वैश्विक महामारी बन चुके कोरोनावायरस ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को भी चपेट में ले लिया है. इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके जल्द ठीक होने की कामना की है. पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा कि आप एक फाइटर हैं और आप इस चुनौती को भी पार कर लेंगे. आपके अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना और स्वस्थ्य ब्रिटेन सुनिश्चित करने के लिए शुभकामनाएं. शुक्रवार को बोरिस जॉनसन ने खुद ये जानकारी दी कि वो कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.