दीपक की तरह पूरी दुनिया को रोशन करें प्रवासी भारतीय: पीएम मोदी

Updated : Oct 29, 2018 09:22
|
Editorji News Desk
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जापान दौरे पर टोक्यो में भारतीय समुदाय के बीच भी पहुंचे। उन्होंने भारतीयों को संबोधित करते हुए कहा कि जिस तरह दिवाली में दीपक जहां रहता है, वहां उजाला फैलाता रहता है, उसी तरह आप भी जापान और दुनिया के हर कोने में अपना और देश का नाम रोशन करें..। पीएम ने कहा जापान में बसे भारतीयों ने जापानी दोस्तों के साथ मिलकर हमेशा से ही देश के लिए बहुत बड़ा योगदान दिया है
पीएमनरेंद्रमोदीटोक्योजापानप्रवासीभारतीय

Recommended For You