निर्भया के दोषियों के लिए नया डेथ वारंट जारी होने के बाद अब दोषी पवन कुमार सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है. पवन ने अपील दायर कर वारदात के वक्त यानी 16 दिसंबर 2012 को नाबालिग होने दावा किया है. पवन की ये याचिका दिल्ली हाईकोर्ट पहले ही ठुकरा चुकी है. उसने सुप्रीम कोर्ट से ये भी अपील की कि तिहाड़ जेल प्रशासन को निर्देश जारी किया जाए, ताकि उसे 1 फरवरी को फांसी न दी जाए. बता दें कि शुक्रवार को पटियाला हाउस कोर्ट ने चारों दोषियों के खिलाफ नया डेथ वारंट जारी कर, एक फरवरी सुबह 6 बजे फांसी पर लटकाने का समय तय किया है.