Entertainment News Live Updates : एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी और बिजनेसमैन सोहेल कथुरिया कल यानी 4 दिसंबर को शादी के बंधन (Hansika Motwani-Sohail Kathuria wedding) में बंध गए। दोनों ने एक-दूसरे को ऐतिहासिक मुंडोता फोर्ट में वरमाला पहनाई। फैंस हंसिका की शादी की तस्वीरों का इंतजार बेसब्री से कर रहे थे और अब यह इंतजार खत्म हो गया है। सोशल मीडिया पर इस कपल की शादी की तस्वीरें सामने आ चुकी हैं। हंसिका दुल्हन के रूप में किसी प्रिंसेस से कम नहीं लग रहीं। वहीं सोहेल से भी आप अपनी नजरें हटा नहीं पाएंगे। वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि हंसिका ने रेड कलर का लहंगा पहना है। उनके कलीरे भी बेहद खास थे, जिन्होंने उनके लुक को और निखार दिया। दुल्हे राजा सोहेल कथुरिया की बात की जाएं तो वे शेरवानी में खूब जचे।
बॉलीवुड के सबसे प्रतिभाशाली कलाकरों में से एक हैं लेकिन पिछले काफी समय से उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रही है। आयुष्मान नई फिल्म An Action Hero के ओपनिंग डे कलेक्शन पर सिर्फ 1.31 करोड़ का बिजनेस किया। वीकेंड पर भी फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला। शनिवार को फिल्म ने 1.7 करोड़ और रविवार को 2 करोड़ की कमाई की। इसी के साथ फिल्म का कुल कलेक्शन 5.1 करोड़ रुपये हो गया है। उनकी पिछली 5 फिल्मों की बात करें तो 2 फिल्में फ्लॉप साबित हुई हैं, 2 औसत रही है और 1 हिट हो पाई है।
कांतारा फिल्म के फैंस के लिए अच्छी खबर सामने आई है। केरल के म्यूजिक बैंड 'थैक्कुडम ब्रिज' ने कुछ दिन पहले कांतारा के मेकर्स पर आरोप लगते हुए कहा था कि 'कांतारा' के गाने 'वराह रूपम' को उनके गाने 'नवरसम' गाने से कापी किया गया है। म्यूजिक बैंड ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए आरोप लगाया था। इसके साथ ही कोर्ट में मामला भी दर्ज किया था। हालांकि अब फिल्म के निर्देशक ऋषभ शेट्टी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि वह इस गाने के केस को जीत चुके हैं और 'वराह रूपम' जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाएगा।
सुपरस्टार अक्षय कुमार की फिल्म राम सेतु से दर्शकों को काफी उम्मीदें थीं। लेकिन ये फिल्म दर्शकों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतर सकी। ओपनिंग डे पर इस फिल्म ने सिर्फ 15 करोड़ का बिजनेस किया। अब यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी दस्तक दे चुकी है। अब फिल्म को ओटीटी ऐप अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज कर दिया गया है। हालांकि अभी इस फिल्म को रेंट के जरिए ही देख सकते हैं, लेकिन कुछ बाद इस फिल्म को ऐप पर फ्री में ऑनलाइन स्ट्रीम कर दिया जाएगा।
आयुष्मान खुराना उन अभिनेताओं में से एक है जो बॉलीवुड में हमेशा कुछ नया लेकर आते हैं लेकिन पिछले काफी समय से उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास नहीं कर पा रही हैं। आयुष्मान स्टारर ‘एन एक्शन हीरो’ 2 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म ओपनिंग डे से ही कुछ खास नहीं कर पा रही है। पहले दिन इस फिल्म ने सिर्फ 1.31 करोड़ का बिजनेस किया। वीकेंड पर भी फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला। शनिवार को फिल्म ने 1.7 करोड़ और रविवार को 2 करोड़ की कमाई की। इसी के साथ फिल्म का कुल कलेक्शन 5.1 करोड़ रुपये हो गया है।
जैकलीन फर्नांडीज की मुशिकलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। जैकलीन आजकल ईडी की जांच के दायरे में हैं। मामला 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग (Sukesh Chandrasekhar Money Laundering Case) से जुड़ा है जिसमें मुख्य आरोपी सुकेश चंद्रशेखर के खिलाफ ईडी ने आरोप पत्र दाखिल कर दिया है। इसी ममले में जैकलीन से भी पूछताछ की जा रही है। इस केस में एक्ट्रेस का दो बार बयान दर्ज किया जा चुका है और उनसे जल्द ही इस मामले में फिर से पूछताछ की जाएगी। टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के अनुसार, जैकलीन ने कहा कि वो इस मामले में कुछ और खुलासे कर चाहती है।