Entertainment News Live : सुपरस्टार प्रभास और कृति सेनन की अपकमिंग फिल्म 'आदिपुरुष' (Adipurush) को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। फिल्म के डायरेक्टर ओम राउत ने सोशल मीडिया पर बताया कि 'आदिपुरुष' की रिलीज डेट पोस्टपोन (Adipurush Release Date Postponed) कर दी है। फिल्म को पहले 2023 की मकर संक्रांति पर रिलीज किया जाना था लेकिन अब इस फिल्म को अगले साल 16 जून को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। अपने पोस्ट में उन्होंने फैंस के लिए एक इमोशनल मैसेज भी शेयर भी दिया है। आपको बता दें कि फिल्म के टीजर रिलीज होने के बाद से ही फिल्म विवादों में आ गई थी। फैंस को टीजर में इस्तेमाल किए गए वीएफए बिल्कुल पंसद नहीं आए और सोशल मीडिया पर टीजर खूब मजाक उड़ाया गया। इतना ही नहीं फिल्म में रावण बने सैफ अली खान और हनुमान के लुक को लेकर भी विवाद हो गया और फिल्म के बॉयकॉट की मांग होने लगी। इस Live Blog में आपको Bollywood से लेकर Hollywood तक की सभी बड़ी खबरें मिल जाएंगी।
पाकिस्तानी एक्ट्रेस सेहर शिनवारी इन दिनों खूब सुर्खियों में चल रही हैं। पिछले दिनों उनके एक ट्वीट ने तहलका मचा दिया था। उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के जिम्बाब्वे के खिलाफ होने वाले मैच को लेकर कहा था कि “मैं जिम्बाब्वे के लड़के से शादी करूंगी, अगर उनकी टीम चमत्कारिक ढंग से भारत को अगले मैच में हरा देती है”। अब भारत और पाकिस्तान दोनों ही सेमी फाइनल्स में पहुंच चुकी हैं, जिसके बाद एक्ट्रेस ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘मेरी दुआओं के कारण ही पाकिस्तान आज सेमीफाइनल में है और पिछले 3 दिनों में भारत की तरफ से मुझे जो ट्रोलिंग झेलनी पड़ी (दुखी होने वाली इमोजी)’
बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में खुलासा किया है कि कैसे एक फैंन उनके लिए पागलपन की हद तक चला गया था। रवीना ने बताया कि "गोवा का एक फैन था, जो ये मान चुका था कि मेरी शादी उससे हुई है और मेरे बच्चे उसके बच्चे हैं। वो अपने खून से भरी शीशियां और अश्लील तस्वीरें मुझे कोरियर के जरिए भेजता था।" उन्होंने बताया कि वैसे तो वो अपने सभी फैंस से प्यार करती हैं लेकिन कुछ फैन्स की दीवानगी उनके लिए सिरदर्द बन गई थी
फोन भूत फिल्म रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म के तीसरे दिन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Phone Bhoot Box Office Collection Day 3) की बात करें तो ओपनिंग-डे पर 2.05 करोड़ की कमाई की थी। दूसरे दिन फिल्म ने 2.75 करोड़ का कारोबार किया औ तीसरे यानी रविवार को फिल्म ने लगभग 3.05 करोड़ रुपये की कमाई की है। फिल्म में कैटरीना के अलावा एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी और ईशान खट्टर भी अहम भूमिका में हैं।
6 नवंबर को रणबीर कपूर और आलिया भट्ट पैरेंट्स बने हैं। आलिया ने बेबी गर्ल को जन्म दिया है। अब आलिया की हॉलीवुड डेब्यू फिल्म की को-स्टार गल गडोट ने उन्हें बधाई दी है। गल गडोट ने आलिया के पोस्ट पर हार्ट इमोजी पोस्ट कर के उनपर प्यार बरसाया है।
फिल्ममेकर विशाल भारद्वाज की मल्टी-स्टारर फिल्म 'कुत्ते' की रिलीज डेट सामने आ गई है। फिल्म अगले साल 13 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में अर्जुन कपूर, कोंकणा सेन शर्मा, नसीरुद्दीन शाह, तब्बू लीड किरदार में नजर आएंगे। बता दें कि फिल्म 'कुत्ते' के सामने कोई बड़ी फिल्म नहीं है। 'आदिपुरुष' की रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गई है। वहीं शाह रुख खान की पठान 25 जनवरी 2023 को सिनेमाऱों में रिलीज होगी।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आदिपुरुष के मेकर्स फिल्म पर री-वर्क करना चाहते हैं और इसमें करीब 80-100 करोड़ रुपये का खर्च हो सकता है। इतना ही नहीं फिल्म के रिलीज डेट आगे बढ़ाने के कयास पिछले काफी दिनों से लगाए जा रहे थे। सोशल मीडिया पर फिल्म के VFX का खूब मजाक उड़ाया जा रहा था।
फिल्म के डायरेक्टर ओम राउत ने सोशल मीडिया पर ऐलान किया है कि फिल्म आदिपुरुष 2023 की मकर संक्रांति पर रिलीज ना होकर अब अगले साल 16 जून को रिलीज की जाएगी। उन्होंने अपने पोस्ट में फैंस को इमोशनल मैसेज भी दिया है। ओम राउत ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “जय श्रीराम... आदिपुरुष हमारे लिए एक फिल्म नहीं है, बल्कि प्रभु श्री राम के प्रति हमारी भक्ति और हमारी संस्कृति और इतिहास के प्रति प्रतिबद्धता का प्रतिनिधित्व करती है। दर्शकों को एक अद्भुत अनुभव देने के लिए आदिपुरुष के निर्माण से जुड़े लोगों को थोड़ा अधिक समय देने की जरूरत है। आदिपुरुष अब 16 जून, 2023 को रिलीज होगी। हम एक ऐसी फिल्म बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं जिस पर भारत को गर्व होगा। आपका समर्थन, प्यार और आशीर्वाद ही हमें आगे बढ़ाता है।”