CAA विवाद के बहाने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने यूपी के CM योगी को घेरा है...यूपी में पुलिसिया कार्रवाई को लेकर कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने गवर्नर से मिलकर योगी सरकार की शिकायत की...जिसके बाद प्रियंका ने लखनऊ में ही प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मुख्यमंत्री पर ताबड़तोड़ हमले बोले...उन्होंने कहा कि योगी कहते हैं कि वो जनता से बदला लेंगे अब उनकी पुलिस यही कर रही है. उन्होंने मांग की है कि जब तक जांच पूरी न हो तब तक आरोपियों की संपत्ति सीज न की जाए. साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासित राज्यों में NRC कानून लागू नहीं होगा.