Sarkari Naukri & Sarkari Result 2022 Live : अगर आप भी सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप सही जगह आए हैं। इस Live Blog में हम आपको सरकारी नौकरी (Government Jobs 2022) से जुड़े सभी अपडेट दे रहे हैं जिसकी मदद से आप सरकारी भर्ती के लिए डायरेक्ट अप्लाई कर सकते हैं। अक्सर देखा जाता है कि युवा सरकारी भर्तियों को लेकर परेशान रहते हैं। उन्हें पता ही नहीं चलता कि कब किस राज्य में कौन से पद पर भर्ती निकली हुई है। इस बारे में अगर युवाओं को पहले से पता होगा तो वे परीक्षा की अच्छे से तैयारी कर पाएंगे। ऐसे में यह Live Blog आपकी काफी मदद कर सकता है। यहां आपको सरकारी भर्ती से जुड़ी जानकारी के साथ डायरेक्ट लिंक भी मिल जाएंगे, जिसकी मदद से आप भर्ती के लिए आसानी से आवेदन कर सकते हैं।
आपको बता दें कि इस समय उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड समेत कई राज्यों में बंपर भर्तियां निकली हुई है। कर्मचारी चयन आयोग भी आए दिन सरकारी भर्ती के नोटिफिकेशन जारी कर रहा है।
रेलवे भर्ती बोर्ड की ओर से ग्रुप डी 2022 भर्ती परीक्षा फेज-2 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है। उम्मीदवार संबंधित क्षेत्र की आधिकारिक वेबसाइट indianrailways.gov.in/railwayboard पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
अगर आप नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो इस समय आपके पास एक अच्छा मौका है। ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (AIIMS) ने फैकल्टी पदों पर भर्तियां निकाली हैं। इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार एम्स के वेबसाइट aiimspatna.edu.in पर जा सकते हैं।
Step 1 : सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाएं
Step 2 : अब होमपेज पर दिए गए Admit Card पर क्लिक करें।
Step 3 : अपनी लॉगिन डिटेल सबमिट करें।
Step 4 : जेईई एडवांस एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा।
Step 5 : डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लें।
जेईई एडवांस्ड 2022 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है। जिन छात्रों ने परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ और मोबाइल नंबर की आवश्यकता होगी। बता दें कि जेईई एडवांस परीक्षा 28 अगस्त को आयोजित की गई थी।
शैक्षिक योग्यता - इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार कम से कम 12वीं पास होना चाहिए। इसके साथ ही संबंधित ट्रेड में आईटीआई किया होना चाहिए।
आयु-सीमा - उम्मीदवार की आयु सीमा कम से कम 18 साल और अधिकतम 25 साल होनी चाहिए। (आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट मिलेगी)
सैलरी - 25500 से 81100 रुपये तक प्रतिमाह (Salary of BSF Head Constable)
सीमा सुरक्षा बल ने हेड कांस्टेबल पदों के लिए भर्ती निकाली है। इस भर्ती (BSF Bharti 2022) प्रक्रिया के तहत कुल 1312 पदों को भरा जाना है। योग्य उम्मीदवार बीएसएफ की आधिकारिक वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तारीख 19 सितंबर 2022 है।
शैक्षणिक योग्यता - इन पदों पर आवेदन करने के लिए झारखंड राज्य के किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं पास होना जरूरी है।
आयु-सीमा - आवेदकों की आयु-सीमा 01 अगस्त, 2022 तक न्यूनतम 18 साल और अधिकतम 35 साल होनी चाहिए।
Step 1 : उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jssc.nic.in पर जाएं।
Step 2 : होम पेज पर दिखाई दे रहे परीक्षा के लिए आवेदन के लिंक पर क्लिक करें।
Step 3 : अब मांगी जा रही सभी दर्ज कर के लॉगिन करें।
Step 4 : मांगी जा रही जानकारी को दर्ज कर के आवेदन पत्र को भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
Step 5 : भविष्य की जरूरत के लिए आवेदन पत्र को डाउनलोड कर के इसका प्रिंट भी निकलवा लें।
अगर आप भी सरकारी नौकरी करने का सपना देख रहे हैं तो आपके पास इस समय एक अच्छा मौका है। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (Jharkhand Staff Selection Commission) की ओर से झारखण्ड मैट्रिक स्तर संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है। योग्य उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट jssc.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
कब तक कर सकते हैं आवेदन?
झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 11 सितंबर, से 10 अक्तूबर, 2022 तक तय की गई है।
जियोलॉदिकल सर्वे ऑफ इंडिया ने भर्तियां निकाली है। ड्राइवर के पदों के लिए भर्ती निकली हुई है। इस भर्ती के तहत कुल 13 रिक्तियों को भरा जाएगा। योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट gsi.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
ओडिशा लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर सहायक अनुभाग अधिकारी पदों के लिए परीक्षा तिथि जारी कर दी गई है। एएसओ पदों के लिए आयोग लिखित परीक्षा आयोजित कराता है। जिन उम्मीदवारों ने सहायक अनुभाग अधिकारी के लिए सफलतापूर्वक आवेदन किया है वे opsc.gov.in पर उपलब्ध ओपीएससी एएसओ संशोधित तिथि डाउनलोड कर सकते हैं।