नागरिकता कानून को लेकर यूपी में हुए विरोध प्रदर्शनों को लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सीएम पर हमला बोला है. अखिलेश ने कहा कि योगी आदित्यनाथ अपनी कुर्सी बचाने के लिए प्रदेश में एक समुदाय विशेष पर अन्याय करवा रहे हैं. उन्होंने कहा कि सीएम ने पुलिस को खुली छूट दे दी है...विरोध प्रदर्शनों के दौरान 18 लोगों की मौत पुलिस की बुलेट से हुई है, जिसके जिम्मेदार बीजेपी सरकार और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हैं. अखिलेश ये भी कहा कि भगवा रंग पर किसी का एकाधिकार नहीं है...भारत का रंग तो तिरंगा है.