजेपी संसदीय दल की बैठक, 'इंडिया' गठबंधन की नई दिल्ली में बैठक, देशभर में मौसम का हाल, शेयर बाजार में IPO को लेकर उथल पुथल की संभावना और इरजायल-हमास युद्ध सहित देश और दुनिया की हर छोटी-बड़ी खबरों के लिए बने रहें Editorji के साथ...
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, "यह कुछ नहीं था, यह फोटो सेशन की चौथी मीटिंग थी. लालू यादव और नीतीश कुमार प्रेस कांफ्रेंस में भी मौजूद नहीं रहें, उन्होंने इसका बहिष्कार कर दिया. अब उस INDI गठबंधन का क्या होगा? यह गठबंधन पूरी तरह से फेल है."
संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा, "ये जो लोग चुनाव हार गए, ये उनकी ओर से ध्यान भटकाने की हताशापूर्ण कोशिश है. मैं राहुल गांधी से पूछना चाहता हूं... क्या बेरोजगारी के कारण कोई कुछ भी कर सकता है? क्या कोई हमला कर सकता है? राहुल गांधी आप क्या बात कर रहे हैं इसके बारे में आपको समझ है? जो कुछ हुआ है वे उसका समर्थन करने की कोशिश कर रहे हैं, इसलिए इसके लिए कांग्रेस को पहले जवाब देना चाहिए.''
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, ''लोकतंत्र को बचाने के लिए हम सभी को लड़ना होगा और हम सभी इसके लिए तैयार हैं. हमने संसद में सुरक्षा उल्लंघन का मुद्दा उठाया. हम पहले से कह रहे हैं कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह या पीएम मोदी को संसद में आना चाहिए और संसद सुरक्षा चूक के मुद्दे पर लोकसभा और राज्यसभा में बोलना चाहिए, लेकिन वे ऐसा करने से इनकार कर रहे हैं."
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, "समुद्री यातायात की सुरक्षा पर साझा चिंताओं सहित चल रहे इजराइल-हमास संघर्ष पर इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ विचारों का सार्थक आदान-प्रदान हुआ."
INDIA गठबंधन की बैठक पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, "सभी दल बहुत जल्दी टिकट बांटकर मैदान में जाने के लिए तैयार हैं, बहुत जल्दी सीटें बांटी जाएंगी और हम सब लोग जनता के बीच में दिखाई देंगे. हम बीजेपी को हराएंगे. यूपी में 80 हराएंगे और बीजेपी देश से हट जाएगी."
दिल्ली में INDIA गठबंधन की बैठक पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, "बैठक अच्छी रही. अब अभियान भी शुरू होंगे और सीट शेयरिंग भी होगी."
'INDIA' गठबंधन की बैठक में विपक्षी सांसदों के संसद से निलंबन पर चर्चा की गई और निंदा की गई. न्यूज़ एजेंसी एएनआई के सूत्रों ने ये जानकारी दी है.
तमिलनाडु के तिरुनेलवेली जिले के सभी स्कूलों और कॉलेजों में कल (20 दिसंबर) छुट्टी की घोषणा की गई है. जो परीक्षाएं होनी थीं उन्हें भी स्थगित कर दिया गया है. जिला कलेक्टर तिरुनेलवेली ने ये आदेश जारी किया है.
समाजवादी पार्टी सांसद जया बच्चन ने कहा, "यह लोकतंत्र का मजाक है. लोकतंत्र तब है जब संसद में दोनों पक्ष हों और यह निर्णय लेने का क्या तरीका है कि कुछ लोगों को बर्खास्त कर दिया जाएगा और कुछ लोगों को बर्खास्त नहीं किया जाएगा."
INDIA गठबंधन की बैठक पर कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, "ये बड़ी निर्णायक बैठक है और इसके पहले भी जो INDIA गठबंधन की बैठक हुई है वो महत्वपूर्ण बैठक हुई है. एक मंच पर देश के विपक्ष का आना मायने रखता है, आज के वक्त में जब 141 विपक्षी सांसदों को मनमाने ढंग से निरकुंश सत्ता के चलते सस्पेंड कर दिया गया है, मुझे लगता है कि पीएम मोदी ऐसा और करते रहें और हम सब एक साथ और आते रहेंगे. जिस तरह से विपक्षी सांसदों का सस्पेंशन हुआ है, बेरोजगारी है और संसद में जो चूक हुई है इन सभी मुद्दों पर आज चर्चा होगी."
मध्य प्रदेश विधानसभा में पूर्व पीएम जवाहरलाल नेहरू की तस्वीर हटाए जाने पर उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला ने कहा, "कांग्रेस को इस तरह की बातें नहीं करनी चाहिए और उनको डॉ. अंबेडकर की तस्वीर लगाने का स्वागत करना चाहिए. सचिवालय निश्चित रूप से पूर्व पीएम जवाहरलाल नेहरू की तस्वीर को उचित जगह पर लगाने का काम करेगा."
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा, "आज सर्वसम्मति से विधानसभा अध्यक्ष का भी चुनाव हो गया. रमन सिंह को सर्वसम्मति से विधानसभा अध्यक्ष चुना गया है."
'इंडिया' गठबंधन की बैठक से पहले कांग्रेस ने बड़ा फैसला लिया है. पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए पांच सदस्यों की नेशनल अलायंसकमेटी गठित की है. पार्टी की इस कमेटी में अशोक गहलोत, भूपेश बघेल, सलमान खुर्शीद, मुकुल वासनिक और मोहन प्रकाश को नाम शामिल है.
'INDIA' गठबंधन की बैठक के लिए विपक्षी दलों के नेता पहुंचे पहुंच रहे हैं. बैठक शुरू होने से ठीक पहले जेडीयू ने गठबंधन का नेता तय करने की बात कही है. इससे पहले उद्धव ठाकरे ने भी मंगलवार सुबह 'इंडिया' गठबंध का संयोजक बनाए जाने की मांग की थी.
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता शिवराज सिंह चौहान ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा से मुलाकात पर कहा, 'एक पार्टी कार्यकर्ता के तौर पर पार्टी मेरे लिए जो भी भूमिका तय करेगी, वह काम मैं करूंगा, मैं राज्य के साथ-साथ केंद्र में भी रहूंगा. यदि आप किसी बड़े मिशन पर काम कर रहे हैं, तो पार्टी ही तय करती है कि आप कहां काम करेंगे.'
#IPL2024Auction पैट कमिंस को सनराइजर्स हैदराबाद ने 20.5 करोड़ रुपए में खरीदा लिया है. ऑस्ट्रेलिया को वर्ल्ड कप 2023 का खिताब जिताने वाले कप्तान हैं पैट कमिंस.
पाकिस्तान: बलूचिस्तान में कथित न्यायिक हत्याओं के खिलाफ प्रदर्शनकारियों ने इस्लामाबाद तक मार्च शुरू किया है. यह प्रदर्शनकारी न्यायिक हत्याओं के खिलाफ न्याय की मांग कर रहे हैं.
ज्ञानवापी केस में इलाहाबाद हाईकोर्ट से झटका लगने के बाद अंजुमन इंतजामिया कमेटी के जॉइंट सेक्रेटरी ने कहा है कि प्लेट में सजाकर मस्जिद नहीं देंगे. उन्होंने कहा कि हम आखिरी सांस तक इस लड़ाई को कानूनी रूप से लड़ेंगे.
विपक्ष के हंगामे के बीच लोकसभा और राज्यसभा से अब तक कुल 141 सांसद निलंबित कर दिया गया है. अकेले लोकसभा से आज 41 सासंदों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की गई है. इससे पहले सोमवार तक दोनों सदनों के 92 सांसदों को निलंबित किया गया था. मंगवार दोपहर जिन नए सांसदों को निलंबित किया गया है. उनमें कार्ति चिदंबरम, शशि थरूर, दानिश अली, डिंपल यादव, सुप्रिया सुले जैसे बड़े नाम शामिल हैं.
'इंडिया' गठबंधन की बैठक से पहले जेडीयू नेता केसी त्यागी ने कहा है कि हमने एक साल का वक्त बर्बाद किया. उन्होंने कहा कि हम एक साल से सिर्फ मनमुटाव सुलझाने में लगे रहे. जेडीयू नेता ने कहा कि इस दौरान बीजेपी ने जमीनी स्तर पर काम किया.
राजस्थान मिली करारी हार के बाद अब कांग्रेस नेता और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा, 'मुझे हारने का जितना दुख नहीं है उतना मुझे इस देश की चिंता है कि देश में क्या हो रहा है. हार-जीत तो होती है, मैंने राजस्थान में अपना फर्ज़ पूरा किया. देश में जो हो रहा है उसपर लोगों को चिंतित होना चाहिए.'
संसद की सुरक्षा में सेंध के बीच दोनों सदनों लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है. इससे पहले लोकसभा की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित की गई थी.
संसद के शीतकालीन सत्र से निलंबित किए गए विपक्षी सांसदों ने संसद के मकर द्वार पर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान संसदों के हाथ में सरकार के खिलाफ तख्तियां नजर आईं. बता दें कि सदन की कार्यवाही के दौरान दोनों सदनों से कुल 92 सांसदों को निलंबित किया गया है. इन सभी को सदन में हंगामा करने के खिलाफ कार्रवाई की गई है. प्रदर्शन के दौरान सांसदों ने मोदी-शाह डाउन डाउन के नारे लगाए.
गुजरात हाई कोर्ट ने रेप के मामले की सुनवाई करते हुए बड़ी टिप्पणी की है. कोर्ट ने कहा है कि रेप तो रेप है, पर भले ही पति-पत्नी के साथ करें. गुजरात हाई कोर्ट की यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब रेप को लेकर बहस की जा रही है. इससे पहले इलाहाबाद हाई कोर्ट ने पति-पत्नी के संबंधों को रेप के दायरे में लाने से मना कर दिया था.
नई दिल्ली में बैठक से पहले 'इंडिया' गठबंधन में संयोजक बनाए जाने की मांग उठी है. यह मांग महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे ने रखी है. उद्ध ठाकरे ने सामना में लिखे लेख के जरिए यह मांग की है. लेख में शिवसेना ने कांग्रस को भी अपनी छवि बदलने की नसीहत दी है. बता दें कि मंगलवार को विपक्ष इंडिया गठबंधन की बैठक करने जा रहा है. इससे पहले सभी विपक्षी दलों के नेता दिल्ली में मौजूद हैं.
संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान एक बार सदन की कार्यवाही विपक्ष के हंगामे के भेंट चढ़ गई है. इस बीच मंगलवार को लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी सांसदों ने संसद की सुरक्षा में सेंध के मुद्दे पर सरकार को सदन में घेरने की कोशिश करते नजर आए.
संसद की सुरक्षा में सेंध की घटना को लेकर गृहमंत्री के बयान पर अड़े विपक्षी सांसदों के निलंबन के बीच पीएम मोदी ने बीजेपी संसदीय दल की बैठक में हिस्सा लिया. बैठक के दौरान पीएम मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधा. पीएम ने कहा कि विपक्ष हार की बौखलाहट में ऐसा कर रहा है.
ज्ञानवापी केस में इलाहाबाद हाई कोर्ट में मुस्लिम पक्ष झटका लगा है. दरअसल, इलाहाबाद हाई कोर्ट ने मुस्लिम पक्ष की सभी याचिकाएं खारिज दी हैं. हाई कोर्ट में मुस्लिम पक्ष ने 5 याचिकाएं दायर की थी. यह फैसला जस्टिस रोहित रंजन अग्रवाल की सिंगल बेंच ने सुनाया है. दरअसल, मुस्लिम पक्ष ने हिंदू पक्ष के 1991 के मुकदमे को चुनौती देते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिकाएं दाखिल की थीं, जिन्हें कोर्ट ने खारिज कर दिया है.
'इंडिया' गठबंधन की बैठक से पहले विपक्षी दलों के नेता दिल्ली पहुंच चुके हैं. इस बीच अब देश की राजधानी में सियासी मुलाकातों को दौर जारी है. इस दौरान खबर है कि तमिलनाडु के सीएम स्टालिन आज यानी मंगलवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मुलाकात करेंगे. इससे पहले अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी से मुलाकात की थी.
ज्ञानवापी मामले को लेकर इलाहाबाद उच्च न्यायालय में आज सुनवाई पर वकील विजय शंकर रस्तोगी ने बताया, '5 रिट याचिकाएं उच्च न्यायालय में लंबित हैं. जिनमें से 2 याचिकाएं यूपी सुन्नी वक्फ बोर्ड और अंजुमन इंतजामिया मसाजिद के द्वारा दायर की गई हैं. पुरानी रिट याचिकाएं वाद की पोषणीयता के विरुद्ध दाखिल की गई हैं. 1998 का ज़िला जज वाराणसी के फैसले के विरुद्ध ये 2 याचिकाएं हैं.' इन याचिकाओं पर बहस हो चुकी है, आज फैसला दिया जाएगा. इसके अलावा 2 अन्य याचिकाएं ASI सर्वे के लिए जो आदेश दिया गया था उसके विरुद्ध हैं. इन याचिकाओं पर भी बहस हो चुकी है, आज फैसला दिया जाएगा.
दिल्ली: विपक्षी दलों के INDIA गठबंधन की बैठक आज यानी मंगलवार को नई दिल्ली में होगी. लेकिन बैठक से ठीक पहले आम आदमी पार्टी की नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने कहा, 'आज INDIA गठबंधन की बैठक है. सीटों के बंटवारे और गठबंधन को आगे बढ़ाने को लेकर चर्चा होगी. अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी INDIA गठबंधन को सफल बनाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे क्योंकि INDIA गठबंधन की लड़ाई सिर्फ चुनावी लड़ाई नहीं है यह संविधान की लड़ाई है.'
बीजेपी आज यानी मंगलवार को दिल्ली में संसदीय दल की बैठक करेगी. इस बीच खबर है कि पीएम मोदी सांसदों को करेंगे सबोधित भी करेंगे. संसदीय दल की यह बैठक संसद भवन में होगी.
दिल्ली से सटे नोएडा में स्टैंडअप कॉमेडियन संदीप सिंह के साथ लूट की एक घटना को अंजाम देने की कोशिश की गई. खबर है कि नोएडा के सेक्टर 104 के पास गन दिखा कर लूट की कोशिश की गई है. बताया जा रहा है कि संदीप नोएडा से गुरुग्राम जा रहे थे. इस संदर्भ में संदीप ने एक्स पर घटना के बारे में जानकारी दी. हालांकि, नोएडा पुलिस ने गन दिखाने की बात से इंकार किया है.
पोप फ्रांसिस ने पुजारियों को अप्रूवल दिया है जिसके बाद अब वो सेम-सेक्स कपल्स को आशीर्वाद देंगे. एक ऐतिहासिक फैसला देते हुए वेटिकन ने कहा कि, "रोमन कैथलिक पादरी समलैंगिक जोडों को आशीर्वाद दे सकते हैं." रिपोर्ट्स की मानें तो पोप फ्रांसिस ने कहा कि, सेम सेक्स कपल्स को कुछ परिस्थितियों में आशीर्वाद किया जा सकता है और ये सिर्फ इस बात का संकेत है कि सबको स्वीकार करते हैं.
राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से पहले पीएम मोदी 30 दिसंबर को अयोध्या में एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन का शुभारंभ करेंगे. इस बीच रामनगरी में एयरपोर्ट निर्माण और रेलवे स्टेशन के पुर्णनिर्माण का काम तेजी से पूरा किया जा रहा है. इसके दौरान पीएम मोदी एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे, जिसके लिए घर-घर आमंत्रण पत्र भेजे जा रहे हैं.
बीजेपी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा ना आने का अनुरोध किया गया है. इन दोनों नेताओं से 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले भव्य और दिव्य कार्यक्रम में ना आने का अनुरोध खुद राम मंदिर ट्रस्ट ने किया है. वहीं, देश के अलग-अलग हिस्सों से लोगों को इस खास मौके पर शामिल होने के लिए न्योता भेजा गया है.
Share Market: शेयर बाजार के लिए आज यानी मंगलवार एक अहम दिन माना जा रहा है. दरअसल, आज तीन कंपनियों के IPO बाजार में उतरने वाले हैं. क्रेडो ब्रांड्स मार्केटिंग, हैप्पी फोर्जिंग्स और आरबीजेड ज्वेलर्स के इन आईपीओ को लेकर बाजार में इस पूरे हफ्ते उथलपुथल रहने की खबर है.
'इंडिया' गठबंधन की बैठक से पहले बीजेपी ने टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी पर जमकर हमला बोला है. पश्चिम बंगाल बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा, ' मुख्यमंत्री ममता बनर्जी समझ गई हैं कि वे अकेले बीजेपी से लड़ने के लिए पर्याप्त नहीं हैं. इसलिए वे सभी एक साथ आने की कोशिश कर रहे हैं.'
लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारी तेज हो चुकी हैं. इंडिया गठबंधन की बैठक से पहले सोमवार को कांग्रेस ने पार्टी की यूपी ईकाई की बैठक की. बैठक में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे. बैठक के बाद यूपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने हुल गांधी और प्रियंका गांधी के यूपी से चुनाव लड़ने पर कहा कि 'यूपी उनका घर है, वहां से आते हैं. इलाहाबाद, प्रयागराज, रायबरेली और अमेठी उनका अपना पुश्तैनी लोगों से रिश्ता है. वो वहां के लोगों से 40 सालों से जुड़े हुए हैं, वो रिश्ता मजबूती के साथ बना रहेगा. ये रिश्ता परिवार का रिश्ता है जो खड़ा रहेगा.'
JN.1 सबवेरिएंट के डर के बीच कर्नाटक ने 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है. इसे पहले सोमवार को राज्य में JN.1 सबवेरिएंट के कई मरीज भी मिले जिसके बाद यहां लोगों में दहश्त का माहौल बन गया है.
चीन में भूकंप से अब तक 111 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, 200 से अधिक लोग घायल है. चीन के उत्तर-पश्चिमी प्रांत गांसु और किंघई में सोमवार देर शाम भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.2 आंकी गई है. भूकंप की गहराई 10 किलोमीटर है.
आगरा में एक महिला ने अपने पति की कथित रूप से करंट लगाकर हत्या कर दी और शव को दो दिन तक घर में बंद रखा, बाद में दुर्गंध आने पर खुद थाने पहुंचकर उसने पुलिस को कत्ल की जानकारी दी.
सदर थाने के एक अधिकारी ने बताया कि मृतक की पहचान नीरज के तौर पर हुई है.
लोकसभा चुनाव 2024 के चुनाव से पहले विपक्षी दलों का INDIA गठबंधन मंगलवार को अपनी चौथी बैठक करने जा रहा है. जिस बैठक में सभी 28 विपक्षी दलों के नेता सीट बंटवारे और आगे की रणनीति के लिए भी चर्चा करेंगे. INDIA गठबंधन की इस मीटिंग के दिल्ली स्थित अशोका होटल में होने की खबर है.