उत्तर प्रदेश की योगी सरकार नए साल से तीन तलाक पीड़िताओं को हर महीने पेंशन देने की तैयारी कर रही है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक योगी सरकार तीन तलाक पीड़िताओं को हर साल 6000 रुपए पेंशन देगी. यानी की हर महीने पांच सौ रुपए की सरकारी मदद दी जाएगी. सरकार ने इसके लिए प्रस्ताव भी तैयार कर लिया है. बताया जा रहा है कि इस प्रस्ताव को कैबिनेट की अगली बैठक में रखा जाएगा. लाभ पाने के लिए किसी तरह की कोई अधिकतम आयसीमा नहीं रखी गई है. वहीं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्रालय ने तीन तलाक से पीड़ित 5 हजार महिलाओं की पहचान की है. पहले चरण में इन महिलाओं को लाभ दिया जाएगा.