Assembly Elections 2022: यूपी में 60% वोटिंग, गोवा में 78% के पार

Updated : Aug 07, 2022 12:42 IST

Election 2022 Phase 1 Voting Live: आज उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और गोवा की 165 सीटों पर आज वोट डाले जा रहे हैं. यूपी में दूसरे चरण की 55 विधानसभा सीटों, उत्तराखंड की 70 और गोवा की 40 सीटों के लिए मतदान हो रहा है. 

विधान सभा चुनाव से जुड़ीं ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें 

Vidhan Sabha Chunav 2022 Voting Live Updates-

Feb 14, 2022 20:23 IST

UP Election: रामपुर में फर्जी वोट डाल रहे 6 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

यूपी में दूसरे चरण के तहत सोमवार को नौ जिलों की 55 विधानसभा सीटों पर वोट डाले गए. रामपुर जिले में भी वोटिंग हुई. रामपुर जिले में फर्जी मतदान की कोशिश करते छह लोग पकड़े गए हैं. इनमें चार महिलाएं भी शामिल हैं. फर्जी वोट की सूचना पाकर पुलिस-प्रशासन के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने फर्जी मतदान के आरोप में महिलाओं को हिरासत में ले लिया है.

Feb 14, 2022 19:31 IST

UP में शाम 5 बजे तक 60.4 फीसदी, गोवा में 75% से ज्यादा और उत्तराखंड में 59.3% वोटिंग

उत्तर प्रदेश चुनाव के दूसरे चरण की 55 सीटों और उत्तराखंड-गोवा की सभी सीटों पर सोमवार को मतदान हुआ. गोवा की 60 विधानसभा सीटों के लिए  मतदाताओं ने बंपर वोटिंग की. यूपी में शाम 5 बजे तक 60.44 प्रतिशत वोटिंग हुई. जबकि उत्तराखंड में 59.37 प्रतिशत और गोवा में 75.29 प्रतिशत वोट पड़े. 

Feb 14, 2022 16:32 IST

बिजनौर में शाम 3 बजे तक 51.81 फीसदी मतदान

बिजनौर जिले की 8 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है. शाम 3 बजे तक जिले की सभी 8 विधानसभा सीटों पर 51.81 फीसदी मतदान हुआ है. बढ़ापुर विधानसभा क्षेत्र में 51.2, बिजनौर में 51.8, चांदपुर में 51.7 और धामपुर विधानसभा क्षेत्र में 54.01 फीसदी मतदान हुआ है. यूपी के बरेली जिले में शाम 3 बजे तक 50.87 फीसदी मतदान हुआ है.

Feb 14, 2022 16:31 IST

गोवा में 3 बजे तक 60 फीसदी से अधिक मतदान

गोवा की 40 सीटों पर आज वोट डाले जा रहे हैं. लोगों में मतदान को लेकर भारी उत्साह नजर आ रहा है. सूबे में शाम 3 बजे तक 60.18 फीसदी मतदान हुआ है.

Feb 14, 2022 16:26 IST

जबरन बीजेपी पर वोट डलवाने का सपा ने लगाया आरोप

सपा का आरोप है कि साइकिल का बटन दबाने पर वीवीपैट से कमल की पर्ची निकल रही है. इस बाबत पार्टी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर चुनाव आयोग से शिकायत की है. सपा का आरोप है कि सहारनपुर जिले की बेहट विधानसभा के बूथ संख्या 170 पर साइकिल का बटन दबाने पर वीवीपैट से कमल की पर्ची निकल रही है. पार्टी ने आयोग से बूथ संख्या 170 की ईवीएम मशीन बदलवाकर निष्पक्ष मतदान कराने की अपील की है. इसके अलावा बूथ संख्या 403 पर कई मुस्लिम महिला वोटरों को यह कहकर वापस कर दिया कि आपका वोट डाला जा चुका है. दूसरी तरफ सपा ने शाहजहांपुर में विधानसभा क्षेत्र 136 ददरौल में तैनात पुलिसकर्मियों पर वोटर्स से जबरन बीजेपी के पक्ष में वोट कराने का आरोप लगाया है.

Feb 14, 2022 14:57 IST

प्रत्येक चुनाव में ये लोग नए पार्टनर ले आते हैं... समाजवादी पार्टी पर पीएम मोदी का निशाना

पीएम मोदी ने सोमवार को कानपुर में रैली करते हुए एक बार फिर से समाजवादी पार्टी को निशाने पर लिया है. उन्होंने कहा कि हर बार ये लोग चुनाव से ठीक पहले नया पार्टनर चुन कर ले आते हैं और इस तरीके से खुद को एडवांस भी बताते हैं. हर बार वह अपने पुराने सहयोगियों को बाहर फेंक देते हैं. जो अपने दोस्त तक बदल देते हैं, क्या वे लोग उत्तर प्रदेश की जनता की सेवा करेंगे.

Feb 14, 2022 14:14 IST

Punjab Election 2022: मोदी की रैली के कारण सीएम चन्नी के हेलीकॉप्टर को नहीं मिली उड़ान की इजाजत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे पर फिर विवाद हो गया है. दरअसल पीएम के दौरे के कारण मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी होशियारपुर में राहुल गांधी की रैली में शामिल नहीं हो सके. चन्नी के हेलीकाप्टर को उड़ने की इजाजत नहीं मिली. रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रधानमंत्री की सुरक्षा के कारण पंजाब में नो फ्लाइंग जोन घोषित किया गया है. चन्नी को चंडीगढ़ से होशियारपुर जाना था. इस बात की जानकारी वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुनील जाखड़ ने रैली के दौरान मंच से दी. 

Feb 14, 2022 14:00 IST

UP Assembly Election: कानपुर देहात में विपक्ष पर बरसे PM मोदी, कहा- परिवारवादी फिर से हारेंगे

कानपुर देहात में विपक्ष पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'उत्तर प्रदेश के लोगों ने इन्हें 2014 में हराया, 2017 में हराया, 2019 में हराया और अब 2022 में भी ये घोर परिवारवादी फिर से हारेंगे. उत्तर प्रदेश में इस बार रंगों वाली होली 10 दिन पहले ही मनाई जाएगी.

Feb 14, 2022 13:57 IST

Uttarakhand Assembly Elections: उत्तराखंड में दोपहर 1 बजे तक 35.21 फीसदी वोटिंग

अल्मोडा -  30.37 %

उत्तरकाशी-  40.12 %

उधमसिंह नगर  - 37.17 %

चमोली - 33.82 %

चम्पावत -  34.66 %

टिहरी-गढवाल -  32.59 %

देहरादून -   34.45 %

नैनीताल-  37.41 %

पिथौरागढ-  29.68 %

पौडी-गढवाल - 31.59 %

बागेश्वर - 32.55 %

रूद्रप्रयाग - 34.82 %

हरिद्वार -  38.83 %

Feb 14, 2022 10:45 IST

UP Assembly Election: मतदान के लिए लाइन में लगे केन्द्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी

राज्य में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान चल रहा है. रामपुर में केंद्रीय मंत्री मुख़्तार अब्बास नक़वी वोट डालने के लिए लाइन में खड़े दिखें. रामपुर में केंद्रीय मंत्री मुख़्तार अब्बास नक़वी ने कहा, 'मैं सभी मतदाताओं से अपील करता हूं कि सभी पूरे जज़्बे के साथ अपने मताधिकार का इस्तेमाल करें.'

Feb 14, 2022 10:08 IST

Assembly Election 2022: सुबह 9 बजे तक सबसे ज्यादा 11% वोटिंग गोवा में, यूपी में 9.45% मतदान

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में सुबह 9 बजे तक 9.45% वोटिंग हुई है. इसके अलावा उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में 5.15% मतदान हुआ है, वहीं गोवा विधानसभा चुनाव में 11.04% वोटिंग हुई है.

Feb 14, 2022 09:08 IST

UP Assembly Election: अखिलेश पर बरसे योगी, कहा- 2017 से पहले हर 4 दिन में 1 दंगा होता था

विपक्ष के ठोको राज के सवाल पर सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने कहा कि पिछले 5 सालों में प्रदेश में कोई दंगा नहीं हुआ, कर्फ्यू नहीं लगा. आज तो प्रदेश में कावड़ यात्रा शानदार तरीके निकलती है ये आस्था का सम्मान है और प्रदेश के लोगों को सुरक्षा का एहसास कराता है. कानून का भय हर उस व्यक्ति के मन में होना चाहिए जो सुरक्षा के लिए खतरा है. यही फर्क है कि उत्तर प्रदेश में 2017 के पहले हर 3-4 दिन के अंदर एक बड़ा दंगा होता था, महीनों तक कर्फ्यू रहता था, अराजकता चरम पर थी और गुंडागर्दी होती थी.

Feb 14, 2022 09:10 IST

UP Assembly Election: हिजाब विवाद पर बोले योगी- क्‍या मैं बोल सकता हूं कि सभी भगवा धारण करें?

यूपी में जारी वोटिंग के बीच समाचार एजेंसी ANI को योगी ने इंटरव्यू दिया है. जिसमें उन्होंने हिजाब विवाद पर भी अपनी बात रखी. उन्‍होंने कहा कि भारत की व्यवस्था संविधान के अनुरूप चलनी चाहिए, हमारी व्यक्तिगत आस्था और पसंद-नापसंद हम देश और संस्थाओं पर लागू नहीं कर सकते हैं. क्या मैं UP में सभी कर्मचारियों या लोगों को बोल सकता हूं कि आप भी भगवा धारण करें? स्कूल में ड्रेस कोड लागू होना चाहिए।

Feb 14, 2022 09:07 IST

UP Assembly Election : मतदान के बीच योगी का इंटरव्‍यू, कहा- अखिलेश नहीं चाहते आजम जेल से बाहर आएं

योगी आदित्‍यनाथ ने कहा कि अखिलेश यादव खुद नहीं चाहते हैं कि आजम खान बाहर आएं क्योंकि अखिलेश जी की कुर्सी खतरे में पड़ जाएगी. आजम खान या अन्य लोगों के मामले न्यायालय से जुड़े हैं, इनका राज्य सरकार से कोई लेना-देना नहीं. जमानत देने का अधिकार न्यायालय का होता है।

Feb 14, 2022 07:53 IST

Goa Election 2022 Voting Live: गोवा के गवर्नर ने सुबह-सुबह डाला वोट

गोवा के गवर्नर पीएस श्रीधरन पिल्लई और उनकी पत्नी रीथा श्रीधरन ने तलेगांव विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 15 पर अपना वोट डाला. गोवा में सुबह से ही बूथों के बाहर मतदाताओं की लंबी कतार दिख रही है. 

Feb 14, 2022 07:53 IST

UP Elections 2022 Phase 2 Voting: दूसरे चरण में 260 प्रत्याशी हैं करोड़पति, तीन के पास 100 करोड़ से

उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण के चुनाव के लिए मैदान में दावा ठोक रहे 586 उम्मीदवारों में से 260 यानी 45% करोड़पति हैं. इनके पास औसतन संपत्ति 4.11 करोड़ रुपये है. आंकड़ों के मुताबिक, इनमें से 96 प्रत्याशी ऐसे हैं जिनके पास पांच करोड़ या इससे अधिक की संपत्ति है. दो से पांच करोड़ के बीच जिन प्रत्याशियों की संपत्ति है, उनकी संख्या 90 है.

Feb 14, 2022 07:52 IST

Goa Election 2022 Voting Live Updates: इन दिग्गजों की किस्मत का होगा फैसला

गोवा में प्रमुख उम्मीदवारों में मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत (भाजपा), विपक्ष के नेता दिगंबर कामत (कांग्रेस), पूर्व मुख्यमंत्री चर्चिल अलेमाओ (टीएमसी), रवि नाइक (भाजपा), लक्ष्मीकांत पारसेकर (निर्दलीय), पूर्व उप मुख्यमंत्री विजय सरदेसाई (जीएफपी) सुदीन धवलीकर (एमजीपी), पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के बेटे उत्पल पर्रिकर और आप का मुख्यमंत्री चेहरा अमित पालेकर शामिल हैं. शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने चुनाव पूर्व गठबंधन की घोषणा की थी, जबकि अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी (आप) अपने दम पर चुनाव लड़ रही है.

Feb 14, 2022 07:52 IST

Uttarakhand Election 2022 Voting Live: उत्तराखंड में कौन से दिग्गज हैं मैदान में

उत्तराखंड चुनावों में जिन अहम उम्मीदवारों के राजनीतिक भविष्य का फैसला होना है, उनमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, उनके कैबिनेट सहयोगी सतपाल महाराज, सुबोध उनियाल, अरविंद पांडे, धन सिंह रावत और रेखा आर्य के अलावा बीजेपी की उत्तराखंड इकाई के अध्यक्ष मदन कौशिक शामिल हैं. कांग्रेस के प्रमुख उम्मीदवारों में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, पूर्व मंत्री यशपाल आर्य, कांग्रेस की उत्तराखंड इकाई के अध्यक्ष गणेश गोदियाल और विधानसभा में विपक्ष के नेता प्रीतम सिंह शामिल हैं.
 

Recommended For You

editorji | चुनाव 2024

नीतीश कुमार और चंद्र बाबू नायडू पर Sanjay Raut की भविष्यवाणी, कही ये बड़ी बात

editorji | चुनाव 2024

Maharashtra के डिप्टी सीएम Devendra Fadnavis ने की इस्तीफे की पेशकश, जानिए क्यों ले रहे इतना बड़ा फैसला ?

editorji | चुनाव 2024

Lok Sabha Speaker के अलावा कई अहम मंत्रालय मांग सकती है TDP, दिल्ली में हलचल तेज

editorji | चुनाव 2024

PM Modi Oath Ceremony: आ गई तारीख...तो इस दिन पीएम मोदी लेंगे शपथ

editorji | चुनाव 2024

General Election: एक ही फ्लाइट में दिल्ली पहुंचे 'चाचा-भतीजा', क्या आने वाला है चौंकाने वाला नतीजा?