Raju Srivastav Funeral Live updates : अपनी कॉमेडी से सबको हंसाने वाले ‘गजोधर भैया’ उर्फ राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava Death) श्रीवास्तव अब इस दुनिया में नहीं है। कॉमेडी स्टार ने दिल्ली के AIIMS अस्पताल में 21 सितंबर की सुबह 10 बजकर 20 मिनट पर अंतिम सांस ली। करीब 42 दिन अस्पताल में रहने के बाद राजू जिंदगी की जंग हार गए। 10 अगस्त को उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। दरअसल, जिम में वर्कआउट करते हुए उनके सीने में दर्द हुआ और वह जमीन पर गिर पड़े। जिसके तुरंत बाद उन्हें AIIMS ले जाया गया था। वहां डॉक्टरों ने बताया कि उन्हें वर्कआउट करते हुए कार्डियक अरेस्ट हुआ था।
राजू श्रीवास्तव का आज अंतिम संस्कार किया जाना है। दिल्ली के निगम बोध घाट पर कुछ ही देर में अंतिम संस्कार किया जाएगा। राजू श्रीवास्तव के परिवार के लोग पहुंचने लगे हैं। इस Live Blog में आपको राजू श्रीवास्तव के अंतिम संस्कार (Raju Srivastava Last Rites) से जुड़े सभी अपडेट दिए जाएंगे।
कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव के निधन से दुखी केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने दुख जताते हुए कहा, “राजू श्रीवास्तव मेरे बहुत करीबी थे। जब भी मुंबई में कोई कार्यक्रम होता था तो मैं वहां जाता था। बहुत बार उनसे मेरी मुलाकात हुई थी। मैं योगी सरकार से बात करूंगा राजू श्रीवास्तव की स्मृति में कुछ करें। नोएडा में प्रस्तावित फिल्म सिटी का भी काम देख रहे थे।”
सबको हंसाने वाले कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव हमेशा के लिए मौन हो गए हैं। दिल्ली के निगमबोध घाट में राजू का अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान परिवार, परिजन और फैंस मौजूद थे। सभी ने कॉमेडियन को नम आंखों से विदाई दी।
राजू श्रीवास्तव का पार्थिव शरीर निगमबोध घाट पहुंच चुका है। अंतिम यात्रा उनके भाई के घर दशरथपुरी से शुरू से शुरू हुई थी। कुछ ही देर में राजू को मुखाग्नि दी जाएगी।
राजू श्रीवास्तव के पार्थिव शरीर को श्मशान घाट ले जाया जा रहा है। एएनआई ने तस्वीरें शेयर की है जिसमें देखा जा सकता है कि उनके पार्थिव शरीर को लेकर एक एम्बुलेंस उनके परिवार के साथ निगमबोध घाट की ओर जा रह है। वहीं उनका अंतिम संस्कार होगा।
कॉमेडी स्टार राजू श्रीवास्तव के पुराने दोस्त सुनील पॉल, एहसान कुरैशी कई बड़े सितारे दिल्ली स्थित उनके घर पहुंचे हैं जहां श्रीवास्तव का पार्थिव शरीर रखा गया है।
10 अगस्त को जिम में उन्हें दिल का दौरा पड़ा था जिसके तुरंत बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। राजू पिछले 42 दिनों से वेंटिलेटर पर थे। राजू के निधन की खबर आते ही इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई। फैंस को अभी भी यकीन नहीं हो पा रहा है कि राजू अब इस दुनिया में नहीं है।