यूट्यूबर अजय नागर उर्फ CarryMinati ने खुद पर लगे 'ऑनलाइन बुली' होने के आरोपों का जवाब दिया है. CarryMinati का कहना है कि उनकी वीडियोज़ का पॉज़िटिव प्रभाव भी पड़ता है. दरअसल, उनपर ऐसे वीडियोज़ बनाने के आरोप लगते रहे हैं जिनमें लोगों को नीचा दिखाया जाता है. हालांकि, करीना कपूर ख़ान के शो What Women Want पर उन्होंने कहा कि वो जिनको रोस्ट करते हैं उनसे पहले परमीशन लेते हैं. CarryMinati ने ये भी कहा कि ये सब करने के पीछे किसी को ठेस पहुंचाने की मंशा नहीं होती है.