कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के पहला दिन भारत के लिहाज से बढ़िया रहा. स्विमिंग में श्रीहरि नटराज ने इतिहास रचते हुए 100 मीटर के बैकस्ट्रोक फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. वहीं, मेंस टेबल टेनिस टीम ने क्वार्टर फाइनल में अपना स्थान पक्का किया है. मनिका बत्रा की अगुवाई महिला टीम का प्रदर्शन भी जोरदार रहा. भारतीय महिला हॉकी टीम ने टूर्नामेंट का आगाज घाना को 5-0 से रौंदते हुए किया है. बॉक्सिंग में शिवा थापा ने प्री क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है.
बैडमिंटन में भी भारतीय टीम ने जोरदार खेल दिखाया और पाकिस्तान का 5-0 से सूपड़ा साफ किया. हालांकि, भारतीय महिला क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया के हाथों जरूर तीन विकेट से हार का मुंह देखना पड़ा.
स्विमिंग में भारत की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है और साजन प्रकाश सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो चुके हैं. टेबल टेनिस में भारत का आगाज दमदार हुआ है. टोक्यो ओलंपिक में जबरदस्त प्रदर्शन करने वाली भारतीय महिला हॉकी टीम अपने पहले मुकाबले में घाना से भिड़ेगी. बैडमिंटन के मिक्स इवेंट में भारत का आज आमना-सामना पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से होना है. भारत के कुल 219 खिलाड़ी 19 गेम्स के 141 इवेंट्स में हिस्सा लेने बर्मिंघम पहुंचे हैं. 2018 में ऑस्ट्रेलिया में खेले गए कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय दल ने कुल 66 मेडल को अपने नाम किया था.
स्विमिंग में भारत के लिए ऐतिहासिक खबर आई है. 100 मीटर की बैकस्ट्रोक रेस में श्रीहरि नटराज ने फाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया है.उन्होंने 100 मीटर की रेस को 54.55 सकेंड में पूरा किया.
अभय सिंह ने स्क्वैश के अपने पहले मैच में जीत दर्ज कर ली है. अभय ने जो चैपमैन को 3-0 से हार का स्वाद चखाया. स्क्वैश में भारत का प्रदर्शन दमदार रहा.
सिंगापुर को 3-0 से हराने के साथ ही गत चैंपियन भारत ने मेंस टेबल टेनिस के क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. कमाल का प्रदर्शन भारत की तरफ से इस खेल में.
14 वर्षीय अनाहत सिंह ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 का जोरदार आगाज किया है और अपने पहले मैच को 11-5, 11-2, 11-0 से अपने नाम कर लिया है.
14 वर्षीय अनाहत सिंह अब से थोड़ी से देर बाद स्क्वैश इवेंट में खेलती नजर आएंगी. इसके साथ ही अभी श्रीहरि नटराज भी एक्शन में नजर आने वाले हैं, जो अपना सेमीफाइनल खेलने वाले हैं.
मिक्सड इवेंट के पांचवें और आखिरी मैच में त्रिषा जॉली और पुलेला गायत्री गोपीचंद की जोड़ी ने पाकिस्तान की शहजाद और गजाला को हराते हुए पड़ोसी मुल्क के खिलाफ क्लीन स्वीप कर दिया है.
मनिका बत्रा ने अपना सिंगल्स मुकाबला जीत लिया है. मनिका ने फिजी की खिलाड़ी को 11-2, 11-4 और 11-2 से हराया. इस जीत के साथ ही फिजी के खिलाफ अब भारत की लीड 2-0 की हो गई है.
विमेंस टेबल टेनिस के डबल्स मुकाबले में दीया और सिरिजा ने फिजी के खिलाफ 11-8, 11-3, 11-5 से मैच को अपने नाम कर लिया है. भारत की बढ़त अब 1-0 की हो चुकी है. मनिका बत्रा का केरोलियन के खिलाफ मुकाबला जारी है.
सात्विक और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने मुराद अली और मोहम्मद इरफान को 21-12, 21-9 से हरा दिया है. इसके साथ ही अब भारत की लीड बैडमिंटन के मिक्सड इवेंट में पाकिस्तान पर 4-0 की हो चली है. कमाल का प्रदर्शन भारतीय खिलाड़ियों द्वारा.
भारत की महिला हॉकी टीम ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 का आगाज धमाकेदार जीत के साथ किया है. टीम ने घाना को एकतरफा मुकाबले में 5-0 से रौंदा.
पीवी सिंधु का मुकाबला पाकिस्तान की महरूर शहजाद के खिलाफ शुरू हो चुका है और पहला गेम सिंधु ने अपने नाम कर लिया है. पहले गेम को सिंधु ने 21-7 से जीता है. दूसरे सेट में भी सिंधु का कमाल जारी है.
महिला हॉकी टीम ने घाना के खिलाफ अब 4 गोल दाग दिए हैं. 4-0 की बढ़त के साथ भारतीय टीम पहले मुकाबले को जीतने के बेहद करीब नजर आ रही है.
भारतीय हॉकी टीम ने घाना के खिलाफ दूसरा गोल दाग दिया है. टीम के लिए यह गोल नेहा ने किया है. इसके साथ ही टीम इंडिया अब मुकाबले में 2-0 से आगे है.
बैडमिंटन मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ भारत ने पहला मैच जीतते हुए 1-0 की बढ़त बना ली है. सुमित रेड्डी और पोनप्पा की जोड़ी ने पाकिस्तान की मोहम्मद इरफान और घजाला की जोड़ी को 21-9 और 21-12 से शिकस्त दी.
भारत और पाकिस्तान टीम के बीच बैडमिंटन में मुकाबला जारी है. भारतीय टीम ने आगाज दमदार किया है.
महिला हॉकी टीम ने घाना के खिलाफ जोरदार आगाज किया है और पहला गोल दाग दिया है.
एश्ले गार्डनर की बेहतरीन बल्लेबाजी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने कॉमनवेल्थ गेम्स के पहले महिला क्रिकेट मैच में 3 विकेट से बाजी मार ली है. गार्डनर 52 रन बनाकर नाबाद रहीं.
एश्ले गार्डनर ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है और अब ऑस्ट्रेलिया टीम जीत के एकदम कगार पर खड़ी है.
अब 18 गेंदों में ऑस्ट्रेलिया को 21 रनों की दरकार है. मेघना सिंह के आखिरी ओवर में 15 रन कूटते हुए गार्डनर और किंग ने मैच को पूरी तरह से पलट दिया है.
16 ओवर का खेल हो चुका है और ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट खोकर 119 रन लगा दिए हैं. एलेना किंग 3 और एश्ले गार्डनर 30 रन बनाकर खेल रहीं हैं. आखिरी चार ओवर में ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 36 रनों की दरकार है.
कंगारू टीम को सातवां झटका दीप्ति शर्मा ने जोनासन को आउट करते हुए दिया है. जोनासन सिर्फ तीन रन ही बना सकीं. भारत ने लगातार दो विकेट झटकते हुए मैच में जोरदार वापसी कर ली है.
मेघना सिंह ने बेहद अहम समय पर ग्रेस हैरिस को पवेलियन भेज दिया है. हैरिस 20 गेंदों में 37 रन बनाकर आउट हुई हैं. कप्तान हरमनप्रीत कौर ने बेहतरीन कैच लपका है. भारत के हाथ छठी सफलता लगी है.
ग्रेस हैरिस और एश्ले गार्डनर के बीच अर्धशतकीय साझेदारी पूरी हो चुकी है और यह पचास रन महज 31 गेंदों में आए हैं.
ग्रेस हैरिस ने कुछ ही गेंदों में खेल को पलट दिया है. राधा यादव के ओवर में हैरिस ने एक छक्का और चौका जड़ते हुए ओवर से 11 रन बटोरे. इससे पिछले ओवर में भी इतने ही रन आए थे. यानी लास्ट दो ओवर में कुल 22 रन बन चुके हैं.
ऑस्ट्रेलिया की आधी पारी खत्म हो चुकी है और कंगारू टीम ने 5 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 66 रन लगा दिए हैं. ग्रेस हैरिस 14 और एश्ले गार्डनर 8 रन बनाकर खेल रहीं हैं. अगले 10 ओवर में जीत के लिए ऑस्ट्रेलिया को अभी 89 रन और बनाने हैं.
ऑस्ट्रेलिया की आधी टीम अब पवेलियन लौट चुकी है और दीप्ति शर्मा ने हेएनस की पारी का अंत कर दिया है. कंगारू टीम ने पांचवां विकेट 49 के स्कोर पर गंवाया है.
7 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया के स्कोर बोर्ड पर रन लगे हैं 47 और कंगारू टीम 4 विकेट खो चुकी हैं. रेणुका सिंह के कमाल के स्पैल का अंत हुआ है और उन्होंने 4 ओवर में 18 रन देते हुए ऑस्ट्रेलिया के टॉप ऑर्डर को ध्वस्त करने का काम किया है.
टेबल टेनिस में मेंस टीम ने भी बारबाडोस को 3-0 से हराते हुए जोरदार आगाज किया है. हरमीत देसाई और साथियन गणानाशेखरन ने डबल्स मुकाबले में जीत दर्ज की, तो शरथ कमल ने एकल मुकाबले में रेमोन मैक्सवेल को और साथियन ने टाइरेसा नाइट को हराया.
रेणुका सिंह कहर बनकर ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों पर टूट रही हैं. इस बार तेहलिया मैकग्राथ को रेनुका ने क्लीन बोल्ड कर दिया है. ऑस्ट्रेलिया ने चौथा विकेट 34 के स्कोर पर गंवाया है.
साइकिलिंग में भारत ने ब्रॉन्ज मेडल का मैच बेहद मामूली अंतर से मिस कर दिया है. भारतीय टीम छठे स्थान पर रही.
ऑस्ट्रेलिया की विस्फोटक बल्लेबाज बेथ मूनी को अब रेनुका सिंह ने पवेलियन की राह दिखा दी है. मूनी महज 10 रन बनाकर चलती बनी हैं. ऑस्ट्रेलिया ने 21 के स्कोर पर तीसरा विकेट गंवाया है.
ऑस्ट्रेलिया की कप्तान मेग लेनिंग को भी रेनुका सिंह ने चलता कर दिया है. कंगारू टीम अब मुश्किल में नजर आ रही है और 20 के स्कोर पर 2 विकेट खो चुकी है. लेनिंग 8 रन बनाकर आउट हुईं हैं.
एलिसा हिली को जीरो के स्कोर पर रेनुका सिंह ने चलता कर दिया है. भारत के हाथ यह बड़ी सफलता लगी है और शायद इससे बेहतरीन आगाज नहीं हो सकता है.
शिवा थापा ने पाकिस्तान के बॉक्सर को मात देते हुए जीत के साथ आगाज कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 का आगाज किया है.
भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोर बोर्ड पर 8 विकेट खोकर 154 रन लगाए हैं. हरमनप्रीत कौर ने 52 रनों की शानदार पारी खेली, जबकि शेफाली वर्मा ने 48 रनों का योगदान दिया.
हरमनप्रीत कौर कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 की पहली फिफ्टी जड़ने वाली महिला क्रिकेटर बन गई हैं. हरमनप्रीत कौर हालांकि 52 रन बनाकर आउट भी हो गई हैं.
19वें ओवर का अंत हरमनप्रीत कौर ने सिक्स के साथ किया है. भारत के स्कोर बोर्ड पर अब 147 रन लग चुके हैं और राधा यादव कप्तान का साथ 1 रन बनाकर दे रही हैं. हरमनप्रीत 46 पर पहुंच चुकी हैं.
भारतीय टीम को छठा झटका लग गया है और हरलीन देओल कप्तान का साथ छोड़कर पवेलियन लौटी हैं. हरलीन 7 रन बनाकर आउट हुई हैं.
18 ओवर का खेल हो चुका है और भारतीय टीम ने 5 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 136 रन लगा दिए हैं. कप्तान हरमनप्रीत कौर 28 गेंदों में 40 रन बनाकर खेल रही हैं, जबकि हरलीन देओल 3 रन बनाकर उनका साथ निभा रही हैं.
श्रीहरि नटराज ने कमाल करते हुए 100 मीटर के बैकस्ट्रोक इवेंट के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. उ्होंने 54.68 सकेंड में रेस को पूरा किया और वह तीसरे स्थान पर रहे.
भारतीय टीम अब मुश्किल में नजर आ रही है. दीप्ति शर्मा महज 1 रन बनाकर आउट हो गईं हैं. भारत की अब आधी टीम 117 के स्कोर पर पवेलियन लौट चुकी हैं.
जेमिमा रोड्रिग्स भी पवेलियन की तरफ चल पड़ी हैं और उनको जोनासन ने 11 के स्कोर पर मैग लेनिंग के हाथों कैच करवाया है. यह बड़ा विकेट ऑस्ट्रेलिया के हाथ लगा है और वो भी एकदम सही समय पर.
भारतीय टीम ने 100 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है. 14 ओवर के खेल के बाद टीम इंडिय के स्कोर बोर्ड पर 105 रन लग गए हैं. कप्तान हरमनप्रीत कौर 14 और जेमिमा रोड्रिग्स 10 रन बनाकर खेल रही है.
स्विमिंग में साजन प्रकाश से मेडल की आस खत्म हो चुकी है. साजन 50 मीटर बटरफ्लाई इवेंट में आखिरी पायदान पर रहे और वह सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो चुके हैं.
शेफाली वर्मा 33 गेंदों में 48 रनों की शानदार पारी खेलने के बाद पवेलियन लौट गई है. शेफाली बेहतरीन पारी खेल रही थीं और ऑस्ट्रेलिया सही समय पर साझेदारी को तोड़ने में सफल रही है.
11 ओवर का खेल हो चुका है और भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे कॉमनवेल्थ गेम्स के पहले मैच में स्कोर बोर्ड पर 2 विकेट खोकर 92 रन लगा दिए हैं. कप्तान हरमनप्रीत कौर 11 और शेफाली वर्मा 48 रन बनाकर क्रीज पर डटी हुई हैं.
मनिका बत्रा की अगुवाई में टेबल टेनिस में भारत ने धमाकेदार आगाज किया है. ग्रुप 2 टाय के ओपनिंग मुकाबले में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को 3-0 से रौंदा है. कुछ समय बाद टीम दूसरे मैच में भिड़ेगी.
भारतीय टीम को दूसरा झटका लग गया है और यास्तिका भाटिया रनआउट होकर पवेलियन की ओर चल पड़ी है. यास्तिका 12 गेंदों में 8 रन बनाकर चलती बनीं हैं. भारत के स्कोर बोर्ड पर 68 रन लगे हैं. हालांकि शेफाली वर्मा क्रीज पर जमी हुई हैं.
स्विमिंग में भारत के हाथ निराशा लगी है और कुशाग्र रावत आखिरी पायदान पर रहे हैं. मेंस के 400 मीटर फ्री स्टाइल हीट 3 को पूरा करने के लिए उन्होंने 57.45 सकेंड का समय लिया.
भारतीय टीम ने मेंस क्वालिफाइंग राउंड को 4:12:865 सकेंड में पूरा करते हुए मेडल की उम्मीद जगा दी है. टीम क्वालिफाइंग राउंड में तीसरे स्थान पर रही है. नियमों के मुताबिक तीसरे और चौथे स्थान पर रहने वाली टीमों के लिए ब्रॉन्ज मेडल के लिए भिड़ंत होंगी.
शेफाली वर्मा का बल्ला लगातार बोल रहा है और उन्होंने लगातार तीन चौके जड़ दिए हैं.शेफाली 25 गेंदों में 34 के स्कोर पर पहुंच चुकी है.
यह पहला मौका है जब कॉमनवेल्थ गेम्स में महिला क्रिकेट को शामिल किया गया है. ऐसे में भारतीय टीम के पास आज टूर्नामेंट का पहला मुकाबला जीतकर इतिहास रचने का सुनहरा मौका होगा. अभी तक मुकाबले बराबरी का रहा है.
6 ओवर का खेल हो चुका है और भारतीय टीम ने स्कोर बोर्ड पर एक विकेट गंवाकर 35 रन लगा दिए हैं. स्मृति मंधाना 24 रन बनाकर पवेलियन लौट चुकी है. शेफाली वर्मा और यास्तिका भाटिया इस समय क्रीज पर मौजूद हैं.