देश में हर गुजरते दिन के साथ कोरोना (Corona) और खतरनाक होता जा रहा है. शनिवार को आए आंकड़े भी इसकी तस्दीक करते हैं. जिसके मुताबिक 24 घंटे में देश में सबसे ज्यादा एक लाख 45 हजार 384 नए मामले सामने आए हैं. जबकि 794 मरीजों की मौत हुई है. यह लगातार चौथा दिन है जब कोरोना के मामलों की संख्या एक लाख से ज्यादा है. आंकड़ों पर गौर करें तो पिछले पांच दिनों में देश में 6 लाख 16 हजार 859 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 3335 लोगों की मौत हुई है. चिंता की बात ये भी है कि देश में एक्टिव केसों (Active Cases) की संख्या में भी रिकॉर्ड बढ़ोतरी हो रही है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक फिलहाल देश में 10 लाख 46 हजार 631 एक्टिव मरीज हैं.
बहरहाल देश में कुल कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 1 करोड़ 32 लाख 5 हजार 926 हो गई है. अच्छी बात ये है कि देश में अब तक 9 करोड़ 80 लाख 75 हजार 160 लोगों का वैक्सीनेशन हो चुका है.