उत्तर प्रदेश की 7 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे आ गए हैं. दूसरे उपचुनावों की ही तरह यहां भी भाजपा ने बाजी मारी है. 7 में से 6 सीटें बीजेपी ने अपनी झोली में डाली हैं. वहीं समाजवादी पार्टी को 1 सीट से ही संतोष करना पड़ा है. यूपी उपचुनाव में बीजेपी को मिली जीत के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री मोदी और पार्टी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा का धन्यवाद किया. योगी बोले- एक बार फिर साबित हुआ, मोदी है तो मुमकिन है.
बता दें कि यूपी में फिरोजाबाद की टूंडला, अमरोहा की नौगांवा, कानपुर नगर की घाटमपुर, उन्नाव की बांगरमऊ, जौनपुर की मल्हनी और देवरिया सदर के साथ-साथ बुलंदशहर सीट पर उपचुनाव हुआ था.