योगी के मंत्री ने 'लापरवाही' पर जवाब देने की बजाय राहुल से किया सवाल

Updated : Oct 01, 2020 18:06
|
Editorji News Desk

हाथरस गैंगरेप पीड़िता की मौत के बाद सियासी दलों के साथ ही आम लोगों में भी खासा गुस्सा है, खासकर पुलिस के रवैये पर जिसने जबरन रात के अंधेरे में पीड़िता का शव जला दिया, परिवार को शव तक नहीं दिया. कांग्रेस, सपा और बसपा के बाद अब जेडीयू जो मोदी सरकार की सहयोगी है उसने भी योगी सरकार पर हमला बोला है. ऐसे में योगी सरकार ने अपने कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह को बचाव के लिए आगे किया है. 

अब सिद्धार्थनाथ सिंह ने बजाय हाथरस गैंगरेप में हुई घोर लापरवाही पर बोलने के राहुल-प्रियंका पर हमला बोला. पुलिसिया लापरवाही पर बोलने की बजाय राहुल गांधी से पूछा कि वो राजस्थान क्यों नहीं जाते, यहां फोटो खिंचवाने के लिए क्यों आए. यही नहीं ये भी कहा कि राहुल गांधी तो खुद से ही गिर गए उनके साथ धक्कामुक्की नहीं की गई. 

 

सिद्धार्थनाथ सिंहकांग्रेसउत्तर प्रदेशहाथरस गैंगरेपबीजेपीयोगी सरकारराहुल गांधी

Recommended For You