CWG 2022, Commonwealth Games 2022 Day 2 Highlights : भारत का CWG 2022 के दूसरे दिन प्रदर्शन कमाल का रहा. मीराबाई चानू ने वेटलिफ्टिंग में देश को पहला गोल्ड मेडल दिलाया और कॉमनवेल्थ गेम्स में नया रिकॉर्ड भी कायम किया. इसके साथ ही गुरुराजा पुजारी ने मेंस वेटलिफ्टिंग में ब्रॉन्ज पर कब्जा जमाया, तो संकेत महादेव ने सिल्वर मेडल को अपने नाम किया. वहीं, दिन के आखिर में वेटलिफ्टिंग में ही बिंदिया रानी ने देश को चौथा मेडल दिलाया, जिसका रंग सिल्वर रहा. भारतीय हॉकी टीम ने अपना दूसरा मुकाबला जीता और वेल्स को 5-0 से रौंदा. हालांकि,महिला टेबल टेनिस टीम क्वार्टर फाइनल में हार गई.
अभी भारत की झोली में और पदक आने की संभावना है. बिंदिया रानी वेटलिफ्टिंग में भारत को मेडल दिलाने के लिए जोर लगाएंगी. वहीं बॉक्सिंग में शिवा थापा, लवलीना बोरगोहेन, अमित पंघाल और निखत जरीन मेडल पर कब्जा करने के इरादे से रिंग में उतरेंगे. इसके साथ श्रीहरि नटराज भी 100 मीटर बैकस्ट्रोक स्पर्धा के फाइनल में मेडल के लिए जी-जान लगाएंगे.
ग्रुप इवेंट में, भारतीय शटलर श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के साथ भिड़ेंगे जबकि महिला हॉकी टीम सुबह 11:30 बजे(IST) से वेल्स के खिलाफ खेलेगी.
इसके अलावा, स्क्वैश में सुनयना कुरुविला और जोशना चिन्नापा महिला एकल स्पर्धा में अपने CWG अभियान की शुरुआत करेंगी. भारत लॉन बाउल्स, साइकिलिंग, जिम्नास्टिक और टेबल टेनिस की महिला और पुरुष स्पर्धाओं में भी भाग लेगा.
टाइम: 1:30 PM IST
मेंस 55 किलोग्राम - संकेत महादेव सागर
मेंस 61 किलोग्राम - गुरुराजा
विमेंस 49 किलोग्राम -मीराबाई चानू
विमेंस 49 किलोग्राम - बिंदिया रानी देवी
टाइम - 11:30 PM IST
मेंस मैराथॉन फाइनल - नीरेंदर रावत
टाइम - 6:30 PM IST
भारत हॉकी टीम बनाम वेल्स
मेंस टेबल टेनिस -तीसरा राउंड
विमेंस टेबल टेनिस: राउंड 3 और क्वार्टर फाइनल्स
मेंस 51 किलोग्राम - अमित पंघाल
मेंस 57 किलोग्राम - मोहम्मद हुसामुद्दीन
मेंस 63.5 किलोग्राम - शिवा थापा
मेंस 67 किलोग्राम - रोहित टोकस
मेंस 75 किलोग्राम - सुमित कुंदु
मेंस 80 किलोग्राम - अशीष चौधरी
मेंस 92 किलोग्राम - संजीत कुमार
विमेंस 48 किलोग्राम - नीतू घनघास
विमेंस 50 किलोग्राम - निखत जरीन
विमेंस 60 किलोग्राम - जेसमीन लेमबोरिया
विमेंस 70 किलोग्राम - लवलीना बोरगोहेन
100 मीटर बैकस्ट्रोक फाइनल - श्रीहरि नटराज
बिंदिया रानी ने 116 किलोग्राम का भार उठाने के साथ ही सिल्वर मेडल को अपने नाम कर लिया है. यह वेटलिफ्टिंग में भारत का चौथा पदक है और बिंदिया रानी ने कमाल करके दिखाया है.
बिंदिया रानी क्लीन एंड जर्क राउंड के दूसरे प्रयास में 114 किलोग्राम उठाने में नाकाम रहीं हैं. बिंदिया का मेडल पक्का है, लेकिन इसका रंग क्या होगा यह अगले कुछ पल में तय होगा.
बिंदिया रानी ने क्लीन एंड जर्क राउंड में 109 किलोग्राम का भार उठाते हुए भारत के लिए वेटलिफ्टिंग में चौथे मेडल पक्का कर दिया है.
स्विमिंग में भारत के लिए अच्छी खबर नहीं है और 100 मीटर के बैकस्ट्रोक रेस में श्रीहरि नटराज सातवें नंबर पर रहे और इसके साथ ही मेडल की उम्मीद भी खत्म हो गई है.
स्विमिंग में श्रीहरि नटराज का फाइनल मुकाबला शुरू हो गया है. श्रीहरि से भारत को मेडल की उम्मीद जरूर है और उनके पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका भी है.
तीसरे प्रयास में बिंदिया रानी ने 86 किलोग्राम का भार उठा लिया है और अब वह मेडल जीतने की ओर बढ़ चली हैं.
बिंदिया रानी का वेटलिफ्टिंग में मुकाबला शुरू हो चुका है और उन्होंने पहले प्रयास में 81 तो दूसरे में 84 किलोग्राम का भार उठाते हुए जोरदार आगाज कर दिया है.
भारतीय महिला हॉकी टीम ने वेल्स को 3-1 से हरा दिया है और लगातार टूर्नामेंट में दूसरी जीत दर्ज कर ली है. हॉकी में कमाल का प्रदर्शन जारी है.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बैडमिंटन में भारतीय टीम की लीड अब 2-0 की हो गई है. किदांबी श्रीकांत के बाद पीवी सिंधु ने भी अपना मुकाबला 21-10, 21-12 से जीत लिया है.
भारतीय हॉकी टीम इस समय अब 3-1 से आगे चल रही है और टूर्नामेंट में अपनी लगातार दूसरी जीत की ओर तेजी से बढ़ रही है.
लवलीना बोरगोहेन ने जीत के साथ आगाज किया है और वह अब क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं. लवलीना अगर एक और जीत दर्ज करने में सफल रहती हैं, तो वह अपना कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में मेडल पक्का कर लेंगी.
विमेंस टेबल टेनिस टीम के हाथ क्वार्टर फाइनल में निराशा लगी है. टीम को मलेशिया के खिलाफ 2-3 से हार का मुंह देखना पड़ा है. इसके साथ ही विमेंस टेबल टेनिस टीम टूर्नामेंट से बाहर भी हो गई है.
गुरुजीत कौर ने भारत के लिए दूसरा गोल कर दिया है. अब भारतीय महिला हॉकी टीम वेल्स के खिलाफ 2-0 से आगे हो चली है.
भारतीय महिला हॉकी टीम ने वेल्स के खिलाफ पहला गोल दाग दिया है. वंदना कटारिया ने पहले गोल भारत के लिए किया है.
भारतीय महिला हॉकी टीम वेल्स के खिलाफ अपना मुकाबला खेलने मैदान पर उतर चुकी है. पिछले मैच में टीम ने घाना को 5-0 से रौंदा था.
मीराबाई चानू ने भारत को कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 का पहला गोल्ड मेडल दिला दिया है. वेटलिफ्टिंग में मीराबाई ने 49 क्रिलोग्राम में यह उपलब्धि हासिल की है.
मीराबाई चानू ने 109 किलोग्राम का भार उठाते हुए भारत का पहला गोल्ड मेडल पक्का कर दिया है.
मीराबाई चानू का क्लीन एंड जर्क राउंड में मुकाबला शुरू हो गया है. पहले प्रयास के लिए तैयार हैं मीराबाई.
अब से थोड़ी देर में मीराबाई चानू क्लीन एंड जर्क राउंड में एक्शन में होने वालीं हैं. पूरे भारत देश की उम्मीदें अब मीराबाई पर है, क्योंकि वह गोल्ड मेडल जीतने की कगार पर खड़ी हुई हैं.
90 किलोग्राम का भार मीराबाई चानू उठाने में नाकाम रही हैं. मीराबाई ने कोशिश तो बहुत की, लेकिन वह इस प्रयास में चूक गईं. हालांकि, वह अभी भी नंबर वन पर मौजूद हैं.
मीराबाई चानू ने दूसरे प्रयास में इंटरनेशनल टूर्नामेंट में अपना बेस्ट प्रदर्शन करते हुए 88 किलोग्राम का भार उठा लिया है. लाजवाब प्रदर्शन मीराबाई की ओर से.
मीराबाई चानू ने 84 किलोग्राम का भार बेहद आसानी से उठा लिया है और आते के साथ ही पहला स्थान हासिल कर लिया है. अभी दो और प्रयास करेगी भारत की यह स्टार वेटलिफ्टर.
अब से थोड़ी देर में एक्शन में होंगी मीराबाई चानू. मीराबाई से वेटलिफ्टिंग में भारत को गोल्ड मेडल की आस है. सबकी नजरें मीराबाई पर होने वाली है और उनका मैच भारतीय समय अनुसार 8 बजे से शुरू होगा.
टेबल टेनिस में भारतीय टीम का शानदार प्रदर्शन जारी है. मेंस टीम ने नॉर्थन आयरलैंड को 3-0 से हरा दिया है, तो महिला टीम ने गुयाना को 3-0 से धूल चटाई है.
महिला स्क्वैश के सिंगल्स मुकाबले में सुनैना कुरुविला को 0-3 से हार का मुंह देखना पड़ा है. हालांकि, जोशना चिनप्पा बारबाडोस की खिलाड़ी को 11-8, 11-9 और 12-10 से मात देने में सफल रही है.
गुरुराज पुजारी ने वेटलिफ्टिंग में भातर को दूसरा मेडल दिला दिया है. गुरुराज ने ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा जमाया है.
गुरुराज पुजारी ने 151 किलोग्राम उठाते हुए इतिहास रच दिया है और अब वेटलिफ्टिंग में एक और मेडल पक्का हो चुका है.
गुरुराज ने क्लीन एंड जर्क राउंड में 148 किलोग्राम का भार उठा लिया है और अब भारत का वेटलिफ्टिंग में एक और मेडल आता हुआ दिख रहा है.
गुरुराज पुजारी ने 144 किलोग्राम का भार उठाते हुए भारत की मेडल की आस बढ़ा दी है. गुरुराज अब पहले स्थान पर पहुंच गए हैं.
स्क्वैश में भारत के रमित ने चोटिल होने के बाद जमैका के खिलाड़ी को वॉकओवर दे दिया है.
बॉक्सिंग में हसमुद्दीन ने जबरदस्त अंदाज में टूर्नामेंट का आगाज किया है और साउथ अफ्रीका के बॉक्सर को 5-0 से रौंदा है.
क्लीन एंड जर्क राउंड की शुरुआत हो चुकी है और अब से थोड़ी देर में गुरुराज पुजारी एक्शन में नजर आएंगे. 145 किलोग्राम के भार को उठाने की कोशिश करेंगे गुरुराज.
120 किलोग्राम का भार उठाने में गुरुराज पुजारी नाकाम रहे हैं. पहले प्रयास में गुरुराज ने 115, तो दूसरे में 118 किलोग्राम का भार उठाया था.
गुरुराज पुजारी ने 118 किलोग्राम को बेहद आसानी से उठा लिया है और भारत की वेटलिफ्टिंग में एक और मेडल की आस अब बनने लगी है.
गुरुराज पुजारी ने वेटलिफ्टिंग के 61 किलोग्राम की कैटेगरी में जोरदार आगाज किया है. गुरुराज ने 115 किलोग्राम के भार को बेहद आसानी से उठाया.
संकेत ने भारत को पहला पदक दिलाया. वेटलिफ्टिंग के 55 किलोग्राम कैटेगरी में संकेत सरगर ने रजत पदक जीता.
मलेशिया के बिब अनीक ने 249 किग्रा (स्नैच में 107 और क्लीन एंड जर्क में 142) के रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक जीता. 21 वर्षीय भारतीय वेटलिफ्टर ने 143 किग्रा भार उठाने की कोशिश में खुद को घायल कर लिया. उनका एग्रीगेट 248 किलोग्राम (स्नैच में 113 और क्लीन एंड जर्क में 135) पर खत्म हुआ. श्रीलंका के दिलंका योदागे ने 225 किलोग्राम के एग्रीगेट के साथ कांस्य पदक जीता.
वेटलिफ्टर संकेत सरगर का मुकाबला शुरू हो चुका है. संकेत भारत की ओर से 55 किग्रा वर्ग में पदक के लिए जोर लगा रहे हैं. भारत की पहली पदक स्पर्धा में भाग लेने वाले 21 वर्षीय संकेत ने अपने पहले प्रयास में 107 किलोग्राम भार उठाया. दूसरे प्रयास में 111 किलोग्राम भार उठाने के बाद स्नैच इवेंट के अपने तीसरे प्रयास में संकेत ने 113 किलोग्राम भार उठाकर फिलहाल लीड कर रहे हैं.
डबल्स की जीत के बाद मनिका बत्रा ने एक और आसान जीत के साथ भारत को 2-1 की बढ़त दिला दी है. मनिका ने गुयाना के अपने समकक्ष को 11-1, 11-3, 11-3 से हराया. मनिका के बाद रीत ने जीत दर्ज कर की और इस तरह टेबल टेनिस के ग्रुप 2 के अपने मैच में भारत ने गुयाना को हरा दिया है.
बैडमिंटन में भारत ने अपने तीसरे ग्रुप ए मैच में श्रीलंका को हरा दिया है. मिश्रित युगल में पहले गेम में सात्विक सैराज और अश्विनी पोनप्पा का सामना सचिन डायस और थिलिनी हेंडाहेवा से था. भारत ने श्रीलंका के खिलाफ तीसरा ग्रुप ए मैच 21-14, 21-9 से जीत लिया है.
अगले मुकाबले में लक्ष्य सेन का मुकाबला निलुका करुणारत्ने से हुआ. लक्ष्य ने अपना दूसरा मैच 21-18, 21-9 से जीत लिया है. इसके बाद आकार्शी कश्यप ने श्रीलंका की विदारा सुहास्नी विदांगे को 21-3, 21-9 से हरा दिया है.
डबल्स मुकाबले में बी सुमित और चिराग शेट्टी की भारतीय जोड़ी ने अपने श्रीलंकाई समकक्ष को 21-10, 21-13 से हरा दिया.
भारत ने श्रीलंका के खिलाफ 4-0 की बढ़त बना ली है.
पहले दिन में मिली निराशा के बाद, तानिया चौधरी दूसरे दिन एकल वर्ग बी राउंड 3 में वेल्श लौरा डेनियल से 21-10 से हार गई. वहीं पुरुष ट्रिपल टीम का सामना माल्टा से था. इसके साथ ही पुरुष टीम स्पर्धा में भारत और माल्टा का मैच 16-16 से ड्रा हो गया.
नोट: 21 अंक तक पहले पहुंचने वाला व्यक्ति/टीम गेम जीतती है.
वेटलिफ्टर संकेत सरगर का मुकाबला शुरू हो चुका है. संकेत भारत की ओर से 55 किग्रा वर्ग में पदक के लिए जोर लगाएंगे. भारत की पहली पदक स्पर्धा में भाग लेने वाले 21 वर्षीय संकेत ने अपने पहले प्रयास में 107 किलोग्राम भार उठाया.
चैम्पियन वेटलिफ्टर मीराबाई चानू शनिवार को भारत के अभियान की अगुवाई करेंगी. टोक्यो ओलंपिक में रजत पदक जीतने वाली 27 वर्षीय भारोत्तोलक अपना दूसरा कॉमनवेल्थ गोल्ड मेडल जीतने की कोशिश करेंगी.
उनके अलावा, संकेत महादेव सरगर 55 किग्रा वर्ग में भाग लेंगे और 56 किग्रा वर्ग में गोल्ड कोस्ट में रजत पदक जीतने वाले गुरुराजा पुजारी इस बार 61 किग्रा वर्ग में भाग लेंगे.
इनके साथ ही बिंदिया रानी देवी भी रविवार को 12:30 AM बजे 55 किग्रा वर्ग में प्रतिस्पर्धा करेंगी.
भारोत्तोलन:
पुरुषों की 55 किग्रा:
संकेत सरगर (दोपहर 1.30 बजे);
पुरुषों की 61 किग्रा:
गुरुराजा (शाम 4.15 बजे)
महिलाओं की 49 किग्रा:
मीराबाई चानू (रात 8 बजे)
महिलाओं की 55 किग्रा:
एस बिंदियारानी देवी (रविवार को सुबह 12:30 बजे)
भारत शनिवार को चल रहे राष्ट्रमंडल खेलों 2022 में अपना पहला पदक जीतसकता है. ओलंपिक रजत पदक विजेता और मौजूदा राष्ट्रमंडल खेलों की चैंपियन मीराबाई चानू दूसरे दिन भारोत्तोलन स्पर्धा में बिंदियारानी देवी के भारत की ओर से पदक के लिए जोर लगाएंगी.
वहीं श्रीहरि नटराज को पुरुषों के 100 मीटर बैकस्ट्रोक के फाइनल में भारत की दावेदारी पेश करेंगे.
इनके अलावा लवलीना बोरगोहेन, मोहम्मद हुसामुद्दीन और संजीत भी आज से अपने मुक्केबाजी अभियान की शुरुआत करेंगे.
पीवी सिंधु की अगुआई में भारतीय बैडमिंटन टीम ने ग्रुप ए में पहले दिन पाकिस्तान को 5-0 से हराकर मिश्रित टीम अभियान की शानदार शुरुआत की है. शनिवार को भारत का सामना श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया से होगा और अगर भारत दोनों मुकाबलों में जीत हासिल कर लेता है तो वे क्वार्टर फाइनल में पहुंच जाएंगे.
भारत ने अपने बर्मिंघम 2022 अभियान की दमदार शुरुआत की. टेबल टेनिस, बॉक्सिंग, स्क्वैश, बैडमिंटन, एक्वेटिक्स और हॉकी में भारतीय दल ने जहां जीत दर्ज की, वहीं पहले दिन उन्हें क्रिकेट, साइकिलिंग और ट्रायथलॉन में निराशा का सामना करना पड़ा. पहले दिन और क्या-क्या हुआ, जानने के लिए क्लिक करें.
नमस्कार! स्वागत है आपका हमारे आज के लाइव ब्लॉग में. बर्मिंघम में आज का दिन भारत के लिए बेहद खास रहेगा. भारतीय दल आज कई मुकाबलों में मेडल के लिए अपनी दावेदारी पेश करेगा. पिछले बार की स्वर्ण पदक विजेता और टोक्यो ओलंपिक में रजत पदक जीतने वाली मीराबाई चानू भारत के लिए पदक लाने के लिए जोर लगाएंगी. वहीं बॉक्सिंग में लवलीना और निखत अपने लिए मेडल पक्का करने की कोशिश करेंगी.
देखना दिलचस्प होगा कि भारत की झोली में आज कितने पदक आते हैं.