हाथरस गैंगरेप पीड़िता की मौत के बाद सियासी दलों के साथ ही आम लोगों में भी खासा गुस्सा है, खासकर पुलिस के रवैये पर जिसने जबरन रात के अंधेरे में पीड़िता का शव जला दिया, परिवार को शव तक नहीं दिया. कांग्रेस, सपा और बसपा के बाद अब जेडीयू जो मोदी सरकार की सहयोगी है उसने भी योगी सरकार पर हमला बोला है. ऐसे में योगी सरकार ने अपने कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह को बचाव के लिए आगे किया है.
अब सिद्धार्थनाथ सिंह ने बजाय हाथरस गैंगरेप में हुई घोर लापरवाही पर बोलने के राहुल-प्रियंका पर हमला बोला. पुलिसिया लापरवाही पर बोलने की बजाय राहुल गांधी से पूछा कि वो राजस्थान क्यों नहीं जाते, यहां फोटो खिंचवाने के लिए क्यों आए. यही नहीं ये भी कहा कि राहुल गांधी तो खुद से ही गिर गए उनके साथ धक्कामुक्की नहीं की गई.