Entertainment News Live Updates : साल 2022 बॉलीवुड के लिए कुछ खास अच्छा नहीं रहा है। इक्का-दुक्का फिल्मों को अगर छोड़ दिया जाए तो अधिकतर फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई हैं। साल का अंत होते-होते लगता है ये स्थिति बदलने जा रही है। आज यानी 18 नवंबर को अजय देवगन की फिल्म दृश्यम 2 सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म से लोगों को काफी उम्मीदें है। फिल्म के रिव्यू (Drishyam 2 Movie Review) आना शुरू हो गए हैं। सोशल मीडिया पर फिल्म को लोग पैसा वसूल बता रहे हैं। इस Live Blog में हम आपको दृश्यम 2 और सिनेमाजगत से जुड़ी सभी अहम खबरें बताने जा रहे है।
शानदार अभिनय और दमदार कहानी पर बनी फिल्म कांतारा ने कमाई के मामले में इतिहास रच दिया है। फिल्म को रिलीज हुए 50 दिन हो गए हैं लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। बिना किसी बड़े स्टार होने के बावजूद फिल्म इतने लंबे समय तक बॉक्स ऑफिस पर लगातार इतना अच्छा व्यापार करे ऐसा बहुत कम देखने को मिलता है। कांतारा ने सातवें सप्ताह में 24 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की है जो बाहुबली 2 की इसी समयावधि से ज्यादा है। भारतीय बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने कुल कमाई 344 करोड़ रुपये का व्यापार किया है। जबकि ओवरसीज में इसमें 4 मिलियन डॉलर का व्यापार किया है। इसी के चलते इसकी कुल वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 377 करोड़ रुपये की हो गई है।
पंजाबी एक्ट्रेस दलजीत कौर का 17 नंवबर को निधन हो गया। 69 वर्षीय अभिनेत्री लम्बें समय से बीमार चल रही थीं और लुधियाना में उन्होंने अंतिम सांस ली। पंजाबी इंडस्ट्री में उन्होंने खूब नाम कमाया और अपनी एक्टिंग के दम पर उन्होंने इंडस्ट्री एक अलग जगह बनाई। मिली जानकारी के अनुसार, दलजीत पिछले तीन साल से ब्रेन ट्यूमर से पीड़ित थीं। इतना ही नहीं एक साल से डीप कोमा में भी थीं।
कुछ महीने पहले पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की निर्मम हत्या कर दी गई थी। इसके बाद से ही म्यूजिक इंडस्ट्री में खौफ है। अब फिर एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है। दरअसल, अब पंजाबी सिंगर बब्बू मान को जान से मारने की धमकी मिली है। इसके बाद से ही पंजाब सरकार ने सख्ती बरतते हुए सिंगर के घर के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बब्बू मान को बंबीहा गैंग ने जान से मारने की धमकी दी है।
फिल्म 'गोविंदा नाम मेरा' की रिलीज डेट सामने आ चुकी है। करण जौहर के होम प्रोडक्शन में बनने वाली यह फिल्म थिएटर की जगह सीधे डिजिटल विंडो पर दस्तक देगी। फिल्म 16 दिसंबर को ओटीटी स्पेस प्लेटफॉर्म पर रिलीज की जाएगी। फिल्म का फर्स्ट लुक भी जारी कर दिया गया है। विक्की कौशल के अलावा फिल्म में कियारा आडवाणी, भूमि पेडनेकर, वरुण धवन, अपारशक्ति खुराना अहम भूमिका में है।
अजय देवगन और तब्बू स्टारर फिल्म 'दृश्यम 2' आज यानी 18 नवंबर सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। रिलीज से पहले गुरुवार रात मुंबई में फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी जिसमें कई बॉलीवुड हस्तियों ने शिरकत की। Readmore…
ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर सकती है। 'दृश्यम 2' 12-15 करोड़ की ओपनिंग (Drishyam 2 Box office collection) कर सकती है। बता दें कि साल 2015 में जब 'दृश्यम' फिल्म आई थी तो 76 करोड़ रुपए लाइफटाइम कलेक्शन किया था। 'दृश्यम 2' थिएटर्स में 'ब्लैक पैंथर वकांडा फॉरएवर' को चुनौती देती हुई नजर आएगी।