ईरान और इजायल की बीच युद्ध जैसे तनाव पर दुनिया की नजर, भारत में लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज, कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला पर 48 घंटे के लिए चुनाव आयोग ने प्रचार के लिए लगाई रोक... सहित देश और दुनिया की हर छोटी-बड़ी खबरों के लिए बने रहें Editorji के साथ......
अनंतनाग के जबलीपोरा बिजबेहेड़ा में आतंकवादियों ने गोलीबारी की और एक व्यक्ति को गंभीर रूप से घायल कर दिया, जिसकी पहचान बिहार निवासी राजू शाह के रूप में हुई है। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इलाके की घेराबंदी कर दी गई: कश्मीर जोन पुलिस
कर्नाटक के कोलार में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, "जहां भी अडानी को पैसा चाहिए, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि परिवार कितना गरीब है, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि वे भूख से मर रहे हैं, अगर अडानी को वह जमीन चाहिए, तो नरेंद्र मोदी उन्हें वह जमीन दिलवा सकते हैं... वह हमारे किसानों की भंडारण सुविधा चाहते हैं, उन्हें वह भंडारण सुविधा मिलेगी''
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने तीसरी बार मोदी सरकार बनने को लेकर बड़ा बयान दिया है. इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर देश में अगर मोदी इस बार चुनाव में जीते तो लोकतंत्र नहीं बचेगा. ममता बनर्जी का यह बयान लोकसभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच आया है.
उत्तर प्रदेश: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने सहारनपुर में रोड शो किया. सहारनपुर सीट के लिए पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान किया जाएगा. कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, "या तो इन्होंने कुछ गड़बड़ पहले से कर रखी है कि इनको पता है कि इन्हें 400 पार मिलने वाले हैं...अगर देश में ऐसा चुनाव हो जिसमें EVM में कोई गड़बड़ न हो तो मैं दावे के साथ कह सकती हूं कि ये 180 से ज्यादा सीटें नहीं ले सकते, उससे भी कम सीटें लेंगे."
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा: "नलबाड़ी की सभा के बाद मुझे अयोध्या में रामलला के सूर्य तिलक के अद्भुत और अप्रतिम क्षण को देखने का सौभाग्य मिला. श्रीराम जन्मभूमि का ये बहुप्रतीक्षित क्षण हर किसी के लिए परमानंद का क्षण है. ये सूर्य तिलक, विकसित भारत के हर संकल्प को अपनी दिव्य ऊर्जा से इसी तरह प्रकाशित करेगा."
असम: एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "2014 में मोदी आपके बीच एक उम्मीद लेकर आया था. 2019 में मोदी एक विश्वास लेकर आया और 2024 में जब मोदी असम की धरती पर आया है तब मोदी गारंटी लेकर आया है. मोदी की गारंटी यानी गारंटी पूरा होने की गारंटी." पीएम मोदी ने आगे कहा, 'पूरा देश कह रहा- 4 जून को 400 पार'.
राजस्थान CM भजनलाल शर्मा ने कहा, "इस रामनवमी के पर्व पर सभी प्रदेशवासियों को बहुत बहुत बधाई देता हूं. सबसे खुशी की बाद है कि इस बार हमारे रामलला का दिव्य और भव्य राम मंदिर बना है. ये पहली रामनवमी है जब रामलला राम मंदिर में विराजमान हैं."
महाराष्ट्र के जलगांव में एक केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लगने की खबर है. इस दौरा यहां दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं और आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है.
जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर के गंडबल नौगाम इलाके में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. मंगलवार को झेलम नदी में नाव पलटने की घटना में 3 लोग अभी भी लापता हैं. दुर्घटना में अब तक 6 लोगों की मौत हुई है.
इंदौर जिले में पटाखा कारखाने में हुए विस्फोट में बुरी तरह झुलसे तीन मजदूरों में शामिल 20 वर्षीय युवक एक अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच झूल रहा है, जबकि इस इकाई का संचालक घटना के बाद फरार हो गया है. अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी.
दिल्ली में बुधवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 20.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने यह जानकारी दी. शहर में सापेक्षिक आद्रता सुबह साढ़े आठ बजे तक 59 फीसदी दर्ज की गयी. आईएमडी ने दिन में तेज हवा चलने का अनुमान जताया है. राष्ट्रीय राजधानी में अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहने की संभावना है.
ईडी ने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और अन्य के खिलाफ दर्ज धनशोधन मामले में चार और लोगों को गिरफ्तार किया है. आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पीएमएलए के प्रावधानों के तहत हिरासत में लिए गए लोगों की पहचान अंतु तिर्की, प्रिय रंजन सहाय, बिपिन सिंह और इरशाद के रूप में हुई है.
समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने कहा, "भाजपा की हर बात झूठी निकली उनके वादे झूठे निकले, ना किसान की आय दोगुनी हुई ना नौजवानों को रोजगार मिला. विकास के जो सपने दिखाए थे वे भी अधूरे हैं. इनका जो नैतिकता का बुलबुला था वे भी टूट गया. चुनावी बॉन्ड ने इनका बैंड बजा दिया. भाजपा सभी भ्रष्टाचारियों का गोदाम बन गई है. ना केवल भ्रष्टाचारियों को ले रहे हैं, बल्कि भ्रष्टाचारियों ने जो कमाया है उसको भी अपने साथ रख रहे हैं...जो डबल इंजन का दावा करते रहे उनकी होर्डिंग देखिए, अब डबल नहीं अकेले दिखाई देते हैं."
आप सांसद संजय सिंह ने कहा, "किसी ने कल्पना भी नहीं की थी कि बिजली मुफ़्त दी जा सकती है. आज़ादी के बाद मुफ़्त बिजली योजना, मुफ़्त पानी योजना और मुफ़्त बस यात्रा योजना लागू करने वाली यह पहली सरकार थी. दिल्ली मुनाफे का बजट देने वाला एकमात्र राज्य है. हम रामराज्य की अपनी परिकल्पना को धरातल पर साकार करने के लिए कृतसंकल्पित हैं.
अखिलेश यादव के साथ साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, 'ये विचारधारा का चुनाव है, लोकतंत्र को खत्म करने की कोशिश हो रही है. ये संविधान-लोकतंत्र बचाने की लड़ाई है. इस दौरान राहुल गांधी ने कहा कि बेरोजगारी और महंगाई बड़ी समस्या है.' राहुल गांधी ने कहा, 'मुद्दों पर बीजेपी बात नहीं करती है. यूपी के गाजियाबाद में बोलते हुए राहुल गांधी ने चुनावी बॉन्ड के मुद्दे पर भी बीजेपी को निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि चंदा देने वालों की जांच बंद की गई.'
UPSC प्रथम रैंक धारक आदित्य श्रीवास्तव ने बताया, "मैं और मेरा परिवार बहुत खुश हैं. ये मेरा तीसरा प्रयास था. मेहनत करनी पड़ी, लगातार अपनी खामियों को पहचानना और सुधारना, उसके कारण सफर थोड़ा चुनौतीपूर्ण था. मैं भगवान से प्रार्थना कर रहा था कि मुझे 70 के अंदर रैंक दिलवा दें ताकि में IAS बन पाऊं."
ओडिशा संबलपुर के भाजपा सांसद नितेश गंगा देव की पत्नी अरुंधति देवी और उनके बेटे नमन गंगा देव ओडिशा में सत्तारूढ़ बीजू जनता दल (BJD) में मंगलवार को शामिल हो गए. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से मुलाकात भी की.
झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और दो नाबालिग बेटियों की कथित तौर पर कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी. आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है और वारदात के दौरान वह कथित तौर पर नशे में था.
की झारखंड इकाई ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ कथित रूप से अपमानजनक टिप्पणी करने को लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता नजरूल इस्लाम को गिरफ्तार किए जाने और उच्च स्तरीय जांच कराए जाने की मंगलवार को मांग की.
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने मंगलवार को वंचित बहुजन आघाडी (वीबीए) नेता प्रकाश आंबेडकर को अपनी पार्टी का समर्थन देने की घोषणा की. महाराष्ट्र के आंबेडकर अकोला लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं.
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में मोटरसाइकिल सवार दो हमलावरों ने मंगलवार अपराह्न यहां जिला सहकारी बैंक के पास राष्ट्रीय लोक दल के एक स्थानीय नेता पर गोलियां चलाईं. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि रालोद नेता लोकेश चौधरी को एक निजी अस्पताल ले जाया गया जहां उनका इलाज जारी है. चौधरी रालोद के टिकट पर निकाय चुनाव लड़ चुके हैं.
भारतीय जनता पार्टी की सांसद हेमा मालिनी के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणी मामले में चुनाव आयोग ने कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला के चुनाव प्रचार पर 48 घंटे की रोक लगाई है.