Commonwealth Games 2022 Day 1 Highlights: स्विमिंग में श्रीहरि ने फाइनल में बनाई जगह, मेंस टेबल टेनिस टीम क्वार्टर फाइनल में

Commonwealth Games 2022 Day 1 Highlights: स्विमिंग में श्रीहरि ने फाइनल में बनाई जगह, मेंस टेबल टेनिस टीम क्वार्टर फाइनल में

Updated : Aug 07, 2022 12:42 IST

Commonwealth Games 2022 Day 1 Highlights:

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के पहला दिन भारत के लिहाज से बढ़िया रहा. स्विमिंग में श्रीहरि नटराज ने इतिहास रचते हुए 100 मीटर के बैकस्ट्रोक फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. वहीं, मेंस टेबल टेनिस टीम ने क्वार्टर फाइनल में अपना स्थान पक्का किया है. मनिका बत्रा की अगुवाई महिला टीम का प्रदर्शन भी जोरदार रहा. भारतीय महिला हॉकी टीम ने टूर्नामेंट का आगाज घाना को 5-0 से रौंदते हुए किया है. बॉक्सिंग में शिवा थापा ने प्री क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है.

CWG 2022 Day 1: प्री क्वार्टर फाइनल में शिवा थापा, बैडमिंटन और टेबल टेनिस में भी रहा भारतीय टीम का दबदबा

बैडमिंटन में भी भारतीय टीम ने जोरदार खेल दिखाया और पाकिस्तान का 5-0 से सूपड़ा साफ किया. हालांकि, भारतीय महिला क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया के हाथों जरूर तीन विकेट से हार का मुंह देखना पड़ा. 

स्विमिंग में भारत की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है और साजन प्रकाश सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो चुके हैं. टेबल टेनिस में भारत का आगाज दमदार हुआ है. टोक्यो ओलंपिक में जबरदस्त प्रदर्शन करने वाली भारतीय महिला हॉकी टीम अपने पहले मुकाबले में घाना से भिड़ेगी. बैडमिंटन के मिक्स इवेंट में भारत का आज आमना-सामना पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से होना है. भारत के कुल 219 खिलाड़ी 19 गेम्स के 141 इवेंट्स में हिस्सा लेने बर्मिंघम पहुंचे हैं. 2018 में ऑस्ट्रेलिया में खेले गए कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय दल ने कुल 66 मेडल को अपने नाम किया था.

Jul 30, 2022 01:48 IST

CWG 2022 LIVE: इतिहास रचने की कगार पर खड़े हैं श्रीहरि अब

Jul 30, 2022 01:29 IST

CWG 2022 LIVE: श्रीहरि ने रचा इतिहास

स्विमिंग में भारत के लिए ऐतिहासिक खबर आई है. 100 मीटर की बैकस्ट्रोक रेस में श्रीहरि नटराज ने फाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया है.उन्होंने 100 मीटर की रेस को 54.55 सकेंड में पूरा किया.

Jul 30, 2022 01:27 IST

CWG 2022 LIVE: स्क्वैश में अभय की जीत

अभय सिंह ने स्क्वैश के अपने पहले मैच में जीत दर्ज कर ली है. अभय ने जो चैपमैन को 3-0 से हार का स्वाद चखाया. स्क्वैश में भारत का प्रदर्शन दमदार रहा.

Jul 30, 2022 00:43 IST

CWG 2022 LIVE: कमाल का प्रदर्शन इस 14 वर्षीय युवा खिलाड़ी द्वारा

Jul 30, 2022 00:42 IST

CWG 2022 LIVE: मेंस टेबल टेनिस टीम क्वार्टर फाइनल में

सिंगापुर को 3-0 से हराने के साथ ही गत चैंपियन भारत ने मेंस टेबल टेनिस के क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. कमाल का प्रदर्शन भारत की तरफ से इस खेल में.

Jul 29, 2022 23:23 IST

CWG 2022 LIVE: अनाहत ने जीत के साथ किया आगाज

14 वर्षीय अनाहत सिंह ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 का जोरदार आगाज किया है और अपने पहले मैच को 11-5, 11-2, 11-0 से अपने नाम कर लिया है.

Jul 29, 2022 23:22 IST

CWG 2022 LIVE: तैयार हो जाइए 14 वर्षीय अनाहत को देखने के लिए

Jul 29, 2022 22:50 IST

CWG 2022 LIVE: अनाहत और श्रीहरि के बड़े मुकाबले बाकी

14 वर्षीय अनाहत सिंह अब से थोड़ी से देर बाद स्क्वैश इवेंट में खेलती नजर आएंगी. इसके साथ ही अभी श्रीहरि नटराज भी एक्शन में नजर आने वाले हैं, जो अपना सेमीफाइनल खेलने वाले हैं.

Jul 29, 2022 21:27 IST

CWG 2022 LIVE: बैडमिंटन में पाकिस्तान का सूपड़ा साफ

मिक्सड इवेंट के पांचवें और आखिरी मैच में त्रिषा जॉली और पुलेला गायत्री गोपीचंद की जोड़ी ने पाकिस्तान की शहजाद और गजाला को हराते हुए पड़ोसी मुल्क के खिलाफ क्लीन स्वीप कर दिया है.

Jul 29, 2022 21:23 IST

CWG 2022 LIVE: मनिका बत्रा की एकतरफा जीत

मनिका बत्रा ने अपना सिंगल्स मुकाबला जीत लिया है. मनिका ने फिजी की खिलाड़ी को 11-2, 11-4 और 11-2 से हराया. इस जीत के साथ ही फिजी के खिलाफ अब भारत की लीड 2-0 की हो गई है.

Jul 29, 2022 21:04 IST

CWG LIVE 2022: टेबल टेनिस में भारत का शानदार खेल जारी

विमेंस टेबल टेनिस के डबल्स मुकाबले में दीया और सिरिजा ने फिजी के खिलाफ 11-8, 11-3, 11-5 से मैच को अपने नाम कर लिया है. भारत की बढ़त अब 1-0 की हो चुकी है. मनिका बत्रा का केरोलियन के खिलाफ मुकाबला जारी है.

Jul 29, 2022 20:59 IST

CWG LIVE 2022: 4-0 हुई भारत की बढ़त

सात्विक और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने मुराद अली और मोहम्मद इरफान को 21-12, 21-9 से हरा दिया है. इसके साथ ही अब भारत की लीड बैडमिंटन के मिक्सड इवेंट में पाकिस्तान पर 4-0 की हो चली है. कमाल का प्रदर्शन भारतीय खिलाड़ियों द्वारा.

Jul 29, 2022 20:43 IST

CWG 2022 LIVE: शान से जीती भारतीय हॉकी टीम

Jul 29, 2022 20:36 IST

CWG 2022 LIVE: हॉकी टीम की शानदार शुरुआत

Jul 29, 2022 20:18 IST

CWG LIVE 2022: महिला हॉकी टीम का धमाकेदार आगाज

भारत की महिला हॉकी टीम ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 का आगाज धमाकेदार जीत के साथ किया है. टीम ने घाना को एकतरफा मुकाबले में 5-0 से रौंदा.

Jul 29, 2022 20:10 IST

CWG 2022 LIVE: सिंधु का धमाकेदार आगाज

पीवी सिंधु का मुकाबला पाकिस्तान की महरूर शहजाद के खिलाफ शुरू हो चुका है और पहला गेम सिंधु ने अपने नाम कर लिया है. पहले गेम को सिंधु ने 21-7 से जीता है. दूसरे सेट में भी सिंधु का कमाल जारी है.

Jul 29, 2022 19:45 IST

CWG LIVE 2022: 4-0 से आगे महिला हॉकी टीम

महिला हॉकी टीम ने घाना के खिलाफ अब 4 गोल दाग दिए हैं. 4-0 की बढ़त के साथ भारतीय टीम पहले मुकाबले को जीतने के बेहद करीब नजर आ रही है.

Jul 29, 2022 19:24 IST

CWG 2022 LIVE: अब 2-0 से आगे हॉकी टीम

भारतीय हॉकी टीम ने घाना के खिलाफ दूसरा गोल दाग दिया है. टीम के लिए यह गोल नेहा ने किया है. इसके साथ ही टीम इंडिया अब मुकाबले में 2-0 से आगे है.

Jul 29, 2022 19:11 IST

पहला मैच में भारत ने पाकिस्तान को पीटा

बैडमिंटन मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ भारत ने पहला मैच जीतते हुए 1-0 की बढ़त बना ली है. सुमित रेड्डी और पोनप्पा की जोड़ी ने पाकिस्तान की मोहम्मद इरफान और घजाला की जोड़ी को 21-9 और 21-12 से शिकस्त दी.

Jul 29, 2022 19:11 IST

CWG 2022 LIVE: बैडमिंटन में भारत बनाम पाकिस्तान जारी

भारत और पाकिस्तान टीम के बीच बैडमिंटन में मुकाबला जारी है. भारतीय टीम ने आगाज दमदार किया है.

Jul 29, 2022 18:49 IST

IND vs AUS LIVE: जीती हुई बाजी हाथ से निकल गई भारतीय टीम के

Jul 29, 2022 18:35 IST

CWG 2022 LIVE: महिला हॉकी टीम का धांसू आगाज

महिला हॉकी टीम ने घाना के खिलाफ जोरदार आगाज किया है और पहला गोल दाग दिया है. 

Jul 29, 2022 18:35 IST

IND vs AUS LIVE: जीत के साथ कंगारू टीम का आगाज

एश्ले गार्डनर की बेहतरीन बल्लेबाजी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने कॉमनवेल्थ गेम्स के पहले महिला क्रिकेट मैच में 3 विकेट से बाजी मार ली है. गार्डनर 52 रन बनाकर नाबाद रहीं.

Jul 29, 2022 18:30 IST

IND vs AUS LIVE: जीत की तरफ ऑस्ट्रेलिया

एश्ले गार्डनर ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है और अब ऑस्ट्रेलिया टीम जीत के एकदम कगार पर खड़ी है.

Jul 29, 2022 18:27 IST

IND vs AUS LIVE: कंगारू टीम को आई जीत की खुशबू

अब 18 गेंदों में ऑस्ट्रेलिया को 21 रनों की दरकार है. मेघना सिंह के आखिरी ओवर में 15 रन कूटते हुए गार्डनर और किंग ने मैच को पूरी तरह से पलट दिया है.

Jul 29, 2022 18:22 IST

IND vs AUS LIVE: आखिरी 4 ओवर में 36 की दरकार

16 ओवर का खेल हो चुका है और ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट खोकर 119 रन लगा दिए हैं. एलेना किंग 3 और एश्ले गार्डनर 30 रन बनाकर खेल रहीं हैं. आखिरी चार ओवर में ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 36 रनों की दरकार है.

Jul 29, 2022 18:19 IST

IND vs AUS LIVE: कंगारू टीम को सातवां झटका

कंगारू टीम को सातवां झटका दीप्ति शर्मा ने जोनासन को आउट करते हुए दिया है. जोनासन सिर्फ तीन रन ही बना सकीं. भारत ने लगातार दो विकेट झटकते हुए मैच में जोरदार वापसी कर ली है.

Jul 29, 2022 18:19 IST

IND vs AUS LIVE: टीम इंडिया को मिली बड़ी राहत

मेघना सिंह ने बेहद अहम समय पर ग्रेस हैरिस को पवेलियन भेज दिया है. हैरिस 20 गेंदों में 37 रन बनाकर आउट हुई हैं. कप्तान हरमनप्रीत कौर ने बेहतरीन कैच लपका है. भारत के हाथ छठी सफलता लगी है.

Jul 29, 2022 18:19 IST

IND vs AUS LIVE: गार्डनर-हैरिस पलट रहीं खेल

ग्रेस हैरिस और एश्ले गार्डनर के बीच अर्धशतकीय साझेदारी पूरी हो चुकी है और यह पचास रन महज 31 गेंदों में आए हैं. 

Jul 29, 2022 18:19 IST

IND vs AUS LIVE: हैरिस के दम पर कंगारू टीम की वापसी

ग्रेस हैरिस ने कुछ ही गेंदों में खेल को पलट दिया है. राधा यादव के ओवर में हैरिस ने एक छक्का और चौका जड़ते हुए ओवर से 11 रन बटोरे. इससे पिछले ओवर में भी इतने ही रन आए थे. यानी लास्ट दो ओवर में कुल 22 रन बन चुके हैं.

Jul 29, 2022 18:19 IST

IND vs AUS LIVE: ऑस्ट्रेलिया की आधी पारी समाप्त

ऑस्ट्रेलिया की आधी पारी खत्म हो चुकी है और कंगारू टीम ने 5 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 66 रन लगा दिए हैं. ग्रेस हैरिस 14 और एश्ले गार्डनर 8 रन बनाकर खेल रहीं हैं. अगले 10 ओवर में जीत के लिए ऑस्ट्रेलिया को अभी 89 रन और बनाने हैं.

Jul 29, 2022 18:19 IST

CWG 2022 LIVE: क्वालिफिकेशन राउंड में छठे स्थान पर रही मेंस टीम

Jul 29, 2022 18:19 IST

IND vs AUS LIVE: आधी कंगारू टीम लौटी वापस

ऑस्ट्रेलिया की आधी टीम अब पवेलियन लौट चुकी है और दीप्ति शर्मा ने हेएनस की पारी का अंत कर दिया है. कंगारू टीम ने पांचवां विकेट 49 के स्कोर पर गंवाया है.

Jul 29, 2022 18:19 IST

IND vs AUS LIVE: भारतीय गेंदबाजों का दबदबा जारी

7 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया के स्कोर बोर्ड पर रन लगे हैं 47 और कंगारू टीम 4 विकेट खो चुकी हैं. रेणुका सिंह के कमाल के स्पैल का अंत हुआ है और उन्होंने 4 ओवर में 18 रन देते हुए ऑस्ट्रेलिया के टॉप ऑर्डर को ध्वस्त करने का काम किया है.

Jul 29, 2022 18:19 IST

मेंस टेबल टेनिस टीम की शानदार शुरुआत

टेबल टेनिस में मेंस टीम ने भी बारबाडोस को 3-0 से हराते हुए जोरदार आगाज किया है. हरमीत देसाई और साथियन गणानाशेखरन ने डबल्स मुकाबले में जीत दर्ज की, तो शरथ कमल ने एकल मुकाबले में रेमोन मैक्सवेल को और साथियन ने टाइरेसा नाइट को हराया.

Jul 29, 2022 18:19 IST

IND vs AUS LIVE: टीम इंडिया इज ऑन टॉप

Jul 29, 2022 18:19 IST

IND vs AUS LIVE: रेनुका का कहर जारी

रेणुका सिंह कहर बनकर ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों पर टूट रही हैं. इस बार तेहलिया मैकग्राथ को रेनुका ने क्लीन बोल्ड कर दिया है. ऑस्ट्रेलिया ने चौथा विकेट 34 के स्कोर पर गंवाया है.

Jul 29, 2022 18:19 IST

साइकिलिंग में भी टूटी उम्मीदें

साइकिलिंग में भारत ने ब्रॉन्ज मेडल का मैच बेहद मामूली अंतर से मिस कर दिया है. भारतीय टीम छठे स्थान पर रही.

Jul 29, 2022 18:19 IST

IND vs AUS LIVE: टीम इंडिया की जोरदार शुरुआत

ऑस्ट्रेलिया की विस्फोटक बल्लेबाज बेथ मूनी को अब रेनुका सिंह ने पवेलियन की राह दिखा दी है. मूनी महज 10 रन बनाकर चलती बनी हैं. ऑस्ट्रेलिया ने 21 के स्कोर पर तीसरा विकेट गंवाया है.

Jul 29, 2022 18:19 IST

IND vs AUS LIVE: कंगारू कप्तान लौटीं पवेलियन

ऑस्ट्रेलिया की कप्तान मेग लेनिंग को भी रेनुका सिंह ने चलता कर दिया है. कंगारू टीम अब मुश्किल में नजर आ रही है और 20 के स्कोर पर 2 विकेट खो चुकी है. लेनिंग 8 रन बनाकर आउट हुईं हैं.

Jul 29, 2022 18:19 IST

शिवा थापा ने 5-0 से पाकिस्तान के बॉक्सर को पीटा

Jul 29, 2022 18:19 IST

IND vs AUS LIVE: हिली जीरो पर आउट

एलिसा हिली को जीरो के स्कोर पर रेनुका सिंह ने चलता कर दिया है. भारत के हाथ यह बड़ी सफलता लगी है और शायद इससे बेहतरीन आगाज नहीं हो सकता है.

Jul 29, 2022 17:12 IST

जीत के साथ शिवा थापा का आगाज

शिवा थापा ने पाकिस्तान के बॉक्सर को मात देते हुए जीत के साथ आगाज कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 का आगाज किया है.

Jul 29, 2022 17:05 IST

शिवा थापा के मैच का आगाज हो चुका है

Jul 29, 2022 17:02 IST

IND vs AUS LIVE: ऑस्ट्रेलिया के सामने 155 रनों का लक्ष्य

भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोर बोर्ड पर 8 विकेट खोकर 154 रन लगाए हैं. हरमनप्रीत कौर ने 52 रनों की शानदार पारी खेली, जबकि शेफाली वर्मा ने 48 रनों का योगदान दिया.

Jul 29, 2022 16:59 IST

IND vs AUS LIVE: हरमनप्रीत की फिफ्टी पूरी

हरमनप्रीत कौर कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 की पहली फिफ्टी जड़ने वाली महिला क्रिकेटर बन गई हैं. हरमनप्रीत कौर हालांकि 52 रन बनाकर आउट भी हो गई हैं.

Jul 29, 2022 16:57 IST

IND vs AUS LIVE: हरमनप्रीत के कंधों पर अब स्कोर बोर्ड

19वें ओवर का अंत हरमनप्रीत कौर ने सिक्स के साथ किया है. भारत के स्कोर बोर्ड पर अब 147 रन लग चुके हैं और राधा यादव कप्तान का साथ 1 रन बनाकर दे रही हैं. हरमनप्रीत 46 पर पहुंच चुकी हैं.

Jul 29, 2022 16:54 IST

IND vs AUS LIVE:भारतीय पारी बुरी तरह से लड़खड़ा चुकी है

Jul 29, 2022 16:53 IST

IND vs AUS LIVE: हरलीन देओल लौटीं पवेलियन

भारतीय टीम को छठा झटका लग गया है और हरलीन देओल कप्तान का साथ छोड़कर पवेलियन लौटी हैं. हरलीन 7 रन बनाकर आउट हुई हैं.

Jul 29, 2022 16:51 IST

IND vs AUS LIVE: कप्तान हरमनप्रीत ने संभाला मोर्चा

18 ओवर का खेल हो चुका है और भारतीय टीम ने 5 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 136 रन लगा दिए हैं. कप्तान हरमनप्रीत कौर 28 गेंदों में 40 रन बनाकर खेल रही हैं, जबकि हरलीन देओल 3 रन बनाकर उनका साथ निभा रही हैं.

Jul 29, 2022 16:49 IST

श्रीहरि ने जगाई मेडल की उम्मीद

Jul 29, 2022 16:48 IST

श्रीहरि ने सेमीफाइनल में बनाई जगह

श्रीहरि नटराज ने कमाल करते हुए 100 मीटर के बैकस्ट्रोक इवेंट के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. उ्होंने 54.68 सकेंड में रेस को पूरा किया और वह तीसरे स्थान पर रहे.

Jul 29, 2022 16:47 IST

IND vs AUS: एक ओवर में भारत ने दो विकेट गंवा दिए हैं

Jul 29, 2022 16:43 IST

IND vs AUS: लड़खड़ाई भारतीय पारी

भारतीय टीम अब मुश्किल में नजर आ रही है. दीप्ति शर्मा महज 1 रन बनाकर आउट हो गईं हैं. भारत की अब आधी टीम 117 के स्कोर पर पवेलियन लौट चुकी हैं.

Jul 29, 2022 16:39 IST

IND vs AUS: रोड्रिग्स चलीं पवेलियन

जेमिमा रोड्रिग्स भी पवेलियन की तरफ चल पड़ी हैं और उनको जोनासन ने 11 के स्कोर पर मैग लेनिंग के हाथों कैच करवाया है. यह बड़ा विकेट ऑस्ट्रेलिया के हाथ लगा है और वो भी एकदम सही समय पर.

Jul 29, 2022 16:36 IST

CWG Day 1 LIVE: उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सके साजन प्रकाश

Jul 29, 2022 16:35 IST

भारत ने पार किया 100 का आंकड़ा

भारतीय टीम ने 100 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है. 14 ओवर के खेल के बाद टीम इंडिय के स्कोर बोर्ड पर 105 रन लग गए हैं. कप्तान हरमनप्रीत कौर 14 और जेमिमा रोड्रिग्स 10 रन बनाकर खेल रही है.

Jul 29, 2022 16:29 IST

साजन प्रकाश ने तोड़ी उम्मीदें

स्विमिंग में साजन प्रकाश से मेडल की आस खत्म हो चुकी है. साजन 50 मीटर बटरफ्लाई इवेंट में आखिरी पायदान पर रहे और वह सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो चुके हैं.

Jul 29, 2022 16:23 IST

शेफाली की पारी का हुआ अंत

शेफाली वर्मा 33 गेंदों में 48 रनों की शानदार पारी खेलने के बाद पवेलियन लौट गई है. शेफाली बेहतरीन पारी खेल रही थीं और ऑस्ट्रेलिया सही समय पर साझेदारी को तोड़ने में सफल रही है.

Jul 29, 2022 16:20 IST

मेंस टेबल टेनिस टीम दिखाएगी थोड़ी देर में दमखम

Jul 29, 2022 16:19 IST

शेफाली की तूफानी बल्लेबाजी जारी

11 ओवर का खेल हो चुका है और भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे कॉमनवेल्थ गेम्स के पहले मैच में स्कोर बोर्ड पर 2 विकेट खोकर 92 रन लगा दिए हैं. कप्तान हरमनप्रीत कौर 11 और शेफाली वर्मा 48 रन बनाकर क्रीज पर डटी हुई हैं.

Jul 29, 2022 16:18 IST

टेबल टेनिस में धमाकेदार आगाज

मनिका बत्रा की अगुवाई में टेबल टेनिस में भारत ने धमाकेदार आगाज किया है. ग्रुप 2 टाय के ओपनिंग मुकाबले में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को 3-0 से रौंदा है. कुछ समय बाद टीम दूसरे मैच में भिड़ेगी.

Jul 29, 2022 16:13 IST

भारत को लगा दूसरा झटका

भारतीय टीम को दूसरा झटका लग गया है और यास्तिका भाटिया रनआउट होकर पवेलियन की ओर चल पड़ी है. यास्तिका 12 गेंदों में 8 रन बनाकर चलती बनीं हैं. भारत के स्कोर बोर्ड पर 68 रन लगे हैं. हालांकि शेफाली वर्मा क्रीज पर जमी हुई हैं.

Jul 29, 2022 16:13 IST

स्विमिंग में हाथ लगी निराशा

स्विमिंग में भारत के हाथ निराशा लगी है और कुशाग्र रावत आखिरी पायदान पर रहे हैं. मेंस के 400 मीटर फ्री स्टाइल हीट 3 को पूरा करने के लिए उन्होंने 57.45 सकेंड का समय लिया.

Jul 29, 2022 16:08 IST

साइकिलिंग में आ सकता है मेडल

भारतीय टीम ने मेंस क्वालिफाइंग राउंड को 4:12:865 सकेंड में पूरा करते हुए मेडल की उम्मीद जगा दी है. टीम क्वालिफाइंग राउंड में तीसरे स्थान पर रही है. नियमों के मुताबिक तीसरे और चौथे स्थान पर रहने वाली टीमों के लिए ब्रॉन्ज मेडल के लिए भिड़ंत होंगी.

Jul 29, 2022 16:04 IST

बोल रहा शेफाली वर्मा का बल्ला

शेफाली वर्मा का बल्ला लगातार बोल रहा है और उन्होंने लगातार तीन चौके जड़ दिए हैं.शेफाली 25 गेंदों में 34 के स्कोर पर पहुंच चुकी है.

Jul 29, 2022 16:02 IST

पहली बार कॉमनवेल्थ गेम्स में शामिल हुआ है महिला क्रिकेट

यह पहला मौका है जब कॉमनवेल्थ गेम्स में महिला क्रिकेट को शामिल किया गया है. ऐसे में भारतीय टीम के पास आज टूर्नामेंट का पहला मुकाबला जीतकर इतिहास रचने का सुनहरा मौका होगा. अभी तक मुकाबले बराबरी का रहा है.

Jul 29, 2022 16:02 IST

6 ओवर बाद भारत 35/1

6 ओवर का खेल हो चुका है और भारतीय टीम ने स्कोर बोर्ड पर एक विकेट गंवाकर 35 रन लगा दिए हैं. स्मृति मंधाना 24 रन बनाकर पवेलियन लौट चुकी है. शेफाली वर्मा और यास्तिका भाटिया इस समय क्रीज पर मौजूद हैं.

Recommended For You

editorji | खेल

CWG 2022 : भारतीय महिला हॉकी टीम ने 16 वर्षों का सूखा किया समाप्त, न्यूजीलैंड को मात दे जीता कांस्य पदक

editorji | खेल

CWG 2022 Medal Tally: नौवें दिन हुई मेडल की बरसात, जानिए मेडल टैली में किस नंबर पर पहुंचा भारत

editorji | खेल

CWG 2022 Day 10 Schedule: 10वें दिन दांव पर होंगे कई गोल्ड मेडल, महिला क्रिकेट टीम उतरेगी रचने नया इतिहास

editorji | खेल

CWG 2022: साउथ अफ्रीका को रौंदकर भारतीय मेंस हॉकी टीम ने कटाया फाइनल का टिकट, पक्का हुआ एक और मेडल

editorji | खेल

CWG 2022: प्रियंका गोस्वामी ने लगाई ऐतिहासिक दौड़, 10 हजार मीटर की रेस वॉक में किया रजत पदक पर कब्जा