योगी आदित्यनाथ की सरकार उन्नाव रेप केस की पीड़िता के साथ हुए सड़क हादसे की सीबीआई जांच को तैयार हो गई है...सरकार ने कहा है कि यदि पीड़िता के परिजन चाहते हैं तो हादसे की CBI से जांच कराई जाएगी...खुद यूपी के डीजीपी ओपी सिंह ने ये जानकारी दी...फिलहाल पीड़िता और उनका वकील लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर में लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर हैं.दूसरी तरफ विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के परिवारवाले उन्नाव के माखी गांव से फरार हो गए हैं. माखी गांव में विधायक के घर में उनकी बहन पप्पी सिंह और नौकर रहते थे जो हादसे के बाद से ही फरार हैं.