Assembly Elections 2023: पांच राज्यों राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, मिजोरम और तेलंगाना विधानसभा चुनाव के नतीजे 3 दिसंबर को जारी किए जाएंगे. तेलंगाना में वोटिंग के साथ ही अलग अलग एजेंसियों ने एग्जिट पोल जारी करना शुरू कर दिया है.
मिजोरम विधानसभा चुनाव की बात करे तो इंडिया टीवी-सीएनएक्स ने कहा कि एमएनएफ को 14-18, जेडपीएम को 12-16, कांग्रेस को 8-10 और बीजेपी को 0-2 मिलेंगे, एबीपी न्यूज-सी वोटर ने कहा कि एमएनएफ को 15-21, जेडपीएम को 12-18 और कांग्रेस 2-8 सीटें मिलेंगी
तेलंगाना के लिए, जबकि इंडिया टीवी-सीएनएक्स ने कांग्रेस के लिए 63-79 सीटें, बीआरएस के लिए 31-47, भाजपा के लिए 2-4 और एआईएमआईएम के लिए 5-7 का अनुमान लगाया है, जन की बात का अनुमान है कि कांग्रेस को 48-64 सीटें मिलेंगी। सीटें, बीआरएस को 40-55, बीजेपी को 7-13 और एआईएमआईएम को 4-7 सीटें मिलेंगी।
रिपब्लिक टीवी-मैट्रिज़ ने भविष्यवाणी की है कि तेलंगाना में कांग्रेस को 58-68 सीटें, बीआरएस को 46-56, बीजेपी को 4-9 और एआईएमआईएम को 5-9 सीटें मिलेंगी। टीवी9 भारतवर्ष पोलस्ट्रैट ने कहा कि कांग्रेस को 49-59 सीटें मिलेंगी और बीआरएस को 48-58 सीटें मिलेंगी
मध्यप्रदेश के एग्जिट पोल में बीजेपी को बंपर बढ़त का अनुमान लगाया गया है. बीजेपी को 140-162 सीटें मिलने का अनुमान है वहीं कांग्रेस को 68-90 सीटों का अनुमान लगाया गया है जबकि अन्य को 0-3 सीटें दी गई है
राजस्थान में सीएम के रूप में पहली पसंद अशोक गहलोत हैं. वहीं बीजेपी के महंत बालकनाथ दूसरे नंबर पर हैं. पूर्व सीएम वसुंधरा राजे तीसरे स्थान पर हैं.
सी-वोटर राजस्थान में कांग्रेस को नुकसान की भविष्यवाणी कर रहा है. उन्होंने कांग्रेस को 71 से 91 सीटें और भाजपा को 94 से 114 सीटें मिलने का अनुमान लगाया है. राज्य में बहुमत का आंकड़ा 100 सीटों का है. चूंकि एक सीट पर मतदान स्थगित कर दिया गया था, इसलिए अनुमान 200 के बजाय केवल 199 सीटों के लिए हैं
सी-वोटर ने मध्य प्रदेश में कांग्रेस को 113 से 137 सीटें और बीजेपी को 88 से 112 सीटें मिलने का अनुमान लगाया है जबकि 9 से 18 सीट अन्य के खातों में गई है. राज्य में 230 सीटें हैं और बहुमत का आंकड़ा 116 है.
राजस्थान में बीजेपी को 80-100 सीट मिलने का अनुमान है. वहीं कांग्रेस को 86-106 सीट के आसार हैं यानी दोनों पार्टियों में कांटे की टक्कर तो है लेकिन आंकड़ों में कांग्रेस थोड़ा आगे है.
Chhattisgarh exit polls: सी-वोटर ने छत्तीसगढ़ में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर का अनुमान जताया है. कांग्रेस को 41 से 53 सीटें और बीजेपी को 36 से 48 सीटों का अनुमान है
इंडिया टुडे और एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को 40-50 सीटें मिलने का अनुमान है जबकि बीजेपी को 36-46 सीट मिलने के आसार है जबकि अन्य को 1-5 सीटें मिलने का अनुमान है. त्रिशंकु विधानसभा के आसार हैं.