उत्तर प्रदेश स्थित अयोध्या एयरपोर्ट अब मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम हवाई अड्डा कहलाएगा. यूपी कैबिनेट ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. अब ये राज्य विधानसभा में पेश किया जाएगा. इसके बाद सहमति मिलने पर ही नागर विमानन मंत्रालय से स्वीकृति ली जाएगी. यहीं नहीं, योगी सरकार इस एयरपोर्ट को इंटरनेशनल हवाई अड्डे का रूप देने पर भी काम कर रही है.