आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के विशाखापत्तनम में एक स्क्रैपयार्ड में आग लग गई, दुवड़ा में लगी आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गई, और घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. घटना में लाखों का सामान जलकर खाक हो गया. फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है.
वहीं सिक्किम (Sikkim) में भी रविवार सुबह एक दो मंजिला इमारत में आग लग गई. लाचुंग के GREF कैंप के पास दो मंज़िला इमारत में लगी इस आग को बुझाने के लिए आईटीबीपी (ITBP) की टीम ने मोर्चा संभाला. जवानों ने इमारत के अंदर से तीन लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला. इस हादसे में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है.