Election 2022 Phase 1 Voting Live: आज उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और गोवा की 165 सीटों पर आज वोट डाले जा रहे हैं. यूपी में दूसरे चरण की 55 विधानसभा सीटों, उत्तराखंड की 70 और गोवा की 40 सीटों के लिए मतदान हो रहा है.
विधान सभा चुनाव से जुड़ीं ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें
यूपी में दूसरे चरण के तहत सोमवार को नौ जिलों की 55 विधानसभा सीटों पर वोट डाले गए. रामपुर जिले में भी वोटिंग हुई. रामपुर जिले में फर्जी मतदान की कोशिश करते छह लोग पकड़े गए हैं. इनमें चार महिलाएं भी शामिल हैं. फर्जी वोट की सूचना पाकर पुलिस-प्रशासन के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने फर्जी मतदान के आरोप में महिलाओं को हिरासत में ले लिया है.
उत्तर प्रदेश चुनाव के दूसरे चरण की 55 सीटों और उत्तराखंड-गोवा की सभी सीटों पर सोमवार को मतदान हुआ. गोवा की 60 विधानसभा सीटों के लिए मतदाताओं ने बंपर वोटिंग की. यूपी में शाम 5 बजे तक 60.44 प्रतिशत वोटिंग हुई. जबकि उत्तराखंड में 59.37 प्रतिशत और गोवा में 75.29 प्रतिशत वोट पड़े.
बिजनौर जिले की 8 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है. शाम 3 बजे तक जिले की सभी 8 विधानसभा सीटों पर 51.81 फीसदी मतदान हुआ है. बढ़ापुर विधानसभा क्षेत्र में 51.2, बिजनौर में 51.8, चांदपुर में 51.7 और धामपुर विधानसभा क्षेत्र में 54.01 फीसदी मतदान हुआ है. यूपी के बरेली जिले में शाम 3 बजे तक 50.87 फीसदी मतदान हुआ है.
गोवा की 40 सीटों पर आज वोट डाले जा रहे हैं. लोगों में मतदान को लेकर भारी उत्साह नजर आ रहा है. सूबे में शाम 3 बजे तक 60.18 फीसदी मतदान हुआ है.
सपा का आरोप है कि साइकिल का बटन दबाने पर वीवीपैट से कमल की पर्ची निकल रही है. इस बाबत पार्टी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर चुनाव आयोग से शिकायत की है. सपा का आरोप है कि सहारनपुर जिले की बेहट विधानसभा के बूथ संख्या 170 पर साइकिल का बटन दबाने पर वीवीपैट से कमल की पर्ची निकल रही है. पार्टी ने आयोग से बूथ संख्या 170 की ईवीएम मशीन बदलवाकर निष्पक्ष मतदान कराने की अपील की है. इसके अलावा बूथ संख्या 403 पर कई मुस्लिम महिला वोटरों को यह कहकर वापस कर दिया कि आपका वोट डाला जा चुका है. दूसरी तरफ सपा ने शाहजहांपुर में विधानसभा क्षेत्र 136 ददरौल में तैनात पुलिसकर्मियों पर वोटर्स से जबरन बीजेपी के पक्ष में वोट कराने का आरोप लगाया है.
पीएम मोदी ने सोमवार को कानपुर में रैली करते हुए एक बार फिर से समाजवादी पार्टी को निशाने पर लिया है. उन्होंने कहा कि हर बार ये लोग चुनाव से ठीक पहले नया पार्टनर चुन कर ले आते हैं और इस तरीके से खुद को एडवांस भी बताते हैं. हर बार वह अपने पुराने सहयोगियों को बाहर फेंक देते हैं. जो अपने दोस्त तक बदल देते हैं, क्या वे लोग उत्तर प्रदेश की जनता की सेवा करेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे पर फिर विवाद हो गया है. दरअसल पीएम के दौरे के कारण मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी होशियारपुर में राहुल गांधी की रैली में शामिल नहीं हो सके. चन्नी के हेलीकाप्टर को उड़ने की इजाजत नहीं मिली. रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रधानमंत्री की सुरक्षा के कारण पंजाब में नो फ्लाइंग जोन घोषित किया गया है. चन्नी को चंडीगढ़ से होशियारपुर जाना था. इस बात की जानकारी वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुनील जाखड़ ने रैली के दौरान मंच से दी.
कानपुर देहात में विपक्ष पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'उत्तर प्रदेश के लोगों ने इन्हें 2014 में हराया, 2017 में हराया, 2019 में हराया और अब 2022 में भी ये घोर परिवारवादी फिर से हारेंगे. उत्तर प्रदेश में इस बार रंगों वाली होली 10 दिन पहले ही मनाई जाएगी.
अल्मोडा - 30.37 %
उत्तरकाशी- 40.12 %
उधमसिंह नगर - 37.17 %
चमोली - 33.82 %
चम्पावत - 34.66 %
टिहरी-गढवाल - 32.59 %
देहरादून - 34.45 %
नैनीताल- 37.41 %
पिथौरागढ- 29.68 %
पौडी-गढवाल - 31.59 %
बागेश्वर - 32.55 %
रूद्रप्रयाग - 34.82 %
हरिद्वार - 38.83 %
राज्य में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान चल रहा है. रामपुर में केंद्रीय मंत्री मुख़्तार अब्बास नक़वी वोट डालने के लिए लाइन में खड़े दिखें. रामपुर में केंद्रीय मंत्री मुख़्तार अब्बास नक़वी ने कहा, 'मैं सभी मतदाताओं से अपील करता हूं कि सभी पूरे जज़्बे के साथ अपने मताधिकार का इस्तेमाल करें.'
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में सुबह 9 बजे तक 9.45% वोटिंग हुई है. इसके अलावा उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में 5.15% मतदान हुआ है, वहीं गोवा विधानसभा चुनाव में 11.04% वोटिंग हुई है.
विपक्ष के ठोको राज के सवाल पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पिछले 5 सालों में प्रदेश में कोई दंगा नहीं हुआ, कर्फ्यू नहीं लगा. आज तो प्रदेश में कावड़ यात्रा शानदार तरीके निकलती है ये आस्था का सम्मान है और प्रदेश के लोगों को सुरक्षा का एहसास कराता है. कानून का भय हर उस व्यक्ति के मन में होना चाहिए जो सुरक्षा के लिए खतरा है. यही फर्क है कि उत्तर प्रदेश में 2017 के पहले हर 3-4 दिन के अंदर एक बड़ा दंगा होता था, महीनों तक कर्फ्यू रहता था, अराजकता चरम पर थी और गुंडागर्दी होती थी.
यूपी में जारी वोटिंग के बीच समाचार एजेंसी ANI को योगी ने इंटरव्यू दिया है. जिसमें उन्होंने हिजाब विवाद पर भी अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि भारत की व्यवस्था संविधान के अनुरूप चलनी चाहिए, हमारी व्यक्तिगत आस्था और पसंद-नापसंद हम देश और संस्थाओं पर लागू नहीं कर सकते हैं. क्या मैं UP में सभी कर्मचारियों या लोगों को बोल सकता हूं कि आप भी भगवा धारण करें? स्कूल में ड्रेस कोड लागू होना चाहिए।
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अखिलेश यादव खुद नहीं चाहते हैं कि आजम खान बाहर आएं क्योंकि अखिलेश जी की कुर्सी खतरे में पड़ जाएगी. आजम खान या अन्य लोगों के मामले न्यायालय से जुड़े हैं, इनका राज्य सरकार से कोई लेना-देना नहीं. जमानत देने का अधिकार न्यायालय का होता है।
गोवा के गवर्नर पीएस श्रीधरन पिल्लई और उनकी पत्नी रीथा श्रीधरन ने तलेगांव विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 15 पर अपना वोट डाला. गोवा में सुबह से ही बूथों के बाहर मतदाताओं की लंबी कतार दिख रही है.
उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण के चुनाव के लिए मैदान में दावा ठोक रहे 586 उम्मीदवारों में से 260 यानी 45% करोड़पति हैं. इनके पास औसतन संपत्ति 4.11 करोड़ रुपये है. आंकड़ों के मुताबिक, इनमें से 96 प्रत्याशी ऐसे हैं जिनके पास पांच करोड़ या इससे अधिक की संपत्ति है. दो से पांच करोड़ के बीच जिन प्रत्याशियों की संपत्ति है, उनकी संख्या 90 है.
गोवा में प्रमुख उम्मीदवारों में मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत (भाजपा), विपक्ष के नेता दिगंबर कामत (कांग्रेस), पूर्व मुख्यमंत्री चर्चिल अलेमाओ (टीएमसी), रवि नाइक (भाजपा), लक्ष्मीकांत पारसेकर (निर्दलीय), पूर्व उप मुख्यमंत्री विजय सरदेसाई (जीएफपी) सुदीन धवलीकर (एमजीपी), पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के बेटे उत्पल पर्रिकर और आप का मुख्यमंत्री चेहरा अमित पालेकर शामिल हैं. शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने चुनाव पूर्व गठबंधन की घोषणा की थी, जबकि अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी (आप) अपने दम पर चुनाव लड़ रही है.
उत्तराखंड चुनावों में जिन अहम उम्मीदवारों के राजनीतिक भविष्य का फैसला होना है, उनमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, उनके कैबिनेट सहयोगी सतपाल महाराज, सुबोध उनियाल, अरविंद पांडे, धन सिंह रावत और रेखा आर्य के अलावा बीजेपी की उत्तराखंड इकाई के अध्यक्ष मदन कौशिक शामिल हैं. कांग्रेस के प्रमुख उम्मीदवारों में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, पूर्व मंत्री यशपाल आर्य, कांग्रेस की उत्तराखंड इकाई के अध्यक्ष गणेश गोदियाल और विधानसभा में विपक्ष के नेता प्रीतम सिंह शामिल हैं.