Entertainment News Live : टीवी के सबसे चर्चित शो बिग बॉस फिर एक बार धमाल मचाने के लिए तैयार है। बिग बॉस के सीजन 16 की शुरूआत 1 अक्टूबर से हो रही है। शो का प्रोमा पहले ही जारी किया जा चुका है। हर साल की तरह इस बार भी नियमों और थीम में बदलाव देखने को मिलने वाले हैं। सोशल मीडिया पर रोजाना नए-नए कंटेस्टेंट (bigg boss contestants list 2022) का नाम सामने आ रहा है। इसी बीच सलमान खान ने मंगलवार शाम मुंबई में आयोजित एक लाइव इवेंट के दौरान शो के पहले कंटेस्टेंट के नाम की घोषणा की। फेमस यूट्यूबर अब्दुल राजिक(Abdu Rozik) इस बार आपको बिग बॉस में नजर आने वाले हैं। उनके नाम खुद सलमान खान ने रिविल किया है।
वहीं, बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है। दरअसल, मंगलवार को दीपिका की तबीयत अचानक बिगड़ने के बाद उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। फिलहाल उनकी हालत में सुधार है और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। मनोरंजन की दुनिया की हर खबर के लिए आप इस Live Blog पर बने रहें। यहां आपको बॉलीवुड से जुड़ी सभी खबरें मिल जाएंगी
30 सितंबर 2022 को रिलीज होने जा रही सैफ अली खान और ऋतिक रोशन स्टारर फिल्म ‘विक्रम वेधा’ को भी सोशल मीडिया पर Boycott का सामना करना पड़ा रहा है। रिलीज करीब 2-3 दिन पहले ही लोगों ने सोशल मीडिया पर इस फिल्म का विरोध करना शुरू कर दिया है जिसका कारण सैफ अली खान है। दरअसल, उनकी एक पुरानी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस वीडियो में सैफ राम के नाम पर अपने बेटे का नाम नहीं रख सकते ऐसा कहते हुए नजर आ रहे हैं। इसी कारण सोशल मीडिया पर #VikramVedhaBoycott ट्रेंड कर रहा है।
अभिनेता सनी देओल और दुलकर सलमान की फिल्म चुप का प्रदर्शन लगातार बॉक्स ऑफिस पर गिरता जा रहा है। आर बाल्की के निर्देशन में बनी फिल्म ने रिलीज के पहले दिन शानदार कमाई की थी, उसे देख लग रहा थआ कि फिल्म का प्रदर्शन अच्छा होगा, लेकिन फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन लगातार गिरता जा रहा है। रिलीज के पांचवें दिन यानी कि मंगलवार को इस फिल्म ने 1 करोड़ से कुछ ज्यादा का क्लेक्शन किया है। फिल्म ने 5 दिन में कुल 10 करोड़ की कमाई की है। आपको बता दें कि सनी देओल की लगातार 12 फ्लॉप फिल्में फ्लॉप हो चुकी है। ऐसे में उन्हें इस फिल्म से काफी उम्मीदें थीं।
टॉलीवुड के सुपरस्टार महेश बाबू की मां घट्टामनेनी इंदिरा देवी का 70 साल की उम्र में निधन हो गया। पिछले काफी लंबे समय से इंदिरा देवी बीमार चल रही थी। मिसी जानकारी के अनुसार, उनका इलाज हैदराबाद के एआईजी अस्पताल में चल रहा था। उन्हें पिछले काफी दिनों से वेंटिलेटर पर रखा गया था, लेकिन आज सुबह 4 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। बता दें कि इसी साल इंदिरा देवी के बड़े बेटे रमेश बाबू का निधन हो गया था।
टीवी इंडस्ट्री की क्वीन एकता कपूर की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। दरअसल, एकता कपूर की वेब सीरीज XXX सीजन 2 को लेकर पिछले साल उनपर केस दर्ज हुआ था। अब गूसराय न्यायालय की ओर से इस केस में एकता कपूर के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है। इस सीरीज में दिखाए गए आपत्तिजनक सीन्स को लेकर केस दर्ज कराया गया था। सैनिकों के अपमान के इस मामले में एकता और उनकी मां शोभा कपूर के खिलाफ न्यायालय ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया है।
बिग बॉस के सीजन 16 में इस बार आपको अब्दुल राजिक (Abdu Rozik) भी नजर आने वाले हैं। कई लोगों को भी अभी नहीं पता होग कि अब्दुल राजिक ( Who is Abdu Rozik) कौन है। आईए जानते हैं अब्दुल राजिक के बारे में…
Abdu Rozik तजाकिस्तान के रहने वाले हैं। Abdu का जन्म 18 सितंबर 2003 को हुआ था। उस हिसाब से की 19 साल के हो चुके हैं। इंटरनेट से मिली जानकारी के अनुसार, Abdu का बौनापन एक बीमारी के कारण है, जो उन्हें बचपन से ही थी। इसी वजह से उनकी लंबाई काफी कम है। 19 साल की उम्र में Abdu की लंबाई 3 फ़ीट 2 इंच बताई जाती है। उनके माता-पिता तजाकिस्तान के Panjakent में ही रहते हैं। आपको बता दें कि Abdu के पास World’s Smallest Singer का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी है। Abdu रैपर, सिंगर, बॉक्सर, म्यूज़िशियन होने के साथ ब्लॉगर भी हैं। सोशल मीडिया पर उनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है।
सलामान खान ने मंगलवार को मुंबई में आयोजित एक लाइव इवेंट के दौरान बताया कि बिग बॉस 16 के पहले कंटेस्टेंट अब्दुल राजिक होंगे। इतना ही नहीं अब्दुल राजिक (Abdu Rozik), सलमान खान की अपकमिंग फिल्म कभी भाई कभी जान‘ में भी नजर आने वाले हैं। इव इवेंट में अब्दुल ने कहा, “मैं बिग बॉस हाउस में जाने को लेकर काफी एक्साइटेड हूं। मुझे सपोर्ट करें।”